मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : वनडे और T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सिर्फ़ तीसरी महिला टीम बनी न्यूज़ीलैंड

कर, बेट्स और डिवाइन के नाम भी हुए कुछ रोचक कीर्तिमान

Amelia Kerr was named the Player of the Final for her all-round show, South Africa vs New Zealand, final, Dubai, Women's T20 World Cup, October 20, 2024

Amelia Kerr को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया  •  ICC/Getty Images

रविवार को महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ़्रीका को 32 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप जीतने से लेकर फ़ाइनल में स्कोर बनाने और सर्वाधिक विकेट चटकाने तक के कई रोचक आंकड़े भी न्यूज़ीलैंड और उनकी खिलाड़ियों के हिस्से आए हैं। उन आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
4 न्यूज़ीलैंड महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप के कुल नौ संस्करणों में से छह संस्करण जीते हैं, जबकि इंग्लैंड (2009) और वेस्टइंडीज़ (2016) ने भी ट्रॉफ़ी अपने नाम की है।
3 न्यूज़ीलैंड वनडे और T20 दोनों वर्ल्ड कप जीतने वाली सिर्फ़ तीसरी महिला क्रिकेट टीम है। न्यूज़ीलैंड ने अब तक का अपना एकमात्र वनडे वर्ल्ड कप 2000 में जीता था। महिला वनडे वर्ल्ड कप के अब तक कुल 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया ने सात वर्ल्ड कप जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने चार वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं।
10 इस वर्ल्ड कप में प्रवेश करने से पहले न्यूज़ीलैंड लगातार 10 T20I हारकर आई थी। यह पुरुष और महिला किसी भी वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई टीम वर्ल्ड कप से पहले लगातार इतने मैच हारी हो और उसने वर्ल्ड कप जीत लिया हो।
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 1987 और 2007 के वर्ल्ड कप से पहले लगातार पांच मैच हारे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 2010 के T20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार पांच मैच हारे थे।
158 for 5 का स्कोर न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाया। यह महिला T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल के इतिहास में दूसरा सर्वाधिक टोटल है।। 2020 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ चार विकेट खोकर 184 रन बनाए थे।
15 एमेलिया कर ने इस वर्ल्ड कप में कुल 15 विकेट चटकाए। यह महिला T20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में किसी गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
1 कर किसी T20I नॉकआउट मैच में 40 से अधिक रन बनाने और तीन या उससे अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। वह किसी महिला T20 वर्ल्ड कप मैच में 40 से अधिक रन बनाने और तीन से अधिक विकेट लेने वाली सिर्फ़ छठी खिलाड़ी हैं।
35 वर्ष, 49 दिन फ़ाइनल खेलने के समय सोफ़ी डिवाइन की यह उम्र थी। वह महिला वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे उम्रदराज़ कप्तान हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क महिला वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज़ कप्तान थीं। ऑस्ट्रेलिया ने 2005 में जब महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था तब उस समय क्लार्क की उम्र 34 वर्ष और 212 दिन थी।
डिवाइन से पहले महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज़ कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लानिंग थीं, उन्होंने 2023 में 30 वर्ष 338 दिनों की उम्र में वर्ल्ड कप जीता था ।
डिवाइन, सूज़ी बेट्स और लिया तहुहू महिला T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल जीत का हिस्सा रहने वाली शीर्ष तीन उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं।
48 इस वर्ल्ड कप के छह मैचों में न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ों ने कुल 48 विकेट चटकाए। महिला T20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में यह किसी टीम द्वारा चटकाए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2018 के संस्करण में कुल 46 विकेट चटकाए।
334 बेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 334 मैच खेले हैं, जिसमें 163 ODI और 171 T20I शामिल हैं। वह अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। बेट्स से पहले भारत की मिताली राज ने कुल 333 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे।