मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL में LSG के लिए बतौर बल्लेबाज़ खेलेंगे मिचेल मार्श

मार्श के अलावा चैंपियंस ट्रॉफ़ी से नदारद रहने वाले अन्य ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड भी IPL खेलने के लिए तैयार हैं

Mitchell Marsh got Delhi Capitals off to a quick start, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2024, Jaipur, March 28,2024

Mitchell Marsh को पिछली नीलामी में LSG ने 3.40 करोड़ रुपए में ख़रीदा था  •  Associated Press

ऑस्ट्रेलिया के T20 कप्तान मिचेल मार्श को IPL में बतौर बल्लेबाज़ खेलने की मंज़ूरी मिल गई है और पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने से चूकने वाले मार्श अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।
33 वर्षीय मार्श 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए थे। ऐसा माना गया था कि उन्हें डिस्क संबंधी समस्या थी जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे।
मार्श ने फ़रवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख़ किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फ़ैसला किया। पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाज़ी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें IPL में सिर्फ़ बतौर बल्लेबाज़ खेलने की अनुमति मिली है, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस सीज़न इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं, LSG ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। मार्श 18 मार्च को LSG के दल के साथ जुड़ सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा हैं और यह बतौर LSG कोच उनका दूसरा सीज़न होगा।
मार्श ने 7 जनवरी के बाद से ही BBL का कोई मुक़ाबला नहीं खेला था। इसके बाद उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के अंतिम दो मुक़ाबलों से आराम दे दिया गया था। यह मैच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के अंतिम टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके द्वारा खेला गया एकमात्र मैच भी था। BBL से पहले उन्होंने अंतिम बार सफ़ेद गेंद क्रिकेट इंग्लैंड के T20I और वनडे दौरे पर ही खेला था।
मार्श ने पिछले तीन IPL सीज़न दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे और तीनों ही सीज़न में चोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था। पिछले सीज़न चार मैच खेलने के बाद ही उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और वह इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे ताकि T20 वर्ल्ड कप के लिए वह ख़ुद को तैयार कर सकें। इससे पहले वह IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड के भी IPL के लिए फ़िट होने की उम्मीद है, यह तीनों भी विभिन्न समस्याओं के चलते चैंपियंस ट्रॉफ़ी नहीं खेल पाए थे।
कमिंस ने पिछले महीने ESPNcricinfo को बताया था कि उनके टखना अब ठीक है और वह एक बार फिर SRH का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान स्टार्क को भी टखने में समस्या उतपन्न हो गई थी लेकिन वह भी IPL खेलने के लिए तैयार हैं। स्टार्क इस सीज़न DC का हिस्सा हैं, उन्हें DC ने 11.75 करोड़ में ख़रीदा था। पिछले सीज़न के फ़ाइनल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।
नीलामी में हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 12.50 करोड़ में ख़रीदा था। ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी शेफ़ील्ड शील्ड के ऊपर IPL को तरजीह देने जा रहे हैं, बावजूद इसके कि फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी पांच राज्यों की टीम दौड़ में बनी हुई हैं। पिछले सीज़न मैथ्यू वेड ने शील्ड फ़ाइनल में तस्मानिया के लिए खेलने का निर्णय किया था और उन्होंने शुरुआती सीज़न में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए नहीं खेलने का फ़ैसला किया था।
साउथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (SRH), जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क (DC), स्पेंसर जॉनसन (KKR) पहले ही IPL का रुख़ कर चुके हैं जबकि उनकी टीम शील्ड के फ़ाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है। वहीं ज़ेवियर बार्टलेट, जॉश इंग्लिस और ऐरन हार्डी भी पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने का रुख करने जा रहे हैं और वह अपनी टीमें क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम राउंड या फ़ाइनल में पहुंचने पर नहीं खेलेंगे। PBKS के मुख्य कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैं।