सूर्यकुमार: हमें मयंक की क्षमता का एहसास है
सूर्यकुमार ने कहा कि हालिया समय में काफ़ी क्रिकेट को देखते हुए मयंक को मैनेज करने की भी ज़रूरत है
दया सागर
05-Oct-2024
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ शुरु होने की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार यादव ने युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्हें और पूरी टीम को मयंक की क्षमता का एहसास है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हालिया समय में काफ़ी क्रिकेट होने के चलते मयंक को मैनेज करने की भी ज़रूरत है।
सूर्यकुमार ने मयंक को लेकर कहा, "वह टीम के लिए एक्स फ़ैक्टर बन सकते हैं, हालांकि टीम में हर कोई एक्स फ़ैक्टर लेकर आता है। मैंने नेट्स में उनका सामना नहीं किया क्योंकि हमारी योजना कुछ ऐसी बनी। हालांकि दूसरे खिलाड़ियों ने उन्हें खेला और सभी ने देखा कि उनके पास क्या क्षमता है और वह क्या अंतर पैदा कर सकते हैं।"
मयंक को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है। मयंक ने IPL में बीते सीज़न अपनी तेज़ गति से काफ़ी प्रभावित किया था। हालांकि वह चोटिल होने के चलते IPL से बाहर हो गए थे और इसके बाद से ही उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है।
सूर्यकुमार ने कहा, "इस समय काफ़ी क्रिकेट खेली जा रही है इसलिए उन्हें मैनेज करना ज़रूरी है। हर कोई अपने राज्य के लिए भी खेल रहा है और हाल ही में दलीप ट्रॉफ़ी भी हुई है। इसलिए इस ओर भी ध्यान देना ज़रूरी है और BCCI ऐसा कर भी रही है।"
भारतीय T20I टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ सूर्यकुमार की सिर्फ़ दूसरी सीरीज़ है, लेकिन वह अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं।
सूर्यकुमार ने कहा, "मुझे इस नई भूमिका में मज़ा आ रहा है। जब मैं रोहित (शर्मा) भाई के अधीन IPL भी खेलता था, तो मैं वहां अपने इनपुट देते रहता था। पिछले श्रीलंका सीरीज़ की कप्तानी करने में मुझे मज़ा आया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी मुझे अच्छा लगा था, जब मुझे कप्तानी का मौक़ा मिला था। मैं दूसरे कप्तानों और दूसरे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा हूं कि कैसे किसी एक टीम को आगे लेकर जाना होता है।"
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर 3-0 की जीत हासिल की थी। इससे पहले पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में कप्तानी की थी, जहां भारत को 4-1 से जीत मिली थी। उसके तुरंत बाद भारत तीन मैचों की T20I सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका गया, जहां सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ रही थी।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान भारत ने कई ऐसे बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी में भी प्रयोग किया था और उसमें सूर्यकुमार ख़ुद भी शामिल थे। उनका कहना है कि वह अपनी टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाज़ों को चाहते हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी भी कर सकें।
उन्होंने कहा, "अगर कोई भी बल्लेबाज़ इस फ़ॉर्मैट में एक-एक या दो-दो ओवर डालकर दे सकता है, तो यह बहुत अच्छी बात है। हमारे इस T20I दल में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो गेंदबाज़ी नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास विकल्प रहते हैं और आपको लगता है कि दबाव की परिस्थिति में कोई आपको कुछ ओवर दे सकता है, तो यह किसी भी कप्तान के लिए प्लस है। आपने श्रीलंका में भी देखा होगा कि हमने रियान पराग को चार ओवर डलवा दिए थे।" हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि उन्हें ख़ुद कभी आगे चार ओवर फेंकने की ज़रूरत पड़ जाए।
नियमित कप्तान के रूप में यह सूर्यकुमार की सिर्फ़ दूसरी सीरीज़ है। ग़ौरतलब है कि T20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने T20I से संन्यास ले लिया था और अप्रत्याशित ढंग से हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार को भारतीय टीम की कमान मिली।
सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या उनके दिमाग़ में किसी IPL टीम की कप्तानी करने की भी सोच है, तो उन्होंने हंसते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "देखते हैं आगे। बाक़ी सब तो चलता रहता है, बाक़ी तो आपको पता चल ही जाएगा।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95