मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी : चोटिल और टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध रहने वाले तमाम खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड जबकि भारत जसप्रीत बुमराह के बिना टूर्नामेंट खेलने उतरेगा

ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Feb-2025 • Updated on 18-Feb-2025
Jasprit Bumrah and Pat Cummins at the toss, Australia vs India, 5th Test, Sydney, 1st day, January 3, 2025

जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस जैसे तो प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलते नहीं दिखाई देंगे  •  Cricket Australia/Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में उन तमाम खिलाड़ियों की सूची जो चोट, व्यक्तिगत कारणों के चलते टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अब तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। यह एक लंबी सूची है जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
अफ़ग़ानिस्तान
एएम गज़नफर को पीठ में फ़्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट दिसंबर में अफ़ग़ानिस्तान के ज़िम्बाब्वे दौरे पर लगी थी।
ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया अपने समूचे प्राथमिक तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के बिना होगा : पैट कमिंस और जॉश हेज़लवुड उन खिलाड़ियों में हैं जो अभी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले 6 फ़रवरी को वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी, जबकि उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के प्रस्तावित दल में शामिल था। वहीं मिचेल मार्श को पीठ में चोट लगी है और यह टूर्नामेंट क्या इस सीज़न उनके भी खेलने की संभावना ना के बराबर ही है। इसके अलावा एक और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं।
इंग्लैंड
जेकब बेथेल को भारत के ख़िलाफ़ जारी वनडे सीरीज़ के दौरान मांसपेशियों में ख़िंचाव आ गया था, जिसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए थे।
भारत
जसप्रीत बुमराह पीठ में समस्या के चलते बाहर हो गए हैं। उन्हें यह समस्या जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान आई थी।
न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड के सामने चोट की दो समस्या है: लॉकी फ़र्ग्युसन को ILT20 के दौरान फ़रवरी के पहले सप्ताह में हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। फ़र्ग्युसन की जगह पर न्यूज़ीलैंड के दल में काइल जेमिसन को शामिल किया गया है। वहीं रचिन रवींद्र को 8 फ़रवरी को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ के एक मैच में फ़ील्डिंग के दौरान सिर में चोट लग गई थी। न्यूज़ीलैंड को उनके फ़िट होने का इंतज़ार रहेगा। त्रिकोणीय सीरीज़ का फ़ाइनल शुक्रवार को खेला जाना है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान को हारिस रउफ़ की साइड स्ट्रेन चोट की चिंता है, जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी से 11 दिन पहले न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जारी त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान लगी थी। हालांकि रउफ़ अभी बाहर नहीं हुए हैं।
साउथ अफ़्रीका
अनरिख़ नॉर्खिए ने दिसंबर 2024 से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और वह पीठ में समस्या के चलते चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेराल्ड कोएत्ज़ी लेने वाले थे लेकिन उन्हें भी पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान ग्रोइन समस्या हो गई।
* इस सूची में केवल वैसे ही खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नाम जनवरी में घोषित किए गए प्रस्तावित दल में शामिल था। इस सूची में शाकिब अल हसन, मुजीब उर रहमान या सईम अयूब जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं जो अगर फ़िट होते या व्यक्तिगत समस्याओं से नहीं जूझ रहे होते तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा हो सकते थे।
इस ख़बर को न्यूज़ीलैंड के दल में फ़र्ग्युसन की जगह जेमिसन को शामिल किए जाने के बाद अपडेट किया गया है...