मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से जसप्रीत बुमराह बाहर

बुमराह की जगह हर्षित राणा को दल में शामिल किया गया है, वहीं वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय दल का हिस्सा हैं

Jasprit Bumrah is all about concentration before delivering in the nets, Optus Stadium, November 20, 2024

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से बुमराह लगातार एक्शन से बाहर हैं  •  AFP/Getty Images

भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह हर्षित राणा को भारतीय दल में शामिल किया गया है। इसके साथ दाएं हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है।
2022 के बाद यह दूसरा ICC टूर्नामेंट है जिसे बुमराह मिस करेंगे। इससे पहले वह पीठ में चोट के चलते 2022 का T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। BCCI ने अपनी मीडिया एडवाइज़री में बताया है कि बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। पुरुष चयन समिति ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को नामित किया है। वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंय ट्रॉफ़ी के लिए प्रस्तावित भारतीय दल में शामिल यशस्वी जायसवाल की जगह पर शामिल किया गया है।
हालांकि जायसवाल नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व में शामिल किए गए हैं और उनके साथ मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे का नाम भी नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व में शामिल तीन खिलाड़ियों में मौजूद है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले ICC ने टीम की अंतिम सूची जारी करने की समयसीमा 11 फ़रवरी थी। इसके बाद दल में किसी भी बदलाव के लिए ICC की तक़नीती समिति की अनुमित ज़रूरी है। बुमराह के रिप्लेसमेंट राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में वनडे डेब्यू किया था।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए चयनित भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जाडेजा, वरुण चक्रवर्ती
नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व : मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं