मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
12वां मैच (N), बेंगलुरु, February 27, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
58 (31) & 1/22
ashleigh-gardner
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ashleigh-gardner
लाइव
Updated 27-Feb-2025 • Published 27-Feb-2025

RCB vs GG live blog : गार्डनर और लिचफ़ील्‍ड ने दिलाई GG को जीत

By निखिल शर्मा

क्‍या कहा दोनों टीमों की कप्‍तानों ने

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
ऐश्‍ली गार्डनर, प्‍लेयर ऑफ द मैच और जीजी की कप्‍तान : मुझे जगह जगह जाकर खेलना अच्‍छा लगता है। यहां पर भी कम स्‍कोर था। हम जीतने में कामयाब रहे। हमें खुशी है कि हम आरसीबी के फैंस को शांत रख पाए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का डब्‍लयूपीएल में ट्रेंड रहा है लेकिन जब इस तरह का विकेट हो तो आपको सबसे पहले समझना होता है। लखनऊ में जाने पर मैं यहीं चाहूंगी कि हमने पहला विकेट जल्‍दी गंवा दिया। बस पहला विकेट जल्‍दी नहीं गंवाए और बाकी के बल्‍लेबाज अपना रोल निभाएं।
लिचफ़ील्ड, गुजरात जायंट्स की बल्‍लेबाज़ : हम आज सकारात्मक समूह के रूप में आए थे और पिछले दो मैचों के बाद हम धमाकेदार वापसी करना चाहते थे। हमें मदद मिली कि ऐशी ने टॉस जीता और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पावरप्ले में हमारे साथ कुछ ऐसा ही हुआ और हमने आज शुरुआत में गेंदबाजी करते हुए उन पर दबाव बना दिया। ऐशी ने उस ओवर में बडे़ रन रेट से रन बनाए और हम वहां तक पहुंच सके जहां पहुंचाना चाहते थे। ऐश्‍ली के बारे में बात करें तो उसने जो कैच छोड़ा था वहां नीचे बड़ी रोशनी में थी लेकिन भगवान का शुक्र है कि भारती ने स्टंप पर गेंद फेंकी। इसमें बने रहने के लिए हमें जीत की जरूरत थी, आरसीबी के खिलाफ पहले गेम को देखें तो हम एक या दो कैच कम पकड़ पाए थे। उम्मीद है कि हम आज से गति पकड़ लेंगे।
स्‍मृति मांधना, आरसीबी की कप्‍तान : मुझे नहीं लगा कि हमने पावरप्‍ले में अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मैं भी आउट हुई और ऐसे हमारे हाथ से मैच निकलता गया। बेंगलुरु में जब हम आए तो हमने मैंने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की, लेकिन इस मैच में मुझे करनी चाहिए थी। हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में वापसी करेंगे। हमें हर डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत है। एक टीम के तौर पर हमें आगे बढ़कर आने की जरूरत है। कनिका आहूजा और राघवी बिष्‍ट दोनों ने घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा किया है। कनिका ने पिछला सीजन मिस किया लेकिन राघवी भी अनुभवी है। उनकी साझेदारी टूटने से दुखी हूं।

अब तीन टीम बॉटम पर

गुजरात ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया है। मांधना के लिए यह मैच बेहद निराशाजनक रहा है। अब तीन टीम चार अंक के साथ एक ही स्‍थान हैं। यानि दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस छह-छह अंक के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन देखने वाली बात है कि यहां पर मुंबई अभी अपने केवल चार ही मैच खेली है, जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने पांच मैच खेल चुकी है।

अरे राणा की गेंद पर छूटा लिचफ़ील्‍ड का कैच

अब कैसे आप ऐसे मैच जीत सकते हैं। ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ थी, लूप कराकर गेंद को ड्राइव के लिए गई थी, बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा था और पीछे ऋषा ने कैच छोड़ दिया। और कर भी क्‍या सकती है स्‍नेह राणा।

हरलीन छोड़कर गई गार्डनर का साथ

जिस समय हरलीन देओल को कप्‍तान ऐश्‍ली गार्डनर का साथ देना था वह उनका साथ छोड़कर चली गई। वेयरहम के पहले ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ थी लेग स्‍टंप पर, आगे निकलकर मिडऑन को पार करना चाहती थी लेकिन गेंद खड़ी हो गई और मिडऑन ने आसानी से कैच थमा दिया। लेग स्पिन के खिलाफ मारना चाहती थी।
1

प्रेमा पहले ही ओवर में महंगी साबित

4
4
4
6
1

अपने आखिरी ओवर में मिला रेणुका को मूनी का बड़ा विकेट

मांधना ने रेणुका को उनका आखिरी ओवर कराने का निर्णय लिया था। वह इसमें कामयाब रही क्‍योंकि ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप की फुल गेंद पर स्‍लॉग करने के प्रयास में मूनी डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठी। अब पूरी तरह से गुजरात जायंट्स की टीम दबाव में आ चुकी है, देखना होगा कि आगे मैच कैसे चलता है।

आरसीबी ने कसा सिकंजा

4
1w
1w
4
1
4
1
2
1
1
4
1
W
पहले पांच ओवरों में गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोककर रखा है। पहले पांच ओवरों के कुछ ही चौके लग पाए थे और यही दबाव का नतीज़ा रहा कि पावरप्‍ले के अंतिम ओवर की शुरुआत से पहले हेमलता आगे निकलकर ड्राइव करना चाहती थी लेकिन यह गेंद रेणुका ने छोटी डाल दी और वह पूरी तरह से चूक गई। पीछे ऋचा एक बेहतरीन स्‍टंपिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।
1

गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से मैच में आगे गुजरात जायंट्स

विश्‍व क्रिकेट की सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक डिएंड्रा डॉटिन समझ चुकी थी कि इस पिच पर गति देना लाभदायक नहीं है। ऐसे में उन्‍होंने अपने चार ओवरों में अधिकतर गेंद धीमी गति से की। किम गार्थ भी रिवर्स स्‍कूप करने गई थी, लेकिन यह लेग कटर थी। सीधा कीपर के हाथों में पहुंच गई। यानि 20 ओवर में आरसीबी केवल सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी है। यहां से एडवांटेज अब गुजरात जायंट्स के पास है। कनिका आहूजा की पारी को छोड़ दिया जाए तो चिन्‍नास्‍वामी में दर्शक अधिकतर समय शांत ही बैठे रहे। अब देखना होगा कि गुजरात इस स्‍कोर का कैसे जवाब देती है।
1

कंवर ने उखाड़ा ऋषा का ऑफ स्‍टंप

जिस समय पर आरसीबी को एक अच्‍छी साझेदारी की जरूरत थी उस समय ही काश्‍वी गौतम ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर ऋषा को पवेलियन की राह दिखा दी है। पीछे हटकर स्‍लाइस का प्रयास था, लेकिन यह एक सटीक यॉर्कर थी जो बल्‍ले को छकाती हुई सीधा ऑफ स्‍टंप को ले उड़ी। चलिए 100 रन तो वैसे पूरे हो गए हैं आरसीबी के।
1

कनिका का भी सफ़र समाप्‍त

शुरुआत में ही बड़े विकेट गंवाने के बाद कनिका आहूजा और राघवी बिष्‍ट पर साझेदारी का दबाव था, जिसको उन्‍होंने अच्‍छे से निभाया भी। लेकिन राघवी के पवेलियन लौटने के बाद कनिका भी तनुजा कंवर की ऑफ स्‍टंप की गुड लेंथ गेंद पर आगे निकलकर लांग ऑफ पर मारने के प्रयास में हवा में खेल बैठी और कंवर ने अपनी ही गेंद पर एक मुश्किल कैच लपककर कनिका को पवेलियन भेज दिया।
1

यह तो नामुकिन है, शायद आज राघवी का दिन नहीं था

पेशेवर क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब एक ही गेंद पर मौका मिले और अगली गेंद होने से पहले ही बल्‍लेबाज पवेलियन पहुंच जाए। ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पंच करना चाहती थी, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर लॉली पॉप कैच का गार्डनर के लिए राघवी का। कैच छूटा और वह रन के लिए भागी लेकिन नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर पहुंचने से पहले ही उनकी गिल्‍ल‍ियां उड़ा दी गई। लेकिन गिल्लियां भी गार्डनर ने नहीं मिडऑफ पर खड़ी फ‍िल्‍डर ने उखाड़ी।

कौन हैं मेघना सिंह? बिजनौर की एक छोरी जो कर रही कमाल

मेघना सिंह की कहानी पर एक नजर, जो मैंने दो साल पहले बिजनौर जाकर कवर की थी।

इस मैच का पहला बड़ा ओवर

1
4
2
1
4
6
1
1

दूसरा सबसे कम स्‍कोर का पावरप्‍ले

26 26 रन देकर तीन विकेट, यह आरसीबी का दूसरा सबसे कम स्‍कोर का पावरप्‍ले है। इससे आगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख‍िलाफ उनका 29 रनों का स्‍कोर है।

पहले पांच ओवरों में आरसीबी फेल, मांधना भी आउट

पहले पांच ओवरों में आरसीबी की बल्‍लेबाजी बिल्‍कुल विफल रही है। पहले पांच ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद उन्‍होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही कप्‍तान मांधना का भी विकेट गंवा दिया है। ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ पर स्‍लॉग स्‍वीप करने के प्रयास में मांधना सीधा डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठी हैं। चिन्‍नास्‍वामी के सारे दर्शक बेहद ही मायूस दिखते हुए।undefined
1

काश्‍वी का पहला ओवर

1

पेरी के स्‍कोर के आगे भी जुड़ा शून्‍य

यह क्‍या हो रहा है चिन्‍नास्‍वामी के इस रनों से भरपूर मैदान पर दो ओवर भी नहीं हुए हैं और आरसीबी ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। मिडिल स्‍टंप पर शॉर्ट लेंथ गेंद पर पेरी पुल करने गई थी लेकिन स्‍क्‍वायर लेग तैनात था यहां पर जहां सीधा कैच उन्‍होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर थमा दिया है।

पहले ही ओवर में विकेट

1
4
1w
W
1w
4lb
गुजरात जायंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन को पहला ओवर देने की ज‍िम्‍मेदारी थी लेकिन एक हवा में अंदर आती ओवर की चौथी गेंद लेग स्‍टंप पर वायट के जूते पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा दी। यहां पर रिव्‍यू लिया गया लेकिन अंपायर कॉल में वायट रिव्‍यू तो बचा गई लेकिन अपना विकेट नहीं। हालांकि वाइड के बाद अगली ही गेंद पर पेरी ने लेग बाय से चौका जरूर निकाल लिया।
1
1
1

गुजरात जायंट्स करेगी पहले गेंदबाज़ी

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
ऐश्ली गार्डनर : हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पूरे मुकाबले में पीछा करना आसान लगता है। उम्मीद है कि हम शुरुआती विकेट लेने में सफल रहेंगे। हमने पावरप्ले के बारे में बात की। गेंदबाजों ने उचित काम किया है। इसे आसान बनाएं, यह खिलाड़‍ियों से बात करने के बारे में है। एक परिवर्तन, हेमा अंदर हैं।
स्मृति मांधना : हम पीछा करना भी पसंद करते। पिछले दो मैचों में हम बचाव करते हुए वास्तव में बहुत करीब रहे हैं। नजदीकी गेम हारना बहुत कठिन है। एक कप्तान के तौर पर आप नजदीकी मुकाबले की बजाए एकतरफा मुकाबले हारना चाहेंगे। प्रशंसक हमेशा हमारी ताकत रहे हैं। प्रेमा की प्‍लेयिंग इलेवन में वापसी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : स्मृति मांधना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (w), हरलीन देओल, फ़ीबी लिचफ़ील्‍ड, दयालन हेमलता, ऐश्‍ली गार्डनर, काश्‍वी गौतम, डिए्रंड्रा डॉटिन, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली
2
1
1

पिच पर एक नज़र

सामने यहां पर शॉट लगाना आसान होगा। पिछले मुकाबलों से यहां पर घास कम है। बल्‍ले पर गेंद अच्‍छे से आएगी। स्पिन भी यहां पर मिल सकती है। यहां टॉस बड़ी समस्‍या नहीं है, अगर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बड़ा स्‍कोर भी खड़ा कर दो तो दूसरी टीम के लिए मुश्किल होगा।
1
1
1

कौन जीतेगा आज का मैच

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और आप सभी का स्‍वागत है एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। अभी तक मैं आपसे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में मिल रहा था, लेकिन आज आप सभी से डब्‍ल्‍यूपीएल में मुलाकात होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने होगी गुजरात जायंट्स तालिका में सबसे नीचे के स्‍थान से उठना चाहेगी तो दूसरी ओर बेंगलुरु भी तीसरे स्‍थान से ऊपर उठने का प्रयास करेगी, लेकिन दोनों में से एक ही चीज हो पाएगी। तो जुड़े रहिएगा हमारे साथ आज की इस लाइव ब्‍लॉग कवरेज पर।
Language
Hindi
जीत की संभावना
GG-W  100%
RCB-WGG-W
100%50%100%RCB-W पारीGG-W पारी

ओवर 17 • GG-W 126/4

गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
गुजरात जायंट्स महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624