मंगलवार को
IPL 2025 के
पांचवें मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (GT) अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी। जहां GT की कमान पंजाब के
शुभमन गिल के पास है, वहीं PBKS के लिए गत IPL विजेता कप्तान
श्रेयस अय्यर कप्तानी में डेब्यू करेंगे। दोनों टीमें नए सीज़न में एक नई शुरुआत करने को देखेंगी।
वैसे तो दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ी लगभग निश्चित है, लेकिन देखना होगा कि दोनों टीमों में ओपनिंग कौन करेगा। PBKS के पास
प्रभसिमरन सिंह और
जॉश इंग्लिस का अनुभवी विकल्प है, लेकिन प्रियांश आर्या ने जिस तरह से प्रैक्टिस मैचों में बल्लेबाज़ी की, उन्हें दरकिनार करना मुश्किल होगा। कोच रिकी पोंटिंग भी उनकी तारीफ़ कर चुके हैं।
वहीं GT के लिए पिछले साल गिल और
साई सुदर्शन ने अधिकतर मैचों में ओपनिंग किया था, लेकिन जॉस बटलर के आने के बाद सुदर्शन नंबर तीन पर जा सकते हैं।
पंजाब किंग्स : 1 प्रभसिमरन सिंह/प्रियांश आर्य, 2 जॉश इंग्लिस, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 अज़मतुल्लाह ओमरज़ई/मार्कस स्टोइनिस, 6 शशांक सिंह, 7 नेहाल वढेरा/सुर्यांश शेड़गे, 8 मार्को यानसन, 9 हरप्रीत बराड़, 10 यश ठाकुर, 11 अर्शदीप सिंह, 12 युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस : 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 3 साई सुदर्शन, 4 शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड/ग्लेन फ़िलिप्स, 5 वॉशिंगटन सुंदर, 6 राहुल तेवतिया, 7 शाहरुख़ ख़ान, 8 राशिद ख़ान, 9 साई किशोर, 10 कगिसो रबाडा, 11 मोहम्मद सिराज, 12 प्रसिद्ध कृष्णा
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज़ों के मुफ़ीद मानी जाती है और जिस तरह से दोनों टीमों के पास कुछ आतिशी बल्लेबाज़ हैं, रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।