रोहित, सूर्यकुमार और गेंदबाज़ों की बदौलत MI ने लगाया जीत का चौका
सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में कुछ ही दिन में हासिल किया तीसरा स्थान
निखिल शर्मा
23-Apr-2025
ट्रेंट बोल्ट (4/26) के नेतृत्व में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (70) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (40) की आक्रामक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हराकर जीत का चौका लगा दिया है। इस जीत के साथ ही MI अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
MI ने यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और यह सही भी साबित हुआ जब SRH मात्र 143 रन ही बना सकी। यह स्कोर कुछ अधिक नहीं था। SRH को शुरुआत में रयान रिकलटन का विकेट जरूर मिला लेकिन पिछले मैच के बाद रोहित शर्मा एक बेहतरीन लय में लौट चुके थे। पिछले मैच में एक बेहतरीन अर्धशतक लगाने के बाद रोहित ने अपनी यह लय इस मैच में भी जारी रखी और 2016 के बाद टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। दो विदेशी बल्लेबाज़ जरूर आउट हुए लेकिन उनके आक्रमण ने भी SRH को बीच मझधार में छोड़ दिया था। जब 33 गेंद में 14 रन चाहिए थे तब रोहित जरूर आउट हुए लेकिन तब तक बात बहुत दूर चली गई थी।
इससे पहले, MI के तेज़ गेंदबाज़ों दीपक चाहर और बोल्ट ने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाज़ी की। शुरुआत में गेंद हवा में घूम रही थी, जिसकी वजह से SRH के बल्लेबाज़ आक्रमण में अनुशासन नहीं रख सके। गेंदबाज़ों की यह जोड़ी लगातर गेंद को अंदर बाहर कर रही थी और दोनों ने आपस में दो-दो विकेट बांटे। इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाला विकेट तो इशान किशन का था, जो चाहर की लेग स्टंप पर बाहर जाती बैक ऑफ़ गुड लेंथ पर ग्लांस करने के लिए गए और तुरंत ही पवेलियन चले गए। पता चला कि गेंद बल्ले से लगी नहीं थी और उनके पवेलियन लौटने की वजह से तुरंत ही अंपायर ने भी उंगली उठा दी।
हालांकि इसके बाद यह हाइनरिक क्लासन (71) और अभिवन मनोहर (43) का पराक्रम था जिन्होंने 8.3 ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद भी एक मज़बूत साझेदारी की। T20 क्रिकेट छोटा होता है और क्लासन इस बात को अच्छे से समझते थे। इसी वजह से उन्होंने विरोधी टीम के सबसे युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को निशाना बनाया और उन पर कुछ अच्छे शॉट खेले। यहां से क्लासन का बल्ला चल चुका था। दूसरी ओर अभिनव इम्पैक्ट सब लौटे और मोहम्मद शमी को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। लेकिन उन्होंने भी अहम 43 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था। बोल्ट ने इस मैच में सबसे अधिक चार विकेट पूरे किए जब उन्होंने अभिनव को हिट विकेट कराया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26