GT vs PBKS : शशांक सिंह के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
शशांक ने मुश्किल परिस्थितियों में सिर्फ़ 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली
राजन राज
04-Apr-2024
विनिंग रन बनाने के बाद शशांक सिंह • BCCI
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में PBKS की टीम को जीत मिली है। GT की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए PBKS के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर PBKS सिर्फ़ 70 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन IPL में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए शशांक सिंह ने मैच को पंजाब के पाले में डाल दिया।
इस मैच का हीरो कौन था ?
पहली पारी के दौरान शुभमन गिल ने भले ही 48 गेंदों में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन शशांक सिंह इस मैच के असली हीरो रहे। अगर स्कोरकार्ड को देखा जाए तो सिर्फ़ यही पता चलेगा कि उन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली लेकिन पूरी कहानी यह है कि यह पारी ऐसे समय में आई, जब ज़्यादातर लोगों को लग रहा होगा कि यह मैच PBKS के हाथ से बाहर जा चुकी है।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट ?
70 के स्कोर पर सैम करन पवेलियन लौट थे। इस समय PBKS की टीम काफ़ी दबाव में नज़र आ रही थी। हालांकि पांचवें विकेट के लिए सिकंदर रज़ा और शशांक के बीच 22 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी हुई। यहीं से मैच का माहौल बदलने लगा था। इसके बाद जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा के साथ शशांक की जो छोटी-छोटी साझेदारियां हुई, वे भी काफ़ी महत्वपूर्ण थे।
इस मैच के क्या मायने हैं ?
लगातार दो घरेलू मैच जीत कर GT की टीम अच्छे लय में थी लेकिन PBKS ने इस लय को तोड़ दिया है। साथ ही लगातार दो हार के बाद PBKS की टीम को इस जीत से काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा। इसके अलावा उनकी टीम को शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे दो नए खिलाड़ी मिले हैं, जो दबाव वाली स्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं