मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : तन्मय अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा

इस पारी की मदद से पहले दिन 701 रन बने, जो कि रिकॉर्ड है

Tanmay Agarwal led the fightback after Hyderabad had to follow on, Delhi v Hyderabad, Ranji Trophy 2019-20, 3rd day, Delhi, December 27, 2019

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी के दौरान 21 छक्के लगाए (फ़ाइल फ़ोटो)  •  PTI

हैदराबाद के बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल ने अरूणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ प्लेट ग्रुप रणजी मैच में 160 गेंदों में नाबाद 323 रनों की पारी खेली। तन्मय की पारी की मदद से हैदराबाद ने 48 ओवर में 11.02 के रन रेट से 529 रन ठोक डाले। इस पारी के कुछ हाइलाइट्स-
147 तन्मय ने अपना तिहरा शतक पूरा करने में 147 गेंद लिए, जो कि गेंदों के हिसाब से प्रथम श्रणी मैचों में सबसे तेज़ तिहरा शतक है। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के मार्को मरायस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में 191 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
तन्मय ने तिहरा शतक पूरा करने के लिए 183 मिनट लिए, जो कि समय के हिसाब से दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक है। उनसे आगे सिर्फ़ डेनिस कॉम्पटन हैं, जिन्होंने 181 मिनट (261गेंदों) में यह रिकॉर्ड बनाया था।
119 तन्मय ने 119 गेंदों में दोहरा शतक लगाया, जो कि भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक है। उन्होंने रवि शास्त्री के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 1985 में मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) की तरफ़ से खेलते हे बड़ौदा के ख़िलाफ़ 123 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।
तन्मय का दोहरा शतक प्रथम श्रेणी मैचों में दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक है। उनसे आगे अफ़ग़ानिस्तान के शफ़ीक़उल्लाह हैं, जिन्होंने 89 गेंदों में यह कारनामा किया था।
323* तन्मय ने पहले दिन की समाप्ति पर नाबाद 323 रन बनाए। यह एक दिन की समाप्ति पर सातवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ब्रायन लारा के नाम एक दिन में 390 रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो कि सर्वाधिक है।
तन्मय भारत की तरफ़ से एक दिन में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के 284 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कि उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2009 के मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन बनाया था।
21 तन्मय ने अपनी पारी के दौरान 21 छक्के लगाए, जो कि किसी भी प्रथम श्रेणी पारी में तीसरा सर्वाधिक है। कॉलिन मुनरो ने अपनी 281 रनों की पारी के दौरान 23 छक्के लगाए थे, वहीं शफ़ीक़उल्लाह ने 2015 में अपनी नाबाद 200 रनों की पारी के दौरान 22 छक्के लगाए थे।
701 शुक्रवार को हैदराबाद की टीम ने 701 रन बनाए, जो कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक दिन में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। रिकॉर्ड 721 रन है, जो 1948 में ऑस्ट्रेलियंस ने एसेक्स के ख़िलाफ़ पहले दिन के 129 ओवर के खेल में बनाए थे।
11.13 तन्मय और राहुल सिंहने 40.2 ओवरों में 11.13 के रनरेट के साथ 449 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यह किसी भी 200 से अधिक रन की साझेदारी में सर्वाधिक रन रेट है।
दोनों रवि सहगल और रमन लांबा के 464 रनों की साझेदारी के रणजी रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। हालांकि यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी रणजी साझेदारी है। दोनों ने अक्षत रेड्डी और हनुमा विहारी के 386 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं