मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
परिणाम
टूर मैच (D/N), कैनबरा, November 30 - December 01, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
(46/46 ov, T:241) 257/5

भारत की 6 विकेट से जीत, 19 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, प्रधानमंत्री XI
107 (97)
sam-konstas
रिपोर्ट

अभ्यास मैच में जायसवाल और राहुल ने की पारी की शुरुआत, गिल ने लगाया अर्धशतक

रोहित शर्मा नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए आए, सैम कॉन्स्टास ने लगाया शतक

भारत 257 पर 5 (गिल 50, जायसवाल 45, रेड्डी 42, वॉशिंगटन 42*, एंडरसन 2-30) बनाम प्रधानमंत्री XI 240 (कॉन्स्टास 107, जेकब्स 61, राणा 4-44)
दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को अभ्यास मैच से वह सबकुछ हासिल हो गया जिसकी वह एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की तैयार की लिहाज़ से अपेक्षा कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और ख़ास तौर पर राहुल अच्छी लय में नज़र आए।
प्रधानमंत्री एकादश की ओर से सबसे बढ़िया प्रदर्शन सैम कॉन्स्टास ने किया जिन्होंने 107 रनों की पारी खेली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए आए लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए जबकि सरफ़राज़ ख़ान ने कीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली। रोहित ने पारी की शुरुआत गेंद को छोड़ते हुए की, शॉर्ट गेंद के ख़िलाफ़ भी उनकी बल्लेबाज़ी देखने लायक थी। लेकिन ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में वह स्लिप में लपके गए। पिछली 10 टेस्ट पारियों में रोहित ने सिर्फ़ एक बार ही 25 से अधिक का स्कोर बनाया है।
चोट के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया और अच्छी लय में नज़र आए। हालांकि बीच बीच में वह संघर्ष करते भी दिखे। ख़ास तौर पर शरीर से दूर जाती गेंद पर वह ड्राइव के लिए। गिल 62 गेंद पर अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए।
पहले दिन बारिश के चलते खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला लेकिन 50-50 ओवर का खेल 46 ओवरों का हो गया। भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था। जायसवाल शुरुआत में संघर्ष करते नज़र आए थे और उनके पहले 14 में से 12 रन बाहरी किनारे पर आए थे। राहुल ने जायसवाल की तरह अतिरिक्त करने का प्रयास तो नहीं किया लेकिन तीसरे ओवर में वह स्कॉट बोलंड की गेंद पर लीडिंग एज पर बीट हुए थे। हालांकि राहुल अधिकतम समय गेंद की लाइन को पढ़ने में सफल रहे।
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और पंत ने अभ्यास नहीं किया। जबकि गेंदबाज़ी में हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाकर एक बार फिर प्रभावित किया। वहीं मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन और रवींद्र जाडेजा को भी विकेट मिला। जबकि पहला मैच ना खेलने वाले आर अश्विन ने भी गेंदबाज़ी नहीं की।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>