मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी : पहले चरण में अग्रवाल, नायर, म्हात्रे ने किया प्रभावित

प्रभसिमरन और अभिषेक ने स्थापित किए कीर्तिमान, करुण नायर अब तक इस टूर्नामेंट में आउट नहीं हुए हैं

Mayank Agarwal goes through the covers during his half-century, Karnataka v Tamil Nadu, Vijay Hazare Trophy 2019-20 final, Bengaluru, October 25, 2019

Mayank Agarwal ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 112 गेंदों पर 124 रन बनाए  •  PTI

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का पहला चरण समाप्त हो गया है। पहले चरण में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। एक नज़र उन खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर डालते हैं।

मयंक ने किया शानदार प्रदर्शन

मंगलवार को कर्नाटका के कप्तान मयंक अग्रवाल ने विज़य हज़ारे ट्रॉफ़ी में शतक लगाते हुए अपना तीसरा लिस्ट ए शतक लगाया। हालांकि यह शतक पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि हैदराबाद ने दो गेंद शेष रहते 321 के लक्ष्य का पीछा कर लिया। तिलक वर्मा ने 106 गेंदों पर 99 रन बनाते हुए हैदराबाद की जीत की आधारशिला रख दी।
चार मैच के बाद 50 ओवर की इस प्रतिस्पर्धा में अग्रवाल दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 117.26 के स्ट्राइक रेट से अब तक 428 रन बनाए हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में उनका यह स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है।
अग्रवाल ने यह शानदार प्रदर्शन ऐसे समय किया है जब कर्नाटका के चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को अधिक मौक़ा दिए जाने के पक्ष में हैं, जिसके चलते मनीष पांडे और के गौतम को पहले ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। जबकि आर समर्थ और करुण नायर जैसे सीनियर खिलाड़ी दूसरे राज्य की टीमों का रुख़ कर चुके हैं।
IPL 2025 की नीलामी में अग्रवाल को कोई ख़रीददार नहीं मिला और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में वह सात पारियों में 179 रन ही बना पाए थे। रणजी सीज़न के पहले चरण में भी अग्रवाल सात पारियों में महज़ 29 की औसत से 203 रन ही बना पाए।
कर्नाटका ने पांच में से चार मैच जीते हैं और इस समय वह ग्रुप सी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। कर्नाटका ने अब तक 16 अंक अर्जित किए हैं और शीर्ष पर मौजूद पंजाब के पास भी इतने ही अंक हैं। जबकि T20 प्रतियोगिता जीतने वाली मुंबई 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

कप्तान की भूमिका में करुण का धमाकेदार प्रदर्शन

अग्रवाल की ही टीम के साथी रहे करुण नायर विदर्भ की कप्तानी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में नायर अब तक आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने 112,44, 163 और 111 रनों की नाबाद पारी खेली है।
नायर इस समय 116.21 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 430 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उनके इस प्रदर्शन के चलते विदर्भ चार मैचों में चार जीत हासिल करते हुए ग्रुप डी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज़ है, जबकि उत्तर प्रदेश और तमिल नाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर है। SMAT में भी नायर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।

अभिषेक, प्रभसिमरन ने स्थापित किए कीर्तिमान

पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ 298 रनों की साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड स्थापित किए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिए संयुक्त तौर पर दूसरी सर्वोच्च साझेदारी है।
पंजाब के कप्तान अभिषेक ने 96 गेंदों पर 170 रन बनाए जबकि प्रभसिमरन ने 125 रन बनाए। पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी तमिल नाडु के एन जदगीशन और बी साई सुदर्शन के नाम है, उन्होंने नवंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ 416 रनों की साझेदारी है।
सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ पंजाब ने 424 रन बनाए थे जोकि टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त तौर पर पांचवां सर्वोच्च टोटल भी है। इससे ठीक एक मैच पहले अर्शदीप सिंह ने मुंबई के ख़िलाफ़ पंजा खोलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट का अपना दूसरा पंजा निकाला। तब प्रभसिमरन ने 150 रन बनाए थे और 29 ओवर में 249 का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस टूर्नामेंट में पहले अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल के ख़िलाफ़ लिस्ट ए का तीसरा सबसे तेज़ शतक लगाया था।

म्हात्रे का शानदार फ़ॉर्म जारी

मंगलावर को नागालैंड के ख़िलाफ़ मुंबई के आयुष म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। म्हात्रे ने यह कीर्तिमान 17 वर्ष और 268 दिन की उम्र में स्थापित किया और ऐसा करते हुए उन्होंने यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।
म्हात्रे ने इस मैच में 117 गेंदों पर 181 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 11 छक्के जड़े, जिसकी बदौलत मुंबई ने सात विकेट के नुक़सान पर 403 रन बनाए।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।