मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
ख़बरें

साई सुदर्शन ने पूरन को छोड़ा पीछे, ऑरेंज कैंप की रेस में हासिल किया शीर्ष स्थान

प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप रेस में अपनी स्थिति को किया और मजबूत

32 मैच लगे, लेकिन आख़िरकार हमें IPL 2025 में एक नया ऑरेंज कैप नंबर एक (और एक नया नंबर तीन) बल्लेबाज़ मिल गया है। सोमवार रात को गुजरात टाइटंस (GT) ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करारी शिकस्त दी, जिसके बाद रन और विकेट वाली लिस्ट की स्थिति कुछ इस तरह है।
IPL 2025 के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली ने KKR के ख़िलाफ़ नाबाद 59 रन बनाकर नंबर एक की पोज़ीशन हासिल की थी। दूसरे मैच में इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ नाबाद 106 रन ठोकते हुए टॉप पोज़ीशन हथिया ली।
इसके बाद, चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ 75 रन बनाए, लेकिन इशान को नहीं हटा सके। हालांकि, SRH के ख़िलाफ़ सातवें मैच में 70 रन बनाकर पूरन टॉप पर पहुंच गए।
इसके बाद वह वहीं बने रहे... मैच नंबर 39 तक। जब GT के बी साई सुदर्शन, जो लगभग पूरे टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर थे, ने 36 गेंदों में 52 रन बनाकर न सिर्फ पहला स्थान हासिल किया, बल्कि इस सीज़न में 400 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए।
अब पूरन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। साई सुदर्शन की लगातार शानदार फॉर्म - 74, 63, 49, 5, 82, 56, 36 और अब 52 - इसका मुख्य कारण रही है। पूरन के पिछली दो पारियों में सिर्फ आठ और 11 रन भी इसकी एक वजह हैं। हालांकि उनके 368 रन अभी भी उन्हें रेस में बनाए हुए हैं और वो मंगलवार को DC के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान लखनऊ में अगला मुक़ाबला खेलेंगे। पूरव ऑरेंज कैप वापस हासिल करना चाहेंगे।
नए नंबर 3 को भी न भूलें - जॉस बटलर। KKR के ख़िलाफ़ उनकी 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी ने उन्हें 345 रनों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। उनके कप्तान शुभमन गिल ने KKR के ख़िलाफ़ 55 गेंदों में 90 रन बनाए और अब वह 305 रनों के साथ सातवें स्थान पर हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव, RCB के कोहली और RR के यशस्वी जायसवाल भी इस समय 300+ क्लब में शामिल हैं।
विकेट टेबल पर उतना ड्रामा नहीं है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 रन देकर दो विकेट लेते हुए अपनी टॉप पोज़ीशन और भी मजबूत कर ली है। उनके नाम अब 16 विकेट हैं, जो अगले सर्वश्रेष्ठ से चार ज्यादा हैं।
GT के दो अन्य गेंदबाज़, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लेकर अपने-अपने विकेटों की संख्या 12 कर ली, जिससे वे कुलदीप यादव (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद, RCB के जॉश हेज़लवुड और LSG के शार्दुल ठाकुर के साथ बराबरी पर आ गए हैं।

आप अन्य IPL 2025 आंकड़े यहां देख सकते हैं: