मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

वेंकटेश अय्यर : मैं KKR की कप्तानी के लिए निश्चित रूप से तैयार हूं

गत विजेता KKR को IPL 2025 के लिए अभी भी कप्तान की घोषणा करना बाक़ी है

Venkatesh Iyer hit an unbeaten 28-ball 51 in the chase, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1, IPL 2024, Ahmedabad, May 21, 2024

अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 51 मैचों में 1326 रन बनाए हैं  •  AFP/Getty Images

वेंकटेश अय्यर को अगर मौक़ा मिलता है, तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करने के लिए 'निश्चित रूप से तैयार' हैं। हालांकि अय्यर (30) ने कभी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है।
रिटेन ना करने के बाद KKR ने बड़ी नीलामी में अय्यर को 23.75 करोड़ रूपये के बड़े मूल्य पर ख़रीदा था। वह अजिंक्य रहाणे के साथ KKR की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। पिछले साल KKR को ख़िताब जिताने के बाद श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स की तरफ़ जा चुके हैं। तब से KKR की कप्तानी की जगह खाली है।
ESPNcricinfo से बात करते हुए अय्यर ने कहा, "मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी बस एक पद है, मैं लीडरशिप पर भरोसा करता हूं। यह एक बड़ी भूमिका है। कई बार कप्तानी ना होते हुए भी आप ड्रेसिंग रूम के लीडर हो सकते हैं। आपको इसके लिए उदाहरण सेट करने पड़ते हैं। आपको मैदान और मैदान से बाहर एक अच्छा रोलमॉडल बनना पड़ता है।
"मध्य प्रदेश की टीम का मैं कप्तान नहीं हूं, लेकिन मैं वहां यही कर रहा हूं। वहां मेरी राय को सराहा जाता है। मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति ही बनना चाहता हूं। अगर कप्तानी मेरे पास आती है, मैं निश्चित रूप से उसे निभाऊंगा। ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं इस भूमिका को ना स्वीकारूं," उन्होंने आगे कहा।
अय्यर ने 2021 में IPL डेब्यू किया था और तब से वह शीर्ष से निचले क्रम तक खेलते हुए उनके लिए 137 के स्ट्राइक रेट से 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं।