स्टैट्स: तेरह हज़ारी विराट कोहली, नंबर 4 के सरताज के एल राहुल और भारत की एक तोड़फोड़ भारी पारी
भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए
संपत बंडारूपल्ली
11-Sep-2023

विराट कोहली ने अपने 47वें शतक और 13,000 रन को एक ही वनडे पारी में हासिल किया • AFP/Getty Images
1 - दो विकेट गंवा कर 356 रन भारत के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध संयुक्त रूप से सर्वाधिक टीम टोटल है। उन्होंने 2005 के घरेलू सीरीज़ में विशाखापट्नम में खेलते हुए नौ इसके के नुक़सान पर 356 का स्कोर खड़ा किया था। वनडे एशिया कप में भी यह स्कोर किसी भी टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर की सूची में चौथे स्थान पर है।
ESPNcricinfo Ltd
233* - विराट कोहली और के एल राहुल के बीच 233 नाबाद की साझेदारी किसी भी पुरुष वनडे एशिया कप में सर्वाधिक साझेदारी है। उन्होंने 2012 में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की सलामी जोड़ी, मोहम्मद हफ़ीज़ और नासिर जमशेद के बीच बनाए गए 212 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा है।
1 - कोहली और राहुल के बीच की साझेदारी अब भारत के लिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी वनडे मैच में भी सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने 1996 में शारजाह में 231 जोड़े थे।
ESPNcricinfo Ltd
13,024 - कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब इतने रन बनाए हैं। इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह पांचवे बल्लेबाज़ बने हैं और 267 पारियों में ऐसा करके उन्होंने तेंदुलकर के 321 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़कर इसे सबसे जल्दी हासिल कर लिया है। कोहली अब तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड (49) से भी केवल दो शतकीय पारी दूर हैं।
ESPNcricinfo Ltd
64.68 - 2020 की शुरुआत से राहुल ने नंबर 4 या उसके नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए 64.68 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नंबर 4 और 5 पर 21 पारियों में तीन शतक और सात पचासों के साथ 1035 रन बने हैं।
4 - कोहली के नाम अब एशिया कप में चार शतक हैं। अब इस मामले में उनसे आगे केवल श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) ही हैं। कुमार संगाकारा ने भी चार शतक मारे हैं। इससे पहले के तीनों शतक कोहली ने 2012 और 2014 के संस्करण में लगाए थे।
4 - भारत ने आज से पहले किसी वनडे पारी में पूरे 50 ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ तीन बार केवल दो विकेट गंवाए थे। ऐसा पिछली बार 2003 विश्व कप के दौरान नामीबिया के विरुद्ध हुआ था। वहीं पाकिस्तान के लिए किसी वनडे में 50 या उससे अधिक ओवर करते हुए केवल दो विकेट लेने का यह केवल तीसरा ही मौक़ा था।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर असिस्टेंट एडिटर देबायन सेन ने किया है।