भारतीय T20I कप्तान
सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर
शिवम दुबे रणजी ट्रॉफ़ी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए उपलब्ध हैं और दोनों को मुंबई की 18-सदस्यीय टीम में जगह मिली है। यह मुक़ाबला 8 फ़रवरी से हरियाणा के ख़िलाफ़ लाहली में शुरू होगा।
सूर्यकुमार और दुबे हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की T20I दल का हिस्सा थे। जहां सूर्यकुमार के लिए यह सीरीज़ भूला देने वाला रहा और वह पांच पारियों में दो बार शून्य पर आउट होने के साथ कभी भी 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके। वहीं सीरीज़ में सिर्फ़ दो मैच खेलने वाले दुबे ने एक अर्धशतक के साथ कुल 83 रन बनाए और दो विकेट भी लिए।
सूर्यकुमार ने इससे पहले अक्तूबर 2024 में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ कोई लाल-गेंद का मुक़ाबला खेला था, जो इस घरेलू सीज़न उनका एकमात्र रणजी मैच था। इसके बाद वह लगातार राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त हो गए और एक रणजी मुक़ाबला वह पारिवारिक कारणों से भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि 34 साल का यह बल्लेबाज़ हमेशा कहता रहा है कि उनका लक्ष्य भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह बनाना है और वह इसके लिए पूरी कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2023, नागपुर में खेला था, जहां वह सिर्फ़ आठ रन बना पाए थे।
वहीं दुबे ने भारतीय T20I टीम से जुड़ने से ठीक पहले जनवरी के आख़िर में जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ रणजी मुक़ाबला खेला था। हालांकि वह इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के साथ सिर्फ़ एक विकेट ले पाए थे। इस मैच में मुंबई को जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ अप्रत्याशित हार मिली थी।
भारतीय वनडे टीम के साथ व्यस्त होने के कारण मुंबई टीम को रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान हैं।
मुंबई दल : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉस्टन डियास, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना
तमिलनाडु टीम में साई सुदर्शन की वापसी
वहीं तमिलनाडु टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़
साई सुदर्शन की वापसी हुई है। सुदर्शन का दिसंबर 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी और वह अब इससे पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने नवंबर 2024 में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ आख़िरी बार रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे और उन्होंने मकाय के पहले अनाधिकृत टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। वॉशिंगटन सुंदर भारतीय वनडे टीम से जुड़े हैं, इसलिए तमिलनाडु टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।
तमिलनाडु दल : आर साई किशोर (कप्तान), एन जगदीशन (उपकप्तान), मोहम्मद अली, बी साई सुदर्शन, भूपति वैश्ना कुमार, विजय शंकर, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, एम मोहम्मद, अजीत राम, सोनू यादव, त्रिलोक नाग, सीवी अच्युत, एस लोकेश्वर, एम सिद्धार्थ, जी गोविंत