मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
परिणाम
12वां मैच (N), बेंगलुरु, February 27, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
58 (31) & 1/22
ashleigh-gardner
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ashleigh-gardner
प्रीव्यू

RCB के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में क्या वापसी कर पाएगा GG?

फ़िलहाल GG अंक तालिका में सबसे नीचे है, वहीं RCB को भी आख़िरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था

Ash Gardner and Deandra Dottin added 67 off 31 in partnership, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2025, Vadodara, February 14, 2025

गुजरात जायंट्स ऐश्ली गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन पर कुछ अधिक निर्भर है  •  BCCI

किन टीमों के बीच है मुक़ाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बनाम गुजरात जायंट्स (GG)
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू, 7.30pm

क्या GG का फ़ॉर्म वापस आ पाएगा?

दोनों टीमें इस मैच में हार से वापस आएंगी। हालांकि WPL 2025 में RCB की हालत ठीक, जबकि GG की बहुत ख़राब है।
लगातार दो जीत के बाद RCB को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में और यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के ख़िलाफ़ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इन दो हार के बाद RCB निश्चित रूप से जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
GG के ख़िलाफ़ RCB का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं, जिसमें इस सीज़न के पहले मैच की जीत भी शामिल है। बेंगलुरू में वह इस टीम के ख़िलाफ़ कोई भी मैच नहीं हारे हैं। फ़िलहाल RCB के पास ही पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों है।
वहीं GG के लिए ढेर सारी समस्याएं हैं। WPL 2023 और 2024 में वह अंक तालिका में नीचे थीं और इस बार भी उनका यही हाल है। वे ऐश्ली गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन पर बहुत निर्भर हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी पिछले दो मैचों से असफल हो रही हैं।
उनका रन रेट (5.79) इस साल सबसे ख़राब रहा है, जबकि वह इस साल सबसे कम और सबसे बाउंड्री (16 चौके और चार छक्के) लगाने वाली टीम हैं। पावरप्ले में उन्होंने इस साल सबसे अधिक 11 विकेट गंवाए हैं। बेथ मूनी फ़ॉर्म में नहीं हैं, जबकि हरलीन देओल नेचुरल स्ट्राइकर नहीं हैं।

हालिया परिणाम

RCB: हार, हार, जीत, जीत (सबसे आख़िरी मैच सबसे पहले)
Gujarat Giants: हार, जीत, हार, हार

टीम न्यूज़

बहुत कम ही संभावना है कि RCB अपने एकादश में कोई बदलाव करे।
RCB (संभावित XI) : स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वायट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहेम,एकता बिष्ट, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह
वहीं GG ने पिछले मैच में अपनी एकादश में तीन बदलाव किए थे, लेकिन फ़ीबी लिचफ़ील्ड ओपनिंग के लिए नहीं आई थीं। ऐसा हो सकता है कि हरलीन देओल तीन पर जबकि लिचफ़ील्ड ओपन करें। सिमरन शेख़ लगातार असफल हो रही हैं, तो उनकी जगह बल्लेबाज़ी को मज़बूत करने दयालन हेमलता टीम में आ सकती हैं।
GG (likely): गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह

दिलचस्प आंकड़े

  • GG ने WPL में अब तक सिर्फ़ पांच मैच जीते हैं, जिसमें दो RCB के ख़िलाफ़ आए हैं।
  • पावरप्ले में RCB की इकॉनमी सबसे ख़राब (9.04) जबकि GG का सबसे अच्छा (7.29) है।
  • Language
    Hindi
    जीत की संभावना
    GG-W  100%
    RCB-WGG-W
    100%50%100%RCB-W पारीGG-W पारी

    ओवर 17 • GG-W 126/4

    गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
    स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
    AskESPNcricinfo Logo
    Instant answers to T20 questions
    गुजरात जायंट्स महिला पारी
    <1 / 3>

    वीमेंस प्रीमियर लीग

    टीमMWLअंकNRR
    DC-W853100.396
    MI-W 853100.192
    GG-W 84480.228
    RCB-W8356-0.196
    UPW-W 8356-0.624