कोलकाता में बारिश का अनुमान, क्या नॉर्ख़िये कर पाएंगे वापसी?
IPL के पहले मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित 12 पर एक नज़र
निखिल शर्मा
21-Mar-2025
The KKR के पहले मैच में बारिश का अनुमान • KKR Knight Club
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मुक़ाबले से IPL के 18वें सीज़न का आग़ाज़ शनिवार से हो जाएगा। दोनों टीमों में कुछ नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जो उनको एक अलग दिशा दिखाने की कोशिश करेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित 12।
टीम न्यूज़
RCB की बात करें तो जॉश हेज़लवुड चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे और वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से भी बाहर थे। हालांकि वह खेलने के लिए तैयार हैं, RCB के लिए उन्होंने अंतिम बार 2023 में खेला था।
जेकब बेथेल को भी भारत में वनडे सीरीज़ के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि वह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और उनके सीज़न की शुरुआत से उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
वहीं, पूरी तरह फ़िट हो चुके अनरिख़ नॉर्खिये 140 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर सकते हैं, लेकिन अभी वह बैक इंजरी से उबरकर आए हैं। उन्होंने SA20 और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं लिया था और आख़िरी मैच दिसंबर 2024 में खेले थे। उनके अलावा अन्य सभी खिलाडी फ़िट हैं।
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच की बात करें तो यह हमेशा से बल्लेबाज़ों के मुफ़ीद रही है। यहां पर अक्सर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। वहीं मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां पर कल सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक बारिश होने का अनुमान है लेकिन तीन बजे तक यहां पर धूप खिल जाएगी।
संभावित XII
कोलकाता नाइटराइडर्स : 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन/अनरिख़ नॉर्खिये*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 1 फ़िल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार (कप्तान), 4 लियम लिविंगस्टन, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 जेकब बेथेल, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 यश दयाल, 10 जॉश हेज़लवुड, 11 सुयश शर्मा, 12 रसिख डार
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26