IPL 2025 के
44वें मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होने वाली है। KKR के लिए घरेलू परिस्थितियों को समझना इस सीज़न काफ़ी पेचीदा रहा है और उन्हें चार में से तीन घरेलू मैचों में हार झेलनी पड़ी है। कुल मिलाकर इस सीज़न उन्हें आठ में से पांच मैचों में हार मिली है। दूसरी ओर PBKS को आठ में से पांच मैचों में जीत मिली है और टीम इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित प्लेइंग XII और पिच रिपोर्ट।
PBKS ने अपने घर में KKR के ख़िलाफ़ IPL इतिहास का न्यूनतम स्कोर बचाते हुए जीत हासिल की थी। भले ही RCB के ख़िलाफ़ घर में उन्होंने अपना पिछला मैच गंवाया था, लेकिन टीम में ख़ास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बेंच पर ही दिख सकते हैं।
PBKS संभावित XII: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस(विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़।
KKR ने पिछले मैच में
क्विंटन डी कॉक की जगह
रहमानउल्लाह गुरबाज़ को मौक़ा दिया था, लेकिन वह केवल एक रन ही बना सके थे। टीम की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी का हर मैच में फ़्लॉप होना ही रहा है। वेंकटेश अय्यर ने भी लगातार पूरे सीज़न निराश ही किया है।
अंगकृष रघुवंशी का इस्तेमाल करने में KKR को अधिक चतुराई दिखानी होगी।
KKR संभावित XII: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेले गए पिछले मैच की पिच का प्रयोग इस मैच में भी किया जा रहा है। पिच पर हल्की घास है। पिच पिछले मैच की तरह ही दिख रही है। लेकिन इस्तेमाल हो चुकी विकेट है तो पहली पारी में भी हल्का स्पिन देखने को मिल सकता है, जो पिछले मैच में देखने को नहीं मिला था। पिछले मैच में ओस का प्रभाव अपेक्षा से थोड़ा कम था। यदि इस मैच में भी वैसा ही रहे तो शायद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को समस्या हो सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से कल ओस गिरने की उम्मीद थोड़ी कम है।