मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी कोच बने मुनाफ़ पटेल

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास के बाद मुनाफ़ के लिए यह पहला बड़ा कोचिंग दायित्व होगा

Munaf Patel celebrates after removing Alastair Cook, England v India, 3rd ODI, The Oval, September 9, 2011

मुनाफ़ पटेल ने 2018 में संन्यास लिया था  •  AFP

पूर्व भारतीय गेंदबाज़ और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी मुनाफ़ पटेल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नए गेंदबाज़ी कोच होंगे। DC ने मंगलवार को इसकी घोषणा की, हेमंग बदानी टीम के मुख्य कोच जबकि वेणुगोपाल राव क्रिकेट के निदेशक हैं।
2018 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ़ के लिए पहला बड़ा कोचिंग दायित्व होगा। संन्यास के बाद वह रिटायर क्रिकेटरों द्वारा खेले जाने वाले कुछ टूर्नामेंट भी खेले थे। उन्हें अपने करियर के दौरान रिवर्स स्विंग और सटीक यॉर्कर डालने के लिए ख्याति प्राप्त थी।
2006 से 2011 के बीच मुनाफ़ ने कुल 86 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, इसके साथ ही उन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स (2008-10), मुंबई इंडियंस (2011-13) और गुजरात लायंस (2017) का प्रतिनिधित्व किया। 2013 में वह IPL जीतने वाली MI का हिस्सा थे।
DC के साथ इस भुनिका में मुनाफ़ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह ली है। DC ने होप्स का साथ जुलाई 2024 में रिकी पोंटिंग का साथ छोड़ने के बाद ही छोड़ दिया था। इसके बाद से ही DC ने भारतीयों से युक्त कोचिंग दल के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
IPL की बड़ी नीलामी से पहले DC ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया यां। वह नीलामी में 73 करोड़ के पर्स के साथ जाएंगे।