सुपर ओवर में वॉरियर्ज़ की जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लक्ष्य - 9 रन, गेंद एकलस्टन के हाथ में, एकलस्टन ने ही मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया था, स्ट्राइक घोष के पास है
0.1 राउंड द विकेट लेंथ गेंंद मिडिल स्टंप पर और उसे सिर्फ़ कवर पर ही खेल पाईं
0.2,1 रन नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर गेंद लगी लेकिन एकलस्टन के हाथ में लगकर गेंद नहीं गई थी,फुलर गेंद को सीधा प्रहार किया था घोष ने और छोर बदल लिया
0.3, रिव्यू पर मांधना बचीं लेग बिफ़ोर की अपील पर मांधना को आउट करार दिया गया है और उन्होंने रिव्यू ले लिया है, फुलर गेंद को प्रहार का प्रयास था लेकिन मांधना गेंद को मिस कर गईं और मिडिल और लेग स्टंप की लाइन वाली गेंद सीधा पैड पर जा लगी, गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कीव थी इसलिए मांधना और बेंगलुरु की उम्मीद बच गई
0.4, 1 रन सीधा मारा है लेकिन लॉन्ग ऑन के पास गई गेंद एक टप्पे में,शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद पर प्रहार किया था लेकिन एलिवेशन नहीं दिला पाईं मांधना, अब दो गेंदों पर सात की दरकार
0.5, 1 रन अब जीत के लिए मांधना को अंतिम गेंद पर छक्का जड़ना होगा, स्टेप आउट किया घोष ने और फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर ही खेल पाईं एक टप्पे में
0.6 यूपी वॉरियर्ज़ को जीत मिली है, मांधना सिर्फ़ डीप स्क्वायर लेग पर ही केल पाईं गेंद को, मांधना के चेहरे पर निराशा साफ़ झलक रही है
बेंगलुरु की ओर से बल्लेबाज़ी के लिए स्मृति मांधना और ऋचा घोष आई हैं...
यूपी वॉरियर्ज़
0.1 ,2 रन - सीधा हवा में खेला हेनरी ने लेकिन थर्ड में मांधना ने दौड़ लगाते हुए अपनी बायीं ओर गोता लगाते हुए गेंद को बचा लिया, हेनरी का बल्ला मुड़ गया था
0.2, 2 रन - फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, फिर से प्रहार लेकिन बल्ला मुड़ा और गेंद हवा में डीप कवर पर गई लेकिन फील्डर से काफ़ी पहले गिरी
0.3 वाइड - वाइड होगा यह, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास, हालांकि मांधना ने वाइड के लिए रिव्यू ले लिया है, टीवी अंपायर ने देखा कि हेनरी अपने स्टांस पर ही थीं और गेंद बल्लेबाज़ से काफ़ी दूर थी, इसलिए वाइड ही हेगी यह गेंद
0.3 ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और प्रहार का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लगा और कीपर ने कैच लपक लिया, पारी के दौरान भी गार्थ ने ही हेनरी का विकेट लिया था
0.4 ऑफ स्टंप के बाहर एंगल के साथ फुलर गेंद पर बल्ला नहीं लगा पाईं, गेंद बल्ले और पैड के बीच में से निकल गई
0.5, 1 धीमी गति की फुलर गेंद पर करारा प्रहार नहीं कर पाईं और गेंद अलॉन्ग द ग्राउंड गई लॉन्ग ऑफ की दिशा में
0.5, वाइड ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद और जाने दिया कीपर के पास
0.6, 1 रन पांचवें स्ंटप की लाइन में फुलर गेंद को शरीर से दूर अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑफ पर खेला और अब बेंगलुरु को जीत के लिए नौ रन बनाने होंगे
WPL का पहला सुपर ओवर होगा। यहां गेंद दर गेंद का हाल आपको मिलेगा। पहले बल्लेबाज़ी के लिए यूपी वॉरियर्ज़ आएगी। गार्थ करेंगी ओवर। बल्लेबाज़ी के लिए शिनेल हेनरी और ग्रेस हैरिस आई हैं।
2
मांधना : यह हार निराशाजनक है
एक बेहद रोचक मुक़ाबला हुआ और अब समय आ गया है विदा लेने का। शुभ रात्रि।
एकलस्टन - मैं गेंदबाज़ी के दौरान कभी नर्वस नहीं होती लेकिन अपने पांच वर्षों के करियर में मैं पहली बार नर्वस हुई थी। यह एक टीम एफ़र्ट था। सुपर ओवर में दीप्ति हर गेंद पर आकर मुझे सलाह दे रही थीं।
सोफ़ी एकलस्टन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
स्मृति मांधना - यह हार निराशाजनक है, हमने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में बहुत अच्छा किया लेकिन फिर भी हमें हार नसीब हुई। हमारे पास दो दिन और हैं और हम कमियों में सुधार करेंगे। पेरी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने आज इतनी अच्छी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उन्हें हारी हुई टीम का सदस्य होता देखना दुखद है।
दीप्ति शर्मा - बिल्कुल, यह वाकई लाजवाब मैच था। WPL में पहली बार सुपर ओवर हो रहा था, सोफ़ी ने बढ़िया प्रदर्शन किया। मुझे उनपर विश्वास था क्योंकि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 20वां ओवर डाला था और आज उन्होंने दर्शाया कि वह क्यों दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं। हम होटल जाकर जीत को सेलिब्रेट करेंगे।
1
मैच टाई, सुपर ओवर होगा
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घोष ने एकलस्टन को दौड़ लगाकर एकलस्टन को रन आउट कर दिया है
1
एकलस्टन ने मैच को वॉरियर्ज़ के पक्ष में झुकाया
एकलस्टन ने अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर मुक़ाबले को वॉरियर्ज़ के पक्ष में झुका दिया है। एक गेंद पर एक रन चाहिए वॉरियर्ज़ को और स्ट्राइक पर क्रांति गौड़ हैं।
•
6
6
4
1
W
1
रोचक मोड़ पर मुक़ाबला, साइमा ठाकोर आउट
रोचक मोड़ पर पहुंच चुके मुक़ाबले में साइमा ठाकोर के विकेट ने बेंगलुरु को राहत की सांस दी है। साइमा ठाकोर दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गईं। दूसरा रन किसी भी लिहाज़ से प्रतीत नहीं हो रहा था और ठाकोर काफ़ी दूर भी रह गईं। पिछले दो ओवर में एकलस्टन और ठाकोर ने वॉरियर्ज़ को मैच में बरक़रार रखा था और अब अंतिम ओवर में वॉरियर्ज़ को जीत के लिए 18 रनों की दरकार है।
1
राणा ने छेत्री और पेरी ने किया सहरावत को आउट
स्नेह राणा ने उमा छेत्री का शिकार कर लिया है और यह इस पारी में राणा का तीसरा विकेट है। यूपी वॉरियर्ज़ के लिए यहां से मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि एलिस पेरी ने श्वेता सहरावत को भी पवेलियन भेज दिया है।
1
यूपी वॉरियर्ज़ के 100 रन पूरे
यूपी वॉरियर्ज़ के लगातार विकेट गिर रहे हैं लेकिन रनों की गति बरक़रार है। ग्रेस हैरिस के आउट होने के बाद अब ज़िम्मेदारी श्वेता सहरावत और उमा छेत्री के ऊपर है।
1
राणा ने कप्तान दीप्ति को किया आउट
दीप्ति शर्मा पवेलियन लौट गई हैं। हालांकि ऑनफ़ील्ड अंपायर ने कॉट बिहाइंड की अपील पर उन्हें नॉट आउट क़रार दिया था लेकिन स्नेह राणा काफ़ी उत्साहित थीं और कीपर ऋचा घोष के साथ मिलकर उन्होंने कप्तान स्मृति मांधना को रिव्यू लेने के लिए मना लिया। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद दीप्ति के बल्ले पर लगकर गई थी लिहाज़ा दीप्ति को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर होना पड़ा। अब यहां से यूपी वॉरियर्ज़ पर दबाव बढ़ गया है क्योंकि उन्होंने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।
राणा के दोहरे झटकों वाले ओवर
•
W
1
4
1
1
4
•
1
1
6
W
1
मैक्ग्रा का नहीं खुला खाता
स्नेह राणा बेंगलुरु के लिए पहला मैच खेल रही हैं और पहले ही ओवर में उन्होंने तालिया मैक्ग्रा को पवेलियन भेज दिया है। मैक्ग्रा ने स्टेप आउट किया था और स्ने राणा ने गेंद को मैक्ग्रा से दूर रखा और ऋचा घोष ने स्टंप करने में कोई कोताही नहीं बरती।
वॉरियर्ज़ का पचासा, रेणुका ने दिया दोहरा झटका
वॉरियर्ज़ ने स्कोरबोर्ड पर तेज़ 50 रन बना लिए हैं लेकिन उनके दो विकेट भी गिर चुके हैं। कुल मिलाकर वॉरियर्ज़ ने मिलीजुली शुरुआत की है। रेणुका ने किरण नवगिरे के बाद वृंदा दिनेश का भी शिकार कर लिया है और अब दीप्ति का साथ देने के लिए तालिया मैक्ग्रा आई हैं। वॉरियर्ज़ को यहां से साझेदारी करनी होगी।
आक्रामक शुरुआत के बीच रेणुका ने दिया पहले झटका
यूपी वॉरियर्ज़ को जैसी शुरुआत की दरकार थी वैसी शुरुआत उन्हें किरण नवगिरे ने दिला भी दी थी लेकिन रेणुका सिंह ठाकुर की गेंद पर नवगिरे एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गईं। रेणुका ने मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में फ़ुलर गेंद डाली थी और गेंद पड़कर अंदर आई। नवगिरे बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद की लाइन को मिस कर गईं और गेंद लेग स्टंप से जा टकराई। यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तान दीप्ति शर्मा ने ख़ुद को प्रमोट किया है और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं।
नवगिरे के विकेट वाला ओवर
•
4
1
•
W
•
1
पेरी और वायट-हॉज की बदौलत RCB ने बनाया बड़ा स्कोर
एलिस पेरी शतक नहीं बना पाईं लेकिन उनकी 90 नाबाद रनों की पारी की बदौलत RCB ने 180 का स्कोर खड़ा कर दिया। यूपी वॉरियर्ज़ के सामने 181 का लक्ष्य है जो कि उनके लिए हासिल करना इतना आसान नहीं रहेगा।
5 WPL में पिछली 10 पारियों में पेरी ने पांच अर्धशतक लगाए हैं। पेरी ने इस दौरान 84.2 की औसत से 505 रन बनाए हैं।
WPL में पेरी के नाम सर्वाधिक रन
पेरी टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ भी बन गई हैं। पेरी के नाम WPL में अब 835 रन है और उन्होंने इस मामले में मेग लानिंग को पीछे छोड़ दिया है।
WPL में सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़
- एलिस पेरी, 835
- मेग लानिंग, 782
- नाट सिवर-ब्रंट, 683
- शेफ़ाली वर्मा, 654
- हरमनप्रीत कौर, 645
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी इस समय रोचक मुक़ाबला चल रहा है और रचिन रवींद्र ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। आप उस मैच की लाइव कवरेज यहां देख सकते हैं
1
1
1
कनिका अहूजा को छेत्री ने भेजा पवेलियन
RCB को नियमित झटके लगे हैं। घोष के बाद कनिका अहूजा भी पवेलियन लौट गई हैं। दीप्ति शर्मा को लगा कि उन्होंने अहूजा को लेग बिफ़ोर आउट कर लिया है। हालांकि अंपायर के इशारे से पहले ही अहूजा पवेलियन की ओर चल पड़ी थीं, क्योंकि विकेटकीपर उमा छेत्री ने गिल्लियां बिखेर दी थीं और अहूजा क्रीज़ के बाहर थीं। ऑनफ़ील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर का रुख़ किया। टीवी अंपायर ने देखा कि अहूजा लेग बिफ़ोर तो आउट नहीं थीं लेकिन छेत्री ने समय रहते गिल्लियां बिखेर दी थीं। अंपायर ने अहूजा को स्टंप के बजाय रन आउट करार दिया क्योंकि अहूजा ने रन लेने की इच्छा जताई थी।
RCB को एलिस पेरी से उम्मीद है जो कि RCB को एक अच्छे स्कोर तक ले जाने का प्रयास कर रही हैं। पेरी का साथ देने के लिए मैदान में जॉर्जिया वेयरहम हैं।
9 शिनेल हेनरी ने 16वें ओवर में घोष का शिकार किया था और उसी ओवर में उन्होंने कुल नौ गेंदें डाली जो कि इस सीज़न अब तक एक ओवर में डाली गईं सर्वाधिक गेंद थी। पिछले दो सीज़न में अब तक सिर्फ़ तीन बार ऐसा हुआ है जब एक ओवर में नौ गेंदें डाली गई हों।
अर्धशतक लगाकर वायट-हॉज आउट, घोष का किया हेनरी ने शिकार
पेरी के बाद वायट-हॉज ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन वह तालिया मैक्ग्रा का शिकार बन गईं। हालांकि RCB एक अच्छी स्थिति में है और पेरी अभी भी मौजूद हैं। वायट-हॉज के आउट होने के बाद ऋचा घोष को प्रमोट किया गया। हालांकि घोष ज़्यादा देर नहीं टिक पाईं और शिनेल हेनरी का शिकार बन गईं। अब बेंगलुरु का दारोमदार पेरी पर है। पेरी का साथ देने के लिए कनिका अहूजा आई हैं।
घोष के विकेट वाला ओवर
1
•
4
W
5nb
1w
1w
वायट-हॉज के विकेट वाला ओवर
1
1
W
•
4
•
पेरी ने लगाया 7वां WPL अर्धशतक
एलिस पेरी के अर्धशतक से RCB मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। पेरी के साथ ही वायट-हॉज ने भी गियर बदल लिया है। पेरी का यह अर्धशतक WPL में उनका सातवां और इस सीज़न का तीसरा अर्धशतक भी है।
WPL में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वालीं बल्लेबाज़
- एलिस पेरी, 7
- मेग लानिंग, 7
- हरमनप्रीत कौर, 6
- नाट सिवर-ब्रंट, 5
- शेफ़ाली वर्मा,5
पेरी और वायट-हॉज की अर्धशतकीय साझेदारी से RCB मज़बूत
मांधना के आउट होने के बाद एलिस पेरी और डैनियल वायट-हॉज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। हालांकि RCB को अपनी गति बढ़ाने की ज़रूरत है। 12वां ओवर करने आईं दीप्ति शर्मा के ओवर में पेरी और वायट-हॉज ने 14 रन बटोर लिए।
1
6
1
4
1
1
दीप्ति शर्मा ने किया स्मृति मांधना का शिकार
यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तान दीप्ति शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मांधना का शिकार कर लिया है। मिडिल और ऑफ़ में लेंथ गेंद थी जिसे मांधना कट करने गईं लेकिन पर्याप्त रूम नहीं था और गेंद भी पड़ने के बाद नीची रह गई। मांधना आगे की गेंद को पीछे खेल गईं। हालांकि बैकफ़ुट से भी अगर सीधे बल्ले से खेलतीं तो शायद मांधना अभी भी क्रीज़ पर होतीं। बहरहाल, वायट-हॉज का साथ देने के लिए एलिस पेरी आई हैं।
3 WPL में दीप्ति ने तीन पारियों में तीन बार मांधना का शिकार किया है, टूर्नामेंट में मांधना को सर्वाधिक तीन बार आउट करने वालीं शीर्ष तीनों गेंदबाज़ ऑफ़ स्पिनर हैं
WPL में मांधना का सर्वाधिक शिकार करने वालीं गेंदबाज़
- दीप्ति शर्मा, तीन पारियों में तीन बार आउट
- ऐश्ली गार्डनर, पांच पारियों में तीन बार आउट
- एलिस कैप्सी, चार पारियों में दो बार आउट
11 WPL में मांधना 11 बार ऑफ़ स्पिनर का शिकार बनी हैं और 131 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 126 रन बनाए हैं
RCB की सधी शुरुआत, वायट-हॉज को मिला जीवनदान
डैनियल वायट-हॉज ने बेंगलुरु को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। हालांकि यूपी वॉरियर्ज़ के पास उन्हें आउट करने का मौक़ा था लेकिन पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी यूपी वॉरियर्ज़ की लचर फ़ील्डिंग जारी रही और पारी के दूसरे ओवर में श्वेता सहरावत ने बैकवर्ड प्वाइंट पर वायट-हॉज का कैच छोड़ दिया।
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर वायट हॉज को जीवनदान मिला था
6
1
1
2
•
1
टॉस : यूपी ने चुनी गेंदबाज़ी, जोशिता बेंगलुरु के एकादश में शामिल नहीं
दीप्ति ने कहा हेड्स और सिक्का गिरा दीप्ति के पक्ष में। यूपी वॉरियर्ज़ ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।
दीप्ति ने कहा जिस तरह से पिछले मैच में गेंदबाज़ों को मदद मिली थी उसे देखते हुए वह पहले गेंदबाज़ी करना चाहती हैं। दीप्ति ने कहा कि फ़ील्डिंग पर उनकी टीम को काम करने की ज़रूरत है। यूपी वॉरियर्ज़ की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
आप दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन यहां भी देख सकते हैं
मांधना ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करतीं। मांधना ने कहा कि टीम में काफ़ी चर्चा हुई है। बेंगलुरु में एक बदलाव है, वीजे जोशिता आज का मुक़ाबला नहीं खेल रही हैं। मांधना ने कहा कि आज एलिस पेरी कुछ ओवर डालती नज़र आएंगी।
RCB : स्मृति मांधना, डैनी वायट हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष, कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर
वॉरियर्ज़ : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, उमा छेत्री, सोफ़ी एकलस्टन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
पिच रिपोर्ट
आज पिच नंबर सात पर मुक़ाबला खेला जाएगा, पिच पर अच्छी ख़ासी घास मौजूद है। तेज़ गेंदबाज़ों को सीम मूवमेंट मिल सकती है। 170-180 यहां विनिंग स्कोर हो सकता है। स्क्वायर बाउंड्री 58 मीटर है जबकि सीधी बाउंड्री 69 मीटर है।
इस समय न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश का मैच भी चल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इस मुक़ाबले के लाइव अपडेट्स आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।
क्या जीत की पटरी पर लौटेगी बेंगलुरु?
बेंगलुरु अपना पिछला मैच हार गई थी। लेकिन क्या इस मैच में वह जीत की लय प्राप्त कर पाएगी? या फिर यूपी दिखाएगी एक बार फिर कमाल? रुख़ करते हैं मैच प्रीव्यू का। स्मृति मांधना की टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हातों हार का सामना करना पड़ा था जबकि यूपी वॉरियर्ज़ ने दिल्ली कैपिटल्स को बेंगलुरु में ही चारों खाने चित्त कर दिया। हालांकि बेंगलुरु RCB का होम ग्राउंड है, ऐसे में दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए यह चुनौती इतनी आसान नहीं होगी।
1