मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध हैं सुनील नारायण

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ सुनील नारायण अस्वस्थता के कारण नहीं खेल पाए थे

Sunil Narine walks out for a training session, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025, Mumbai, March 29, 2025

अभ्यास सत्र के दौरान नारायण  •  KKR

सुनील नारायण अस्वस्थता के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए पिछले IPL 2025 मैच में नहीं खेले थे। अब वह फिर से अभ्यास कर रहे हैं और अगले मुक़ाबले में वह KKR के लिए वापसी के लिए तैयार हैं। KKR का अगला मुक़ाबला सोमवार की शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ खेला जाएगा। ऐसा समझा जा रहा है कि KKR के पिछले मुक़ाबले की सुबह उन्होंने अस्वस्थ महसूस किया था। यह मुक़ाबला गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ खेला गया था, जिसमें मोईन अली को नारायण की जगह प्लेइंग XII में शामिल किया गया था।
मोईन ने मैच के बाद अपने अप्रत्याशित KKR डेब्यू को लेकर कहा, "मैंने अच्छा अभ्यास किया था और हमेशा मैच के लिए तैयार रहने की कोशिश करता हूं। मुझे सुबह बताया गया कि सनी [नारायण] ठीक नहीं हैं और मुझे तैयार रहना चाहिए। निश्चित रूप से, सनी की जगह लेना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।
माना जा रहा है कि नारायण को उस रोज़ मेडिकल सहायता की ज़रूरत पड़ी थी, लेकिन शाम को वह टीम होटल लौट आए और टीम की जीत का जश्न मनाने का हिस्सा भी बने।
RR के ख़िलाफ़ मोईन ने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने चार ओवर में 23 रन देकर यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को आउट किया था। हालांकि बल्लेबाज़ी में नारायण की जगह ओपनिंग करते हुए वह संघर्ष करते नज़र आए और 12 गेंदों में सिर्फ़ 5 रन बना पाए। अगर नारायण अगले मैच के लिए फ़िट रहते हैं, तो संभव है कि मोईन को ही बाहर बैठना पड़े।
नारायण 2012 से KKR के अभिन्न अंग रहे हैं। वह इस सीज़न के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ कोलकाता में खेले थे और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। उस मैच में उन्होंने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद 26 गेंदों में 44 रन बनाए और फिर गेंदबाज़ी में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। हालांकि KKR वह मुक़ाबला सात विकेट से हार गई थी।