मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
ख़बरें

मुंबई अंडर-19 के लिए 14 वर्षीय इरा जाधव ने 50 ओवर मैच में बनाए नाबाद 346 रन

जाधव ने दूसरे विकेट के लिए हरली गला के साथ 274 रनों की साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 149 रन बनाए

Ira Jadhav strikes a pose,

Ira Jadhav WPL नीलामी के लिए रजिस्टर कराने वालीं सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थीं  •  Mumbai Cricket Association

14 वर्षीय इरा जाधव ने अलूर में महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफ़ी में मेघालय के ख़िलाफ़ 157 गेंदों पर 346 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मुंबई को तीन विकेट के नुक़सान पर 563 के स्कोर पर पहुंचा दिया। जाधव ने अपनी पारी में 42 चौके और 16 छक्के जड़े और 220.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
महिला अंडर-19 मैच में व्यक्तिगत सर्वाच्च स्कोर साउथ अफ़्रीका की लिज़ी ली के नाम है, उन्होंने 2010 में 427 रनों की पारी खेली थी।
पारी की शुरुआत करने आईं जाधव ने दूसरे विकेट के लिए हरली गला के साथ 274 रनों की साझेदारी की, गला ने ख़ुद भी 79 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली। जाधव ने इस साझेदारी में 71 गेंदों पर 149 रन बनाए। इसके बाद दीक्षा पवार के साथ उन्होंने 186 रनों की साझेदारी की जिसमें जाधव ने 50 गेंदों पर 137 रन बनाए। मेघालय की तीन गेंदबाज़ों ने 100 या उससे अधिक रन ख़र्च किए।
जाधव शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनैशनल स्कूल से पढ़ी हुई हैं, इसी स्कूल से सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत आगरकर भी पढ़े हुए हैं। जाधव WPL 2025 की नीलामी के दौरान सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थीं, लेकिन उन्हें कोई ख़रीदार नहीं मिल पाया। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें मलेशिया जाने वाले भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप दल में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया।