मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
7वां मैच (N), बेंगलुरु, February 21, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
34* (27) & 3/22
amanjot-kaur
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बेंगलुरु
ellyse-perry
Updated 21-Feb-2025 • Published 21-Feb-2025

WPL 2025 - RCB vs MI - हरमनप्रीत और अमनजीत ने MI को दिलाई जीत

By राजन राज

हमें पता था कि इस मैदान पर मौजूद दर्शक मैच पर बड़ा प्रभाव डालेंगे, इसलिए हमें एकजुट रहना था : हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस: हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। हमें पता था कि इस मैदान पर मौजूद दर्शक मैच पर बड़ा प्रभाव डालेंगे। इसलिए हमें एकजुट रहना था। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम चेज़ करना चाहते थे क्योंकि इस मैदान दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है। इसलिए हमने उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। सभी को अपने रोल पता थे, किसे कब गेंदबाज़ी करनी है – सब कुछ ठीक चला और जिस तरह से हमने खेला, उससे खु़श हूं।
(अमनजोत से बातचीत) मैंने उसे बताया कि यह उनके मुख्य गेंदबाज़ (वेयरहम) का आख़िरी ओवर था और उसके बाद कम अनुभवी गेंदबाज़ आएंगे। वह (अमनजोत) एक अच्छी खिलाड़ी है लेकिन अनुभवहीन है, हमें उसे क्रेडिट देना चाहिए कि उसने जिस तरह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की। सुधार के लिए बहुत से क्षेत्र हैं। एक टीम के रूप में हम साथ बैठकर इसका आकलन करेंगे।
2
1
2

मुझे पता था कि कनिका को एक ओवर दिया जा सकता है और उन्हें मुझे टारगेट करना होगा : अमनजोत कौर

अमनजोत कौर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: (टीम को मैच जिताने पर) बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे पता था कि कनिका को एक ओवर दिया जा सकता है और ऑफ़ स्पिनर्स के ख़िलाफ़ मेरे पास ज़्यादा विकल्प हैं। मुझे लगा कि अगर मैं क्रीज़ पर टिकी रहूं, तो हम मैच जीत सकते हैं। जब कमलिनी आईं, तो मैंने सोचा कि पहले उन्हें सिंगल लेकर सेट करना होगा और अगर हमें जीतना है, तो 19वां ओवर टारगेट करना होगा।
(हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद क्या कहा?) उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इसे आसानी से कर सकती हूं। गेंदबाज़ी में मैंने कुछ अलग नहीं किया। बस स्टंप-टू-स्टंप गेंद डालने और अपनी वेरिएशन पर भरोसा रखने की कोशिश की। भगवान की योजना हमेशा हमारी योजना से बड़ी होती है।
2
1
2

हमारी टीम ने जिस तरह से वापसी की, उस पर मुझे गर्व है : मांधना

स्मृति मांधना, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कप्तान: (टर्निंग प्वाइंट) इस मैच कई टर्निंग प्वाइंट थे। किसी एक बिंदु के बारे में बोलना मुश्किल होगा। लेकिन जिस तरह हमारी टीम ने वापसी की, उस पर मुझे गर्व है। पेज़ (पेरी) ने हमें मैच में वापस लेकर आईं। गेंदबाज़ों ने अच्छा संघर्ष किया, हमारे पास दो दिन हैं यह सोचने के लिए कि क्या ग़लत हुआ। इस टूर्नामेंट में पहली बार हमने पहले बल्लेबाज़ी की। पिछली दो पारियां हमारी बल्लेबाज़ी इकाई के लिए शानदार थीं, इसलिए आज की रात को लेकर ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहूंगी। हमने सेट होकर ओवर को अच्छे से प्लान नहीं किया - यह मेरे और पूरी बल्लेबाज़ी इकाई के लिए बड़ा सबक है।
(पिच पर) मुझे लगा कि गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। वडोदरा में आउटफील्ड ज़्यादा तेज़ थी। पिच बढ़िया खेली और इसमें स्पिनरों के लिए कुछ मदद थी। हमारी बल्लेबाज़ी की तरह, उन्होंने भी पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। हेली के आउट होने के बाद भी हमें मौक़ा था। बीच के 7-8 ओवर शानदार थे और यह एक सकारात्मक पक्ष था। T20 क्रिकेट में 2-3 विकेट मिलने पर आप हमेशा मुक़ाबले में रहते हैं, और भले ही मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की हो, हमने कभी नहीं सोचा कि हम मैच से बाहर हो गए हैं।

हरमनप्रीत के अर्धशतक के बाद अमनजोत और कमालिनी ने MI को दिलाई जीत

16 वर्षीय कमालिनी ने चौका लगा कर MI को जीत दिला दी है। अंतिम 12 गेंदों में 22 से समीकरण छह गेंदों में छह रन पर आ गए थे। पहले अमनजोत ने और फिर कमालिनी ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर के MI ने RCB को उनके घर पर हराया है। इस चेज़ की शुरुआत ने मुंबई ने काफ़ी अच्छे तरीक़े से की थी। उन्होंने पावरप्ले में ही 66 रन बना लिए थे। इसके बाद RCB ने वेयरहम की गेंदबाज़ी की बदौलत अच्छी वापसी की लेकिन हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर की शानदार बल्लेबाज़ी ने MI को इस WPL सीज़न की दूसरी जीत दिला दी। अमनजोत ने गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए, तीन विकेट लिए थे।

अमनजोत के दो सिक्सर

अमनजोत ने 19 वें ओवर दो सिक्सर लगा कर मैच को MI की तरफ़ मोड़ दिया है। अंतिम छह गेंदों में छह रन चाहिए। अंतिम 12 गेंदों में 22 रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में कनिका ने 16 रन दिए।
1
1
1
1

दो गेंदों में दो विकेट, वेयरहम ने किया कमाल

हरमनप्रीत कौर का विकेट गिर चुका है। यहां से मैच रोमांचक बन सकता है। उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके बाद वेयरहम का शिकार बन गईं। इसके ठीक बाद वेयरहम ने सजना का विकेट निकाल दिया।

हरमनप्रीत और अमनजोत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

हरमनप्रीत औऱ अमनजोत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए MI को लक्ष्य के क़रीब तक पहुंचाने का प्रयास किया है। हरमनप्रीत आज अलग ही लय में हैं। फ़िलहाल वह 33 गेंदों में 41 रन बना कर नाबाद हैं। अगर दोनों बल्लेबाज़ ऐसे ही बल्लेबाज़ी करते रहे तो MI को आसान जीत मिल सकती है।

वेयरहम को भी मिली सफलता

वेयरहम ने अमेलिया कर का विकेट लेकर RCB को वापसी का बेहतरीन मौक़ा दे दिया है। अब इस रनचेज़ की बड़ी जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर पर है। इस सीज़न अब तक उनका बल्ला कुछ ख़ास नहीं चला है। लेकिन आज उनके पास अच्छा मौक़ा है। 10 ओवर के बाद RCB की टीम 74 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी और मुंबई की टीम ने इतने ही विकेट गंवा कर 82 रन बनाए हैं।

सिवर-ब्रंट की बेहतरीन पारी, पावरप्ले में MI ने दिखाया पावर

66 मुंबई की टीम ने पावरप्ले में 66 रन बनाए हैं। हालांकि इसके साथ उन्होंने दो विकेट भी गंवाए हैं। सिवर-ब्रंट फ़िलहाल 19 गेंदों में 42 रन बना कर खेल रही हैं। पावरप्ले में उन्होंने 18 गेंदों में 41 रन बनाए। अब हरमनप्रीत कौर और उन पर जिम्मेदारी है कि वह आराम से पारी को आगे बढ़ाते हुए, जीत के क़रीब पहुंचे।

शुरुआती ओवरों में ही MI को लगा झटका

किम गार्थ ने एकबार फिर से वही किया है, जो वह इस सीज़न बखूबी करती आई हैं। रेणुका और उन्होंने शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। दोनों का संयुक्त इकॉनमी रेट सात के क़रीब है और उन्होंने सात विकेट झटके हैं।
आज के मैच में भी जब यास्तिका तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रही थीं, तो गार्थ ने उन्हें पगबाधा आउट करा दिया।

ऐलिस पेरी की शानदार पारी ने RCB को 167 तक पहुंचाया

57 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद RCB की टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद ऋचा और पेरी के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जब ऋचा आउट हुईं तो पेरी ने रन बनाने की ज़्यादातर जिम्मेदारी ले ली और RCB 167 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 43 गेंदों में 81 रन बनाएं। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ यह अब तक की सबसे बड़ी निजी पारी थी।

पेरी की शानदार पारी

पेरी का शानदार फ़ॉर्म जारी है। वह अकेले ही मुंबई के गेंदबाज़ों पर भारी पड़ रही हैं। उन्होंने अपना पचासा पूरा कर लिया है। WPL में यह उनका छठा 50+ स्कोर है। अब वह केवल हीली (7) से पीछे हैं।

बैकफ़ुट पर जा रही है RCB की टीम

WPL में 2024 से अब तक 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे तेज़ रन-रेट RCB का रहा है, जिन्होंने इस फेज़ में 8.2 की दर से रन बनाए हैं। वहीं, 16 से 20 ओवरों में RCB का आक्रमण और भी ज़बरदस्त रहा, जहां उन्होंने 10.1 के बेहतरीन रन-रेट से स्कोर बनाया। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पा रहा है। 119 के स्कोर पर उन्होंने वेयरहम के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। अब अच्छी फ़िनिश की पूरी जिम्मेदारी पेरी पर है।

ऋचा पवेलियन लौटीं

ठीक पचास रनों की साझेदारी के बाद ऋचा और पेरी की साझेदारी टूट गई। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने काफ़ी तेज़ी से रन बनाए हैं। RCB के पास अभी भी 160 से ज़्यादा का स्कोर बनाने का मौक़ा है।
1

ऋचा और मांधना के बीच बेहतरीन साझेदारी

RCB की टीम 100 का आकंड़ा पार कर चुकी है। 57 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा था। उसके बाद से पेरी और ऋचा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई है। वह लगातार तेज़ी से रन बनाने के प्रयास में हैं। इस अर्धशतकीय साझेदारी की वजह के RCB की टीम ने अच्छी वापसी की है।

MI का स्पिन अटैक

मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक WPL में लगातार प्रभावी प्रदर्शन कर रहा है। WPL 2024 में MI के स्पिनर्स ने 9 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे, उनकी इकोनॉमी 8.1 रही और हर विकेट के लिए उन्होंने औसतन 20.2 गेंदें डालीं। अब WPL 2025 में यह अटैक और भी घातक नज़र आ रहा है। वे पिछले 2 मैचों में ही 10 विकेट झटक चुके हैं, इकानॉमी भी सुधारकर 7.4 कर ली है, और हर विकेट लेने के लिए औसतन 13.2 गेंदें ही खर्च कर रहे हैं।

RCB का चौथा विकेट गिरा

RCB की टीम लगातार विकेट गंवा रही है। संस्कृति ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया और उनके अलावा मैथ्यूज़ को भी सफलता मिली है। अब पूरी जिम्मेदारी ऋचा और अनुभवी पेरी पर है। इस विकेट पर जीत हासिल करने के लिए कम से कम 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाना होगा।

मांधना के बाद दो और विकेट गिरे

मांधना के विकेट बाद भी RCB के बल्लेबाज़ लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे। और वे इसमें क़ामयाब नहीं हुए। पहले वायट शॉर्ट गेंद पर हवाई कट मारने के प्रयास में प्वाइंट के फ़ील्डर को कैच दे बैठीं, उसके बाद राघवी बिष्ट भी लांग ऑन के फ़ील्डर को कैच दे बैठीं। पावरप्ले में RCB की टीम 54 रन बनाने में तो सफल रहीं लेकिन उन्होंने तीन विकेट भी गंवाए हैं।
1
1

मांधना पवेलियन वापस

मांधना पवेलियन वापस जा चुकी हैं। शबनिम इस्माइल की पहली तीन गेंदों पर दो चोके लगाने के बाद वह एक और बार हवाई शॉट लगाना चाह रही थीँ और उस क्रम में टॉप एज़ लग कर गेंद कीपर के पास चली गई।
1
1
1

मांधना आतिशी शुरुआत के प्रयास में

मांधना शुरुआत से ही बड़े शॉट्स लगाने के प्रयास में हैं। फ़िलहाल वह 10 गेंदों में 22 रन बना कर खेल रही हैं। वह चाहेंगी कि पावरप्ले को बड़ा बनाया जाए। बेंगलुरु की जनता भी RCB की टीम का भरपूर साथ दे रही है।

शमी का मज़ेदार इंटरव्यू

1

RCB और MI का प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु XI: स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वायट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, वी जे जोशिता, रेनुका सिंह।
मुंबई इंडियंस XI: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, एस सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृती गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया।
1

हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया

सिक्का हरमनप्रीत के पक्ष में गिरा है। उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। MI की टीम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। मांधना ने कहा है कि पहले बल्लेबाज़ी करने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है। साथ ही उनकी टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1

MI के सलामी बल्लेबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई इंडियंस (MI) को पिछले सीजन से ही अपने सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज़ इस सीजन के पहले दो मैचों में भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं। MI की ओपनिंग समस्याएं इतनी गंभीर रही हैं कि 2024 से अब तक उनके सलामी बल्लेबाज़ों का औसत WPL में सबसे कम है।
WPL 2024 से अब तक ओपनिंग विकेट के लिए सबसे कम औसत:
MI – 24.7, UPW – 27.8, GG – 28.6
WPL 2024 से अब तक सलामी बल्लेबाजों का सबसे कम औसत: UPW – 17.4 MI – 20.4 RCB – 24.6
WPL 2024 से अब तक MI के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन:
यास्तिका भाटिया – 10 पारियां, 223 रन, औसत 22.3, स्ट्राइक रेट 119, अर्धशतक – 1
हेली मैथ्यूज़ – 11 पारियां, 197 रन, औसत 17.9, स्ट्राइक रेट 109, अर्धशतक – 1
सजना सजीवन – 1 पारी, 30 रन, औसत 30.0, स्ट्राइक रेट 143

स्मृति मांधना बनाम हरमनप्रीत कौर - चिन्नास्वामी में RCB और MI की टीम आमने-सामने

WPL 2025 अब वड़ोदरा से बेंगलुरु तक पहुंच चुकी है। आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में मांधना और हरमनप्रीत कौर की टीम आमने-सामने होगी। RCB की टीम विजय रथ पर सवार है। पिछले सीज़न से अब तक वे अपने पांच लगातार मैच जीत चुकी हैं। वहीं मुंबई की टीम इस सीज़न अपनी जीत की लय को तलाशने का प्रयास कर रही है।
Language
Hindi
जीत की संभावना
MI-W  100%
RCB-WMI-W
100%50%100%RCB-W पारीMI-W पारी

ओवर 20 • MI-W 170/6

मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624