मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
ख़बरें

ईरानी कप: रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में किशन और प्रसिद्ध

तीसरे टेस्ट में चयन ना होने पर ROI टीम से जुड़ेंगे जुरेल और दयाल

India declared as soon as Ishan Kishan got off the mark in Test cricket, West Indies vs India, 1st Test, Dominica, 3rd day, July 14, 2023

किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफ़ी में अच्छा प्रदर्शन किया था  •  Associated Press

ईरानी कप के मैच के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया (ROI) टीम में इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है। एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक होने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां उनका मुक़ाबला 2023-24 के रणजी ट्रॉफ़ी विजेता मुंबई से होगा।
किशन ने हाल ही में इंडिया सी की तरफ़ से खेलते हुए इंडिया बी के विरूद्ध एक शानदार शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतक लगाकर लाल-गेंद की क्रिकेट में वापसी की थी। किशन को 2023-24 का रणजी ट्रॉफ़ी ना खेलने के कारण उनका केंद्रीय करार ले लिया गया था।
वहीं दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध भी जांघ की पेशियों में चोट के कारण जनवरी 2024 से ही क्रिकेट से दूर थे। हाल ही में उन्होंने भी दलीप ट्रॉफ़ी से वापसी की और तीसरे राउंड की दूसरी पारी में इंडिया ए की तरफ़ से तीन विकेट लेकर उन्हें ख़िताब जिताने में मदद की।
ROI की टीम में भारतीय टीम से जुड़े विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को भी जगह मिली है। अगर 27 अक्तूबर से कानपुर में शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलती है, तो ये दोनों ROI टीम से जुड़ेंगे। वहीं भारतीय टीम से ही जुड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान को भी टेस्ट में चयन ना होने पर मुंबई टीम से जोड़ा जाएगा।
ROI टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। टीम में मानव सुथार, सारांश जैन और राहुल चाहर के रूप में तीन स्पिनर जबकि प्रसिद्ध, मुकेश कुमार, यश दयाल और ख़लील अहमद के रूप में चार तेज़ गेंदबाज़ हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफ़ी के अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था।
दलीप ट्रॉफ़ी में ही दो अर्धशतक और एक शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने वाले बड़ौदा के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शाश्वत रावत को भी इस टीम में जगह मिली है।
पूरी टीम इस प्रकार है- ऋतुराज गायकवाज़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, ख़लील अहमद, राहुल चाहर