सूर्या के सैनिकों की नज़र साल के आख़िरी T20I के साथ एक और सीरीज़ जीत पर
भारत ने इस साल 25 में से 23 T20I जीते हैं जिसमें विश्व कप का ख़िताब भी शामिल है
सैयद हुसैन
14-Nov-2024
भारत ने इस दौरे पर लगातार 11 मैचों के बाद हार का स्वाद चखा था • AFP/Getty Images
साउथ अफ़्रीका बनाम भारत
चौथा T20I, जोहैनेसबर्ग
समय - भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे
साउथ अफ़्रीका दौरे को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम 3-1 की सीरीज़ जीत के साथ ख़त्म करना चाहेगी। साथ ही साथ भारत के लिए ये 2024 का आख़िरी T20I भी होगा, हालांकि भारत ने इस साल 25 T20I में से 23 अपने नाम किया जिसमें T20 विश्व कप का ख़िताब भी शामिल है।
दूसरी तरफ़ T20 विश्व कप 2024 में फ़ाइनल तक अनबिटेन रही साउथ अफ़्रीका को बारबेडोस में उस ख़िताबी हार की टीस आज तक परेशान कर रही है। 1-2 से सीरीज़ में पीछे चल रही मेज़बान टीम सीरीज़ भले ही जीत न पाए लेकिन जोहैनेसबर्ग में वे नतीजा 2-2 पर ख़त्म करना चाहेंगे।
भारत के लिए मौजूदा साउथ अफ़्रीका दौरा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, तीन में से दो मैचों में जहां भारत ने 200 से ज़्यादा का स्कोर करते हुए जीत दर्ज की है। तो वहीं दूसरे T20I में 124 रन बनाकर भी भारत ने जज़्बा दिखाया था लेकिन जीत हाथ नहीं लग पाई थी।
ओपनिंग स्लॉट के ऑडिशन का आख़िरी मौक़ा?
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ग़ैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ी के मिले मौक़ों को संजू सैमसन ने तो काफ़ी हद तक भुनाया है। सैमसन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आख़िरी T20I में शतकीय पारी खेली थी । इसके बाद फिर अगले ही मैच में जो इस दौरे का पहला T20I था, उसमें भी शतक जड़ दिया था। ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ थे, लगातार दो शतक बनाने के बाद हर तरफ़ से ये आवाज़ उठने लगी थी कि सैमसन को अब प्रमुख भारतीय XI में भी बतौर ओपनर ही खेलना चाहिए।
लेकिन अपनी अनिरंतरता के लिए मशहूर सैमसन अगली दो पारियो में शून्य पर आउट होते हुए अपने ऊपर लगे इस तमग़े को फिर सही साबित कर रहे हैं। सैमसन की नज़र शून्य की हैट्रिक को सबसे पहले ख़त्म करते हुए एक बड़ी पारी खेलने पर होगी ताकि सलामी बल्लेबाज़ की दावेदारी पुख़्ता की जाए।
इस दौरे पर सैमसन के सलामी साझेदार अभिषेक शर्मा ने आख़िरकार पिछले मुक़ाबले में आठ पारियों के बाद 16 के स्कोर को पार करते हुए 25 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। ऐसे में वह भी चाहेंगे कि दौरे का अंत एक बड़ी पारी के साथ ख़त्म करते हुए वह सलामी बल्लेबाज़ों की दावेदारी वाली फ़ेहरिस्त में अपना नाम बरक़रार रखें।
जोहैनेसबर्ग की पिच का पेंच
जोहैनेसबर्ग में हमेशा बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिलता है, आख़िरी बार इस मैदान पर दिसंबर 2023 में कोई T20I खेला गया था। जहां सूर्यकुमार ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारत का स्कोर 201/7 तक पहुंचा दिया था। जिसके बाद कुलदीप यादव के पंजे ने प्रोटियाज़ को 95 रन पर ही ढेर कर दिया था। भारतीय टीम को इसी तरह के नतीजे की उम्मीद होगी लेकिन उनके अरमानों पर बारिश वाले बादल भी मंडरा रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे बारिश की भी संभावना है, हालांकि बादल ज़्यादा देर नहीं रहेंगे और पूरे 20-20 ओवर के मैच होने की उम्मीद रहेगी।
रमनदीप सिंह को मिल सकता है एक और मौक़ा
तीसरे T20I में भारत ने एक बदलाव करते हुए आवेश ख़ान की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को शामिल किया था। रमनदीप ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए शानदार आग़ाज़ किया था। हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला था लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि इस मैच में भी टीम इंडिया उन्हें प्लेइंग-XI में बरक़रार रखेगी।
अगर भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं होता है तो बेंच पर बैठे जितेश शर्मा एक और सीरीज़ में बाहर ही बैठे रहेंगे। इससे पहले वह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में भी दल का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-XI में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। जितेश ने आख़िरी बार कोई T20I इस साल की शुरुआत में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था।
संभावित भारतीय XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
संभावित साउथ अफ़्रीका XI
रायन रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमेलाने, केशव महाराज, लुथो सिपामला
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain