आंकड़े झूठ नहीं बोलते : जायसवाल के बल्ले से आ सकता है लगातार चौथा अर्धशतक!
कोहली को रोकने के लिए संदीप को करनी होगी फ़ॉर्म वापसी
दया सागर
23-Apr-2025
Yashasvi Jaiswal का चल सकता है बल्ला • BCCI
IPL 2025 के गुरूवार को एक रॉयल मुक़ाबले में मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। शाम के इस मुक़ाबले को जीतकर RR की टीम प्ले ऑफ़ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी। आठ में से सिर्फ़ दो मुक़ाबला जीत RR की टीम अंक तालिका में 10 में से आठवें स्थान पर है। वहीं RCB की टीम आठ में से सिर्फ़ तीन मुक़ाबला हारी है और वे 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर एक नज़र।
हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नज़दीकी मुक़ाबला देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 32 मुक़ाबलों में 16 में RCB जबकि 14 में RR को जीत मिली है, वहीं दो मुक़ाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि बेंगलुरू में हुए मुक़ाबलों में RR का पलड़ा भारी है, जिसमें RR ने चार जबकि RCB ने तीन मुक़ाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है। पिछली बार इसी सीज़न में जब दोनों टीमें जयपुर के मैदान में भिड़ी थी तो उन्हें RCB ने नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया था। RR का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं RCB इस सीज़न अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी।
विराट बनाम संदीप
विराट कोहली इस सीज़न अच्छे फ़ॉर्म में हैं और उन्होंने आठ पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि RR के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा उन पर लगाम लगाने की क्षमता रखते हैं क्योंकि उन्होंने इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ को IPL में सर्वाधिक सात बार आउट किया है, जबकि कोहली उन पर सिर्फ़ 16.6 की औसत से रन बना पाते हैं। संदीप के बाद आशीष नेहरा ने छह जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कोहली को पांच बार IPL में आउट किया है।
हालांकि कोहली को परेशान करने के लिए संदीप को फ़ॉर्म में वापसी करनी होगी। पिछले तीन मैचों में संदीप सिर्फ़ एक ही विकेट ले पाए हैं, जबकि उन्होंने इस दौरान बेतहाशा रन भी दिए हैं।
भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ आग उगलते हैं जायसवाल
भुवनेश्वर कुमार IPL के लीज़ेंड हैं और तेज़ गेंदबाज़ों में उनके नाम सर्वाधिक 189 IPL विकेट हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज़ उनको हमेशा परेशान करता है। भुवनेश्वर आठ पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं, जबकि जायसवाल उन पर 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस सीज़न की शुरुआत जायसवाल के लिए कुछ ख़ास नहीं गई थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर उन्होंने दिखाया कि वह अपना अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्म भूले नहीं हैं। जायसवाल के फ़ॉर्म और RCB के प्रमुख गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ उनके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि चौथे मैच में चौथा अर्धशतक आने वाला है।
हालांकि जायसवाल को RCB के अन्य दोनों तेज़ गेंदबाज़ों से सतर्क रहना होगा। जॉश हेज़लवुड ने उन्हें तीन में से दो जबकि यश दयाल ने उन्हें चार में से दो पारियों में आउट किया है। हालांकि जायसवाल फिर भी इन पर क्रमशः 262 और 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
क्या घर पर RCB को मिलेगी पहली जीत?
यूं तो RCB को इस साल का फ़ॉर्म अच्छा रहा है और वे आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में हैं। लेकिन ये सभी पांच जीत उन्हें अपने अवे मैचों में मिले हैं। घर पर उन्हें इस साल तीन के तीनों मैचों में हार मिली है और अब उन्हें यहां पर चार और मैच जीतने हैं, जो कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए अगर RCB को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो उन्हें जल्द से जल्द इस 'घरेलू अभिशाप' को मिटाना होगा।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95