UPW vs MI : हरमनप्रीत की टीम के ख़िलाफ़ दीप्ति एंड कंपनी का लगभग करो या मरो का मुक़ाबला
एक और हार से UPW की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ जाएगी
दया सागर
05-Mar-2025
Harmanpreet Kaur और Deepti Sharma की होगी भिड़ंत • BCCI
मैच की जानकारी
UP वॉरियर्ज़ (UPW) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 7.30 बजे
बड़ी तस्वीर : UPW के लिए महत्वपूर्ण मुक़ाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद UPW को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब छह मैचों में उनके नाम सिर्फ़ चार अंक हैं और उनका नेट रन रेट (NRR) भी सभी टीमों में सबसे ख़राब है। ऐसे में यह मैच उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। एक और हार से वह लगभग इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगी।
पांच मैचों में छह अंक और पॉज़िटिव NRR के साथ MI फ़िलहाल अच्छी स्थिति में है। हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज़ की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ़ 73 रन जोड़े हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है। मैथ्यूज़ ने ज़रूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 38 रन जोड़े हैं।
पिछले महीने बेंगलुरू में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तो नैट सीवर-ब्रंट ने नाबाद 75 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए थे। उन्होंने इस सीज़न तीन अर्धशतक लगाए हैं, जबकि UPW के सभी बल्लेबाज़ मिलकर ही दो अर्धशतक लगा पाए हैं। UPW को उनको रोकने का उपाय ढूंढ़ना होगा।
हालिया फ़ॉर्म
UPW हार, हार, जीत (last three matches, most recent first)
MI हार, जीत, जीत
MI हार, जीत, जीत
टीम न्यूज़
पिछला दो मैच हारने के बाद भी UPW के अंतिम एकादश में बहुत कम बदलाव की संभावना है। हालांकि वे गौहर सुल्ताना की जगह अनुभवी राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में ला सकती हैं।
UPW (संभावित) : 1 ग्रेस हैरिस, 2 किरण नवगिरे, 3 जॉर्जिया वॉल, 4 वृंदा दिनेश, 5 दीप्ति शर्मा (कप्तान), 6 श्वेता सहरावत, 7 उमा छेत्री (विकेटकीपर), 8 शिनेल हेनरी, 9 सोफ़ी एकलस्टन, 10 गौहर सुल्ताना/राजेश्वरी गायकवाड़, 11 क्रांति गौड़
UPW के बल्लेबाज़ी लाइन अप में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को देखते हुए MI की टीम में बाएं हाथ के स्पिनर साइका इशाक़ की जगह ऑफ़ स्पिनर संस्कृति गुप्ता को मौक़ा मिल सकता है।
MI (संभावित): 1 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 2 हेली मैथ्यूज़, 3 नैट सीवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 एमेलिया केर, 6 एस सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 जी कमलिनी, 9 साइका इशाक/संस्कृति गुप्ता, 10 जी कलिता, 11 शबनिम इस्माइल
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95