अर्शदीप के नेतृत्व में गेंदबाज़ों के दबदबे में पूरी तरह से दब गया बांग्लादेश
अर्शदीप और वरुण के तीन-तीन विकेट से भारत ने सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त
राजन राज
06-Oct-2024
ग्वालियर में भारत ने बांग्लादेश को पहले T20I में सात विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया था, और गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने बांग्लादेश को सिर्फ़ 127 रनों पर रोक दिया, जिसे भारत ने 11.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। अर्शदीप को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।
अर्शदीप और वरुण रहे मैच के हीरो
अर्शदीप ने मैच के पहले ही ओवर में लिटन दास को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश की शुरुआत को ख़राब कर दिया। इसके बाद अपने दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में उन्होंने परवेज़ हुसैन को आउट करके बांग्लादेश पर दबाव बना दिया। जब वह डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने आए, तो उन्होंने किफ़ायती गेंदबाज़ी की और अपने स्पेल का तीसरा विकेट भी निकाला।
तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने भले ही अपने पहले ओवर में 15 रन दिए, लेकिन उसके बाद के तीन ओवरों में उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर तीन अहम विकेट निकाले। इसके अलावा उन्होंने बीच के ओवरों में किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को वापसी का मौक़ा नहीं दिया।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए, 16 गेंदों में 39 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया।
क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट?
अर्शदीप के पहले दो ओवरों ने ही मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था। पहले पांच ओवरों में बांग्लादेश की टीम ने 40 रन बनाए थे और उनके दो बल्लेबाज़ आउट हुए थे। हालांकि अगले सात ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने जबर्दस्त दबाव बनाया, जिससे भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इन ओवरों के दौरान भारत ने 36 रन देकर चार विकेट लिए।
इस मैच का क्या तात्पर्य है?
T20I में अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन युवाओं से भरी यह नई भारतीय टीम काफ़ी संतुलित नज़र आ रही है। मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती की वापसी भी प्रभावशाली रही। इसके अलावा भारत ने बल्लेबाज़ी के दौरान सकारात्मक मानसिकता दिखाई।
दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए यह दिन निराशाजनक रहा। उनके कई बल्लेबाज ग़लत शॉट चयन की वजह से अपने विकेट गंवा बैठे। वे अगले मैच में अपनी ग़लतियों पर काम करके वापसी करना चाहेंगे।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं