मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े - मुंबई की दूसरी सबसे बड़ी जीत, 2011 के बाद राजस्थान का सबसे छोटा स्कोर

शारजाह में मुंबई की राजस्थान पर धमाकेदार जीत के बाद के आंकड़े

70 गेंद पहले ही मुंबई ने लक्ष्य का पीछा किया जो पांचवीं सबसे बड़ी जीत है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में गेंद के लिहाज़ से ये मुंबई इंडियंस (एमआई) की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मुंबई की सबसे बड़ी जीत 87 गेंद पहले लक्ष्य हासिल करना है जो2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ आई थी, तब मुंबई सिर्फ़ 68 रनों का पीछा कर रही थी।
1 गेंद के लिहाज़ से ऐसा करने वाली राजस्थान बनी पहली टीम राजस्थान रॉयल्स पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने दो बार 10 या उससे ज़्यादा ओवर शेष रहते हुए हार झेली है इससे पहले उन्हें 2011 में कोचि टस्कर्स के ख़िलाफ़ 76 गेंद पहले हार मिली थी. जबकि आईपीएल इतिहास की मुंबई पहली टीम बन गई जिसने दो बार किसी टीम को 10 ओवर या उससे ज़्यादा ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा किया था।
90/9 आईपीएल में पूरे 20 ओवर खेलकर किसी भी टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है playing out 20 overs। सबसे कम स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स का है। जब पिछले सीज़न में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 84/8 रन बनाए थे।
3 राजस्थान का स्कोर 80/9 उनके आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है और 2011 के बाद पहली बार उन्होंने 100 रन से कम बनाए हैं। 2009 में बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 58 रनों पर ऑलआउट होना, उनका सबसे छोटा स्कोर है। इसके बाद 2011 में कोलकाता के ख़िलाफ़ वे 81 रनों पर सिमट गए थे।
33 मिडिल ओवर्स में आए रन 7-16 ओवर के बीच बनाए गए ये रन आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे कम है, सबससे कम का रिकॉर्ड 32 रनों का है। जो 2009 में किंग्स-XI पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ बनाए थे.
12 अपने चार ओवर में जिमी नीशम ने ख़र्च किए इतने रन, 24 गेंदें डालने के बाद ये आईपीएल इतिहास में उनकी सबसे क़िफ़ायती गेंदबाज़ी है।
18 जसप्रीत बुमराह ने पारी में डाली डॉट गेंद, जो किसी भी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ द्वारा पारी में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदों का नया रिकॉर्ड है। 400 रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे हो गए, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इनमें से आईपीएल में रोहित के नाम 227 छक्के हैं, जो किसी भी खिलाड़ी का तीसरा सबसे ज़्यादा छक्का है।
4/14 नेथन कूल्टर-नाइल का आईपीएल में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जबकि टी20 करियर में ये उनकादूसरा बेहतरीन प्रदर्शन है

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।