मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
परिणाम
1st T20I (N), ग्वालियर, October 06, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(11.5/20 ov, T:128) 132/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 49 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/14
arshdeep-singh
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
arshdeep-singh
प्रीव्यू

हैदराबाद में संजू सैमसन को मिलेगा आख़िरा मौक़ा या खेलेंगे जितेश शर्मा ?

टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की नज़र T20I में भी सूपड़ा साफ़ करने पर

Taskin Ahmed got Sanju Samson in the second over, India vs Bangladesh, 2nd T20I, Delhi, October 9, 2024

दिल्ली में खेले गए दूसरे T20I में आउट होकर पवेलियन लौटते संजू सैमसन  •  Associated Press

भारत बनाम बांग्लादेश

तीसरा T20I, हैदराबाद
समय - भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे
बांग्लादेश को पहले और दूसरे T20I में चारों खाने चित करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नज़र अब क्लीन स्वीप पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला निज़ामों के शहर हैदराबाद में खेला जाना है।
उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि इस मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकती है। जबकि बांग्लादेश की कोशिश होगी कि भारतीय दौरे का अंत कम से कम एक जीत के साथ किया जाए। टेस्ट में भी बांग्लादेश को 0-2 से हार मिली थी और अब T20I में भी वह व्हाइटवॉश झेलने के क़रीब हैं।

हैदराबाद की पिच का पेंच

राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम की ये पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों के ही माक़ूल होती है। यहां अब तक दो ही T20I खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में भारत ने रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। 2019 में वेस्टइंडीज़ ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। यहां पिछला T20I 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए थे और भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। यानी एक और रनों की बारिश की उम्मीद की जा सकती है।

क्या भारत -बांग्लादेश मैच में बारिश की आशंका है ?

एक तरफ़ रनों की बारिश की उम्मीद करें तो दूसरी तरफ़ शनिवार को हैदराबाद में पानी की बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक़ शनिवार की शाम बारिश हो सकती है, ऐसा हुआ तो मैच में ख़लल पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात ये है कि हैदराबाद का ड्रेनेज काफ़ी अच्छा है।

टीम न्यूज़ - बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा

भारतीय टीम ने दिल्ली में ही सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है, ऐसे में इस मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर्षित राणा जो बाहर बैठे हैं, इस मुक़ाबले में उनके डेब्यू की उम्मीद रहेगी। साथ ही साथ रवि बिश्नोई को भी मौक़ा मिल सकता है। बड़ा सवाल ये भी होगा कि संजू सैमसन जो अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं, क्या उनकी जगह बाहर बैठे विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है ?
सैमसन ने इस सीरीज़ में अब तक 16 और 29 रन बनाए हैं जबकि उससे पहले श्रीलंका में खेली गई दो लगातार पारियों में उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। हालांकि सैसमन को अगर बाहर रखते हैं तो फिर अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आग़ाज़ कौन करेगा, इस पर भी माथापच्ची करनी होगी।

संभावित भारतीय XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा

संभावित बांग्लादेश XI

लिटन दास, परवेज़ हुसैन इमॉन, तंज़िद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज़, तौहीद हृदोय, महुदउल्लाह, रिशाद हुसैन, तनज़ीम हसन साकिब, तसकीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
बांग्लादेशभारत
100%50%100%बांग्लादेश पारीभारत पारी

ओवर 12 • भारत 132/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 49 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>