मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

आंकड़े : घर में CSK की सबसे बड़ी हार, सुनील नारायण का अनोखा रिकॉर्ड

CSK और KKR के बीच हुए मैच का आंकड़ेवार विश्लेषण

Harshit Rana celebrates dismissing R Ashwin, CSK vs KKR, Chennai, IPL 2025, April 11, 2025

BCCI

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का ख़राब प्रदर्शन लगातार जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSK को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK की टीम मात्र 103 रन के स्कोर पर सिमट गई थी जो घरेलू मैदान पर उनका सबसे कम स्कोर हो गया है। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 59 गेंद शेष रहते बड़ी आसानी से मैच जीत लिया।
103/9 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ मैच में 103/9 का स्कोर बनाया, जो कि चेपॉक में उनका न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 109 ऑलआउट था। यह CSK का तीसरा न्यूनतम स्कोर भी है।
5 यह IPL 2025 में CSK की लगातार पांचवीं हार है। यह पहली बार है जब किसी IPL सीज़न में CSK लगातार पांचवां मैच हारा है।
3 यह CSK की अपने होमग्राउंड पर लगातार तीसरी हार है, जो कि किसी IPL सीज़न में पहली बार हुआ है।
59 गेंदों CSK की यह हार, शेष गेंदों के हिसाब से उनकी सबसे बड़ी हार और KKR की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
63 CSK ने 7.5 से 18.3 ओवरों के बीच 63 गेंदों में कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई, जो कि किसी IPL पारी में तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
16 यह 16वीं बार हुआ, जब सुनील नारायण ने किसी IPL मैच में एक भी बाउंड्री नहीं दिए, जो कि एक रिकॉर्ड है। आर अश्विन ने 15 बार ऐसा किया है।
यह 13वीं बार था, जब नारायण ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 15 या उससे कम रन दिए, जो कि अब IPL रिकॉर्ड है। नारायण ने इस मामले में राशिद ख़ान को पीछे छोड़ा।
2 शुक्रवार को KKR ने CSK द्वारा दिए गए लक्ष्य को 10.1 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। IPL में इतनी जल्दी लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ़ दो और ही उदाहरण हैं। MI ने 2021 में CSK द्वारा दिए गए 91 के लक्ष्य को सिर्फ़ 8.2 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया था, जबकि 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा दिए 166 के लक्ष्य को सिर्फ़ 9.4 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया।
71/1 KKR ने पावरप्ले में 71 रन बनाए, जो कि CSK के ख़िलाफ़ पावरप्ले में दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं। CSK के ख़िलाफ़ पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर LSG (80/1) था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं