मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
फ़ीचर्स

पांच युवा भारतीय खिलाड़ी जो WPL में बिखेर सकती हैं चमक

इस बार के WPL में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास ख़ुद को एक बड़े मंच पर स्थापित करने का मौक़ा है

G Kamalini started India's chase steadily, England vs India, Women's Under-19 World Cup, Semi-final, Kuala Lumpur, January 31, 2025

कमालिनी घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं  •  ICC via Getty Images

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) शुक्रवार से शुरू हो रही है। एक बार फ‍िर दुनिया भर की महिला खिलाड़ी यहां अपना दमखम दिखाने उतरेंगी। लेकिन कुछ ऐसी युवा खिलाड़ी भी होंगी जो इस चमचमाती लीग में अपने सपनों को साकार करने उतरेंगी। कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला अवसर होगा जब वे इस लीग में खेल रही हैं। चलिए तो एक बार नज़र डालते हैं उन पांच युवा भारतीय खिलाड़‍ियों पर जो इस लीग में चमक सकती हैं।
16 साल की जी कमालिनी विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं। कमालिनी को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। कमालिनी तमिलनाडु से आती हैं और अपने आक्रामक बल्‍लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं। तमिलनाडु के मदुरै में पली-बढ़ी कमालिनी को बचपन से ही इनलाइन स्केटिंग का शौक था। वह इसमें इतनी अच्छी थी कि उन्होंने अपने पदक और ट्रॉफ़ी दिखाने के लिए घर पर ही अपना शोकेस बना रखा था। लेकिन वह अपने भाई की तरह क्रिकेट खेलना चाहती थी। उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और जल्द ही यह उनका "जुनून" बन गया।
2023 में वह तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फ्रायर T20 कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थीं। उन्होंने BCCI अंडर-15 टूर्नामेंट में तमिलनाडु महिला टीम की कप्तानी की और अलूर में एक विशेष राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी अंडर-15 शिविर के लिए भी चुनी गईं।
पिछले साल अंडर-19 स्तर पर कदम रखते हुए कमालिनी ने अपनी शानदार को फ़ॉर्म जारी रखा। अक्तूबर में अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट जीतने में तमिलनाडु की अहम भूमिका रही, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 311 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के फ़ाइनल में इंडिया बी के लिए साउथ अफ़्रीका ए के ख़िलाफ़ 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। हाल ही में समाप्‍त हुए महिला अंडर 19 विश्‍व कप में उन्‍होंने सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ नाबाद 56 रनों की पारी खेली।
उत्तराखंड की प्रेमा रावत के लिए पिछले तीन महीने प्रेमा रावत के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रहे हैं। लेग स्पिन ऑलराउंडर ने चार टूर्नामेंट में 29 विकेट निकाले हैं, जिसमें वनडे चैलेंजर ट्रॉफ़ी में तीसरे सबसे अधिक विकेट (10) शामिल हैं। सीनियर महिला वनडे चैलेंजर में टीम सी को टीम ए के ख़‍िलाफ़ आखिरी तीन गेंद में पांच रन की ज़रूरत थी। प्रेमा नंबर 10 पर बल्‍लेबाज़ी करने आई। केवल चौथी गेंद खेल रही प्रेमा आगे निकली और प्‍वाइंट के ऊपर से चौका लगा दिया। अगली गेंद को उन्‍होंने मिडविकेट पर मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। प्रेमा की इसी ख़ासियत को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनको 1.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा। प्रेमा जब गांव से शहर आई तो तब स्‍कूल में उन्‍होंने हॉकी को चुना था, जहां वह स्‍कूल गेम्‍स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए खेल चुकी हैं। प्रेमा का उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन रहा जहां वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी थी।
निकी प्रसाद भारत की उभरती हुई युवा महिला खिलाड़ी हैं। निकली प्रसाद को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपनी टीम में शामिल किया है। हाल ही में उन्‍होंने भारत को अंडर-19 विश्‍व कप में चैंपियन बनाया। उनकी ऑलराउंड क्षमता उनको एक अलग तरह की खिलाड़ी बनाता है। हालांकि विश्व कप में उनको कुछ ख़ास बल्‍लेबाज़ी के मौक़े नहीं मिले। कर्नाटक की निकी ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ हैं और अपनी फ़्लाइट से बल्‍लेबाज़ों को फंसाने में महारथ रखती हैं। निकी से दिल्‍ली को बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी।
श्वेता सहरावत दो साल पहले अंडर-19 विश्‍व कप जीतने वाली टीम में शामिल थी जहां पर उन्होंने सात पारियों में 297 रन बनाए। बाएं हाथ की ओपनर बल्‍लेबाज़ सहरावत यूपी वॉरियर्स महिला टीम का हिस्‍सा हैं। हालांकि पिछले दो सीज़न वह कुछ ख़ास नहीं कर सकीं। लेकिन समय के साथ सहरावत ने अनुभव पाया है। वह एमर्जिंग एशिया कप में भारत ए टीम की कप्‍तान भी बनी और पिछले कुछ समय से वह लगातार भारत ए के लिए खेल रही हैं। WPL में उन्‍होंने अब तक 15 मैचों में 145 रन ही बनाए हैं, जिसमें 45 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है।
21 वर्षीय नंदिनी कश्यप एक अनकैप्ड विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ हैं। वह भारत के घरेलू सर्किट में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं। 50 ओवर के दस मैचों में उन्होंने 55.00 की औसत और 81.48 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए। T20 में उन्होंने 131.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 57.90 की औसत से 579 रन बनाकर इसे एक पायदान ऊपर ले गई। उनके लिए चुनौती बड़े मंच पर कदम बढ़ाना और संभावित मध्यक्रम की भूमिका में तालमेल बिठाना होगा।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26