मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
ख़बरें

SRH और MI के मैच में लग सकता है रनों का अंबार

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़

Pat Cummins struck in the second over of the game, IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Kolkata, April 3, 2025

Pat Cummins की टीम MI के ख़िलाफ़ लय में लौटना चाहेगी  •  BCCI

IPL 2025 का रोमांचक सफ़र हैदराबाद में एक और धमाकेदार मुक़ाबले के साथ जारी रहेगा, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) से दोबारा भिड़ने को तैयार है। इस सीज़न उनका पिछला मुक़ाबला वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी, जहां मुंबई ने 162 रन का लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया था।
अब SRH की टीम अपने घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगी। SRH ने हैदराबाद में मुंबई के ख़िलाफ़ नौ में से पांच मुक़ाबले जीते हैं। याद दिला दें, 2024 में इसी मैदान पर SRH ने MI के ख़िलाफ़ 277 रन ठोक दिए थे।

SRH vs MI - कैसी होगी पिच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद ने IPL 2024 से अब तक हाई-स्कोरिंग वेन्यू के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। यहां खेले गए 10 मुक़ाबलों में औसत पहली पारी का स्कोर 210/6 रहा है, जो इस बात का संकेत है कि बल्लेबाज़ों के लिए यह पिच किसी जन्नत से कम नहीं। 2024 के बाद से यहां अब तक 11 बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बन चुका है। वहीं, हर मैच में औसतन 22 छक्के लगते हैं। मैच से पहले प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान तिलक वर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह मैच एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है और बल्लेबाज़ों को यह पिच रास आएगी।

MI की टीम में बदलाव की काफ़ी संभावना

MI लगतार तीन मैचों में मिली जीत के बाद काफ़ी अच्छी लय में है। ऐसे में काफ़ी उम्मीद है कि उनकी टीम में कोई बदलाव होगा। पिछले मैच में उनकी टीम में दो बदलाव हुए थे तो इस मैच में वह ज्‍़यादा कुछ नहीं बदलना चाहेंगे। यह ज़रूर है कि अगर पिच पर स्पिनरों के लिए मदद रही तो विग्नेश पुथुर को मौक़ा मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग XII
रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार/विग्नेश पुथुर/कर्ण शर्मा

SRH की टीम में हो सकता है बदलाव

SRH की टीम लय में लौटने का काफ़ी प्रयास कर रही है लेकिन अब तक वह अपनी पिछले सीज़न वाले लय को तलाशने में सफल नहीं हुए है। इस मैच में वह इशान मलिंगा की जगह पर जयदेव उनदाकट या वियन मुल्डर को जगह दे सकते हैं।
संभावित प्लेइंग XII
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, वियन मुल्डर/इशान मलिंगा, ज़ीशान अंसारी