मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

अंगकृष रघुवंशी: 11 की उम्र में छोड़ा घर, विश्व कप में कमाल और अब IPL में धमाल

जानें कौन हैं 18 साल के अंगकृष रघुवंशी

Angkrish Raghuvanshi and Sunil Narine gave Delhi Capitals a hiding, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Visakhapatnam, April 3, 2024

सुनील नारायण के साथ मिलकर की शानदार साझेदारी  •  BCCI

IPL 2024 में युवाओं का जलवा लगातार जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए IPL में पहली बार बल्लेबाज़ी करते हुए 18 साल के अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। RCB के ख़िलाफ़ मैच में रघुवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया था, लेकिन वहां उनकी बल्लेबाज़ी ही नहीं आई थी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ रघुवंशी ने अनरिख़ नॉर्खिये के ख़िलाफ़ पहली गेंद पर ही पुल से चौका लगाते हुए अपनी पारी शुरू की थी।
रघुवंशी ने 2022 में हुए अंडर19 विश्व कप के जरिए अपनी पहचान दुनिया के सामने ला दी थी। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट से पहले ही बहुत मेहनत और त्याग कर चुके थे। अंडर19 विश्व कप की छह पारियों में 278 रन बनाने वाले रघुवंशी भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी का मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना भी एक दिलचस्प कहानी का हिस्सा है।
इस कहानी की शुरुआत होती है 2015 में जब उनके माता-पिता 10 साल के रघुवंशी के करियर को लेकर गंभीर थे। वे अपने बेटे को अभिषेक नायर के अंडर ट्रेनिंग दिलाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बहुत बड़ा फैसला लिया था। 2016 में केवल 11 साल की उम्र में ही रघुवंशी अकेले मुंबई गए और नायर के साथ ही रहने लगे। नायर ने उन्हें अपने अंडर ट्रेन किया और 16 साल की उम्र में ही वह अंडर19 विश्व कप में चौके-छक्के लगा रहे थे।
रघुवंशी का परिवार ही खेलों से जुड़ा रहा है। उनके पिता अवनीश भारत के लिए टेनिस और मां मल्लिका बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। अंडर19 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन के बाद रघुवंशी को मुंबई की टीम में जगह मिल गई और पिछले साल उन्होंने लिस्ट-ए तथा टी20 डेब्यू कर लिए थे। पांच लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 26.60 की औसत और लगभग 99 की स्ट्राइक-रेट से 133 रन बनाए हैं। IPL के अलावा आठ टी20 मैचों में उन्होंने लगभग 116 की स्ट्राइक-रेट से 138 रन बनाए हैं।