आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्लासन का तोड़ पतिराना के पास है
SRH की टीम जब भी पावरप्ले में 65 या उससे अधिक रन बनाती है, उनके जीतने की संभावना काफ़ी अधिक बढ़ जाती है
राजन राज
24-Apr-2025
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का मुक़ाबला होने वाला है। SRH की टीम ने आज तक CSK के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिर्फ़ यही नहीं, CSK के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी काफ़ी ख़राब रहा है। IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुक़ाबले खेले गए हैं, जहां 15 जीत CSK की झोली में गिरी है और सिर्फ़ छह परिणाम SRH की तरफ़ गए हैं।
हालांकि, यह सीज़न ऐसा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की टीम ने 17 सालों के बाद CSK को उनके घर पर हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 15 सालों के बाद CSK को उनके घर पर मात दी। क्या SRH की टीम भी ऐसा कारनामा कर पाएगी ? आइए इस मैच से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े देखते हैं, जो इस मैच अहम भूमिका निभा सकते हैं।
पावरप्ले में 65 या उससे ज़्यादा रन बना तो SRH का पलड़ा भारी रहेगा
SRH की क़ामयाबी का राज़ उनके पॉवरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन में छुपा है। IPL 2024 से अब तक का आंकड़ा साफ़ बताता है कि जब भी टीम ने बल्लेबाज़ी पॉवरप्ले में 65 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है। ऐसे सभी 9 मुक़ाबलों में उनकी जीत हुई है। लेकिन जैसे ही टीम इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, उनका खेल ढहता नज़र आया। 65 रन से कम बनाने पर उन्हें 15 में से 13 मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
किशन भाई… रेड्डी भाई… चलिए जल्दी से फ़ॉर्म में आ जाइए
इस सीज़न में इशान किशन और नीतीश रेड्डी की फ़ॉर्म SRH के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ पहले ही मुक़ाबले में 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उसके बाद के सात मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ़ 33 रन बनाए हैं। दूसरी ओर नीतीश का ग्राफ़ भी इस सीज़न में लगातार नीचे गिरा है। 2024 में उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट और 33.7 की औसत से रन बनाए थे, जबकि 2025 में उनका औसत गिरकर 19 और स्ट्राइक रेट 110 रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट उनके स्पिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में देखी गई है। पिछले सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ उनका औसत 52.3 और स्ट्राइक रेट 181 था, लेकिन इस बार वह औसत 18 और स्ट्राइक रेट 110 तक सिमट गया है, साथ ही हर एक सिक्सर लगाने में उन्हें लगभग 10 गेंदें लग रही हैं।
SRH के स्पिनर्स हो रहे हैं नाकाम़
SRH की सबसे बड़ी चिंता इस सीज़न में उनकी स्पिन गेंदबाज़ी रही है, जो अब तक टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी बनकर उभरी है। IPL 2025 में SRH के स्पिनरों ने अब तक सिर्फ़ 8 विकेट लिए हैं, जो सभी टीमों में सबसे कम है - जबकि बाकी सभी टीमों के स्पिन यूनिट्स कम से कम 16 विकेट ले चुके हैं। यही नहीं, SRH के स्पिनरों की इकॉनॉमी भी सबसे ज़्यादा है (10.2) और हर विकेट के लिए औसतन 52.1 रन लुटा रहे हैं। SRH की तरफ़ से ज़िशान अंसारी को लीड स्पिनर के तौर पर लगातार मौक़े मिले हैं, लेकिन 6 पारियों में सिर्फ़ 5 विकेट और 9.7 की इकॉनॉमी उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं