मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
फ़ीचर्स

अपने प्रेरणास्‍त्रोत क्‍लासन की तरह स्‍थापित होने की अनिकेत की चाहत

SRH के नए युवा सितारे अनिकेत वर्मा को है स्पिनरों पर छक्‍के लगाने का शौक़

निखिल शर्मा और हिमांशु अग्रवाल
22-Apr-2025
Aniket Verma hits through the off side, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Visakhapatnam, IPL 2025, March 30, 2025

Aniket Verma स्पिनरों पर बड़े हिट लगाते हैं  •  BCCI

अगर कोई बल्लेबाज़ कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को विकेट के दोनों ओर लंबे शॉट लगा रहा है तो इसका मतलब है कि वह गेंदबाज़ के हाथ को अच्‍छे से पढ़ रहा है और जब सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) नए युवा सितारे अनिकेत वर्मा से यह सवाल पूछा गया तो उनके चेहरे पर धीमी मुस्‍कान थी और आंखों में चमक और वह तुरंत बताते भी हैं कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ खेली पारी में उन्‍होंने कुलदीप की गेंदों को कैसे समझा। साफ़ झलकता है कि विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ों से भरी टीम में अनिकेत ने IPL 2025 में अपनी एक अलग और अहम जगह बनाई है।
मुंबई इंडियंस से बुधवार को होने वाले मैच से पहले ESPNcricinfo से बातचीत में अनिकेत ने कहा, "कुलदीप की बहुत अच्छी कलाई हैं। मुझे बहुत गंभीरता से फ़ोकस करना पड़ा और देखना भी पड़ा कि वह क्‍या गेंद डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुझे याद है वह गुगली पर मेरा विकेट निकालने को देख रहे थे लेकिन मैं गुगली पढ़ ली और सामने की ओर लंबा छक्‍का मारा।"
अनिकेत ने पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़‍िलाफ़ 13 गेंद में 36 रन बनाए, जहां पर रवि बिश्‍नोई और दिग्‍वेश राठी जैसे स्पिनर थे। इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ यह 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी जिसमें टीम ने 37 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में उन्‍होंने विप्रज निगम, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों को छक्‍के लगाए थे।
अनिकेत ने अपने IPL डेब्यू पर ही राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के ख़िलाफ़ दूसरी ही गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग पर लंबा छक्‍का लगाकर दिखा दिया था कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं। यह उनके T20 करियर का सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मध्‍य प्रदेश के लिए एक मैच खेलने के बाद दूसरा ही मैच था।
स्पिन के ख़‍िलाफ़ अनिकेत का आक्रामक रवैया उन्‍हें ख़ास बनाता है। इस सीज़न कम से कम 40 गेंद स्पिनरों की खेलने वाले 38 बल्‍लेबाज़ हैं, जिनमें से दूसरे सबसे अधिक छक्‍के अनिकेत (11) ने लगाए है और दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट (208.69) भी उनके नाम है। अनि‍केत ने अभी तक सात मैचों में 14 छक्‍के लगाए हैं और वह अपनी टीम के अभिषेक शर्मा और हाइनरिक क्‍लासेन (10) और हेड (9) से भी आगे हैं।
अनिकेत ने छक्‍के मारने की कला तो मध्‍य प्रदेश लीग में भी दिखा दी थी। अनिकेत के पास घरेलू स्‍तर पर इतना अनुभव नहीं है। लेकिन मध्‍य प्रदेश लीग की एक पारी में उन्‍होंने 41 गेंद में 300 के स्‍ट्राइक रेट से 123 रन बना डाले थे, जिसमें 13 छक्‍के और आठ चौके शामिल थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होंने सबसे अधिक 273 रन और सबसे अधिक 25 छक्‍के लगाए थे। उनकी हिटिंग पावर को देखते हुए ही टीमों ने उनको ट्रायल पर बुलाया था।
अनिकेत ने कहा, "सब कुछ एक अच्‍छे अभ्‍यास से ही आता है। इसी तरह से मैं अपने अंदर सुधार करता हूं। यह सब आपके माहौल पर निर्भर है और इस पर कि आप कैसे चीज़ों को कर रहे हैं।"
उन्‍होंने कहा, "ये राज्‍य लीग हम सभी के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं। परिणाम स्‍वरूप, हमें पता चला कि हमें क्‍या करने की ज़रूरत है और अब हम दबाव भी महसूस नहीं करते हैं। और हर टीम में सीनियर भी एक अहम रोल निभा रहे हैं। वे आपका समर्थन करते हैं, आपका बचाव करते हैं और बताते हैं कि आपने क्‍या किया है और आपको उन पर विश्‍वास करना होता है और जानना होता है कि जो भी वो आपको करने के लिए कह रहे हैं वह वास्‍तव में सही चीज़ है।"
उन्‍होंने कहा, "मध्‍य प्रदेश लीग में मेरी टीम ने दो हार से शुरुआत की। हम किसी भी हाल में तीसरा मैच जीतना चाहते थे। हमें उस पारी में मूमेंटम मिला और मेरे सीनियर हर्ष गावली ने मेरा समर्थन किया। उन्‍होंने कहा था, 'तुम बस गेंदबाज़ों को हिट करने पर फ़ोकस करो'।"
अनिकेत का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के झांसी में हुआ था। लेकिन उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश के भोपाल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। और इसमें उनकी मदद की उनके चाचा ने जो उन्‍हें अपने साथ भोपाल ले आए थे। अनिकेत को भी बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था।
अनिकेत ने कहा, "हम कभी आर्थिक रूप से इतने मज़बूत नहीं हुए हैं। हम भोपाल श‍िफ़्ट हुए, जहां मेरे चाचा पढ़ाई की वजह से पहले ही वहां मौजूद थे। मैं उनके साथ रहने लगा और हमारा अपना खु़द का घर भी नहीं था। यह पिछले साल की ही बात है जब हमने अपना एक छोटा सा घर लिया है।"
"मुझे आज भी याद है कि जब मैं अंडर-15 का एक मैच खेलने जा रहा था तो उन्‍होंने मुझे एक फ़ोन ख़रीदकर दिया था। उस समय उनकी सैलरी मात्र 2 से 3 हजार होगी और फ़ोन 7 हजार का था। तो उन्‍होंने दो लोगों से पैसे उधार लिए और मुझे वह फ़ोन लेकर दिया।"
SRH में अनिकेत इशान किशन और क्‍लासन जैसे बल्‍लेबाज़ों से सीखने में बिल्‍कुल भी पीछे नहीं रहते।
उन्‍होंने कहा, "जब भी हमारी बात होती है, मैं हमेशा पूछता हूं मुझे किसी अहम परिस्थिति में क्‍या करना चाहिए और मुझे गेंदबाज़ों को कैसे चुनना चाहिए। हम सारा समय इन्‍हीं चीज़ों पर बात करते हैं।"
अनिकेत ट्रेनिंग में और अभ्‍यास में खु़द को पढ़ रहे हैं और सीनियर से बात भी कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें जसप्रीत बुमराह जैसे विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज़ को खेलना अच्‍छे से याद है। वह पिछले सप्‍ताह वानखेड़े में उन पर अधिक रन बनाना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
अनिकेत ने कहा, "हां, मैं उस समय उनके ख़िलाफ़ रन बनाने का मौक़ा ढूंढ रहा था क्‍योंकि उस समय मेरी टीम को अधिक स्‍कोर बनाने की ज़रूरत थी। वह काफ़ी मुश्किल गेंदबाज़ हैं। उन्‍होंने मुझे दो गेंद की और दोनों यॉर्कर थी। मैं उन गेंदों पर कुछ भी नहीं कर सका।"
अनिकेत में वह सब कुछ है जो उनके प्रेरणास्‍त्रोत और टीम साथी क्‍लासन के पास है। लेकिन कमाल देख‍िए कि उनका 187.05 का स्‍ट्राइक रेट क्‍लासन (159.09) से काफ़ी अधिक है।
अनिकेत को अभी अपने राज्‍य की टीम में अहम जगह नहीं मिली है, लेकिन वह जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए चीज़ें बहुत बदलेंगी। इसी वजह से वह अपने चाचा की कही बात मानते हैं, जहां उन्‍होंने कहा था यह तो बस शुरुआत है अभी मंजिल बहुत दूर है।