बारिश की भेंट चढ़ा मैच, KKR के लिए और मुश्किल हुई आगे की राह
एक अंक मिलने के साथ ही PBKS ने किया टॉप-4 में प्रवेश
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Apr-2025
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच का मैच बारिश और आंधी की भेंट चढ़ चुका है। मैच की पहली पारी तक सब कुछ सही था और PBKS ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। KKR ने जब स्कोर का पीछा करना शुरू किया तो पहला ओवर समाप्त होने के बाद ही अचानक बहुत तेज़ हवा चलने लगी। खिलाड़ियों के मैदान से बाहर जाते हुए ही यह हवा आंधी में तब्दील हो गई और उसके साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। इस तरह से मैच के रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। PBKS को तो कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा लेकिन KKR के लिए यह एक अंक उनका इस सीज़न में आगे का सफ़र मुश्किल बना देगा।
PBKS मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और उनके लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 120 रनों की साझेदारी की। 35 गेंद में 69 रनों की पारी खेलने के बाद प्रियांश आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। दूसरे ओपनर प्रभसिमरन ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखा। उन्होंने 49 गेंद में 83 रनों की पारी खेली। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब प्रभसिमरन आउट हुए तब PBKS का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 160 रन था।
यहां से KKR ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए वापसी की और PBKS को कम से कम 25 रन कम बनाने दिया। आंद्रे रसल ने पहली बार इस सीज़न में तीन ओवर फेंके और केवल 27 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया। अंतिम पांच ओवर में PBKS केवल 40 रन ही बना सकी थी। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज़ों नेहाल बढेरा और शशांक सिंह को बल्लेबाज़ी के लिए नहीं भेजने पर PBKS के मैनेजमेंट से सवाल पूछे जा रहे हैं।