मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

डीजे ब्रावो की मेंटॉरशिप में KKR का लक्ष्य - "ट्रॉफ़ी और चैंपियन माइंडसेट"

ब्रावो ने खेल के प्रति समर्पित रहने को बताया सफल होने का एक बड़ा जरिया

Sunil Narine and KKR mentor Dwayne Bravo talk ahead of IPL 2025, Kolkata, IPL 2025, March 16, 2025

Dwayne Bravo लाना चाहते हैं KKR में चैंपियन वाली मानसिकता  •  NurPhoto/Getty Images

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मेंटॉर ड्वेन ब्रावो चाहते हैं कि उनकी टीम का हर एक खिलाड़ी चैंपियन मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे। इसी से आने वाले सीज़न में उनकी टीम अच्छे परिणाम की तरफ़ बढ़ सकती है। कोलकाता में फ़्रेंचाइज़ी के नाइट अनप्लग्ड 2.0 कार्यक्रम के दौरान ब्रावो हेड कोच चंद्रकांत पंडित, अंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मौज़ूद थे।
कार्यक्रम में अपनी बात की शुरुआत ब्रावो ने मज़ाकिया लाइन के साथ करते हुए कहा कि वह कोच पंडित को अपने डांस मूव सिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहूंगा कि चंदू सर को थोड़ा डांस भी सिखाया जाए। उन्हें इससे जुड़ी अपनी पुरानी कुछ कहानियां भी सुनाई है। अगर आगामी सीज़न में टीम की सफलता की बात करें तो सफल होने का एक बड़ा जरिया यह है कि आप खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहें। IPL एक बड़ा टूर्नामेंट है। हमें एक-दूसरे की मदद करनी होगी। एक-दूसरे पर भरोसा करना होगा। ताकि इस मुश्किल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
"मैं कोलकाता की टीम में चैंपियन वाली मानसिकता लाना चाहता हूं। मेरे रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक करते हैं। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी एक चैंपियन की तरह सोचें।"
ब्रावो अपनी नई भूमिका को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि उनकी टीम ने ऑक्शन के दौरान काफ़ी अच्छा काम किया। पिछले साल की चैंपियन टीम के 10 खिलाड़ी उनकी टीम में हैं। इससे उनकी टीम को आगामी सीज़न में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा।
ब्रावो ने कहा, "हमारी टीम में काफ़ी अच्छी प्रतिभाएं हैं। हम चैंपियन टीम के 10 खिलाड़ियों को टीम में वापस लाने में सफल रहे हैं। अभी हमारे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा रहा है। इस टीम का हिस्सा होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जब मैं एक खिलाड़ी था तो इस टीम का सामना करना काफ़ी मुश्किल था। यह एक बुरे सपने की तरह था। नारायण और रसल जैसे खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ कहीं से भी आसान नहीं है। मैं अब लकी हूं कि अब मैं उस कठिनाई से नहीं गुजरूंगा, क्योंकि मैं अब इस टीम का हिस्सा हूं। मैं चाहता हूं कि इस फ़्रेंचाइजी की जो महानता है, उसे आगे बढ़ाया जाए।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं