लारा को ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है
जायसवाल ने अब तक टेस्ट में 64.05 की औसत से 1217 रन बनाए हैं
यश झा
08-Oct-2024
जायसवाल ने घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है • BCCI
यशस्वी जायसवाल के पास वह सब कुछ है जो उनको ऑस्ट्रेलिया में सफल बना सकता है। यदि उनके शुरुआती टेस्ट करियर ने पहले से ही ऐसा नहीं सुझाया था, तब 22 वर्षीय खिलाड़ी को अब वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा से शानदार समर्थन मिला है। लारा ने कहा है कि जायसवाल "किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं" और उनको इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में सफल होने के लिए कुछ मानसिक समायोजन करने होंगे।
लारा ने मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर कहा, "बिल्कुल, ऑस्ट्रेलिया की पिचें थोड़ी अलग हैं। लेकिन आप अपनी मानसिकता को सही रखते हैं और उस ताक़त से खेलते हैं जो आपके पास है तो आप किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि वह वहां पर अच्छा करेंगे।"
जायसवाल का अब तक भारतीय ओपनर के तौर पर टेस्ट करियर शानदार रहा है, जहां पर उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ में डेब्यू करने के बाद से 11 टेस्ट मैचों में 64.05 की औसत से 1217 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया उनके लिए पहला चुनौतीपूर्ण दौरा होगा और पहले कई खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल बना है लेकिन लारा को लगता है कि मज़बूत माइंडसेट के साथ जायसवाल वहां पर छा सकते हैं।
लारा ने 1992-93 में अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में 277 रनों की पारी खेली थी उसको याद करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समायोजन ज़रूरी है। समायोजन वह क़ाबिलियत है जहां आप किसी भी परिस्थिति में अपने कौशल को बैक कर सकते हैं।"
"भारत में परिस्थितियां भी बदल गई हैं। IPL के साथ में आपके यहां अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और आप अपने खिलाड़ियों को एक अलग स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करते हैं, जो अच्छी बात है। तो मुझे नहीं लगता कि तकनीकी रूप से जायसवाल को कुछ अधिक करने की ज़रूरत है। मुझे बस लगता है कि उन्हें मानसिक तौर पर समायोजन करना होगा क्योंकि वह अपने घर से दूर होंगे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे होंगे जहां वे (ऑस्ट्रेलिया) अधिक खूंखार हैं।"
जायसवाल ने इस साल घरेलू टेस्ट में अच्छा प्रभावित किया है, जहां पर उन्होंने सात मैचों में 901 रन बनाए हैं और इनमें से हर टेस्ट में उन्होंने कम से कम 50 रन का स्कोर बनाया है। इसी से लारा का ध्यान उन पर गया। लारा ने जायसवाल और इसी साल टी20 डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।
लारा ने कहा, "पहली बात तो दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। वे युवा हैं और उनके खेलने का अंदाज़ बहुत आक्रामक है, बहुत स्टायलिश है।"
24 साल के अभिषेक ने IPL 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 11 मैच खेले तब लारा टीम के प्रमुख कोच थे। 2024 का सीज़न उनका और शानदार रहा और वह टी20 विश्व कप के बाद T20I भारतीय सेटअप का हिस्सा बने। वह अभी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ का हिस्सा हैं, जहां पर जायसवाल को आराम दिया गया है और वह 16 अक्तूबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में लगे हैं।
इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पर पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा।
यश झा ESPNcricinfo में प्रेज़ेंटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।