मंगलवार को LSG की टीम के साथ जुड़ सकते हैं मयंक यादव
CSK के बाद LSG का अगला मुक़ाबला RR के ख़िलाफ़ शनिवार को है
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Apr-2025
मयंक यादव एक बार फिर एक्शन में नज़र आएंगे • BCCI
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव मंगलवार को टीम से जुड़ सकते हैं और IPL 2025 में शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मुक़ाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार मयंक की उपलब्धता LSG के लिए एक और बड़ा संबल होगी, जिसने इस सीज़न की शुरुआत मयंक, आवेश ख़ान और आकाशदीप जैसे अहम गेंदबाज़ों के बिना की थी। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग चोटों से उबर रहे थे। मोहसिन ख़ान भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया।
आवेश और आकाशदीप बाद में टीम से जुड़े और अब तक छह में से क्रमशः पांच और तीन मुक़ाबले खेल चुके हैं। गेंदबाज़ी आक्रमण के कमज़ोर होने के बावजूद LSG ने इनमें से चार मैच जीते हैं और सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेज़बानी कर रहे हैं।
22 वर्षीय मयंक पीठ की चोट से उबर रहे थे और अक्तूबर 2024 से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सरज़मीं पर तीन T20I खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद वह पूरा घरेलू सीज़न मिस कर गए और बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE, पूर्व में NCA) में रिहैब कर रहे थे। LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने 10 दिन पहले बताया था कि मयंक अब "90-95%" फ़िटनेस के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं और जल्द टीम से जुड़ेंगे।
पिछले सीज़न मयंक ने LSG के लिए सिर्फ़ चार मैच खेले थे, लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल किया था।
ख़बर जारी रहेगी...