मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
पहला सेमीफ़ाइनल (D/N), दुबई, March 04, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

भारत की 4 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
84 (98) & 2 catches
virat-kohli
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
virat-kohli
Updated 04-Mar-2025 • Published 04-Mar-2025

Ind vs Aus Champions Trophy 2025 Semi-final highlights : कोहली के अर्धशतक से भारत फ़ाइनल में

By नवनीत झा

रोहित शर्मा

जब तक अंतिम गेंद नहीं डाल ली जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन आधी पारी होने के बाद यह लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है। हमारे ग्रुप में यही चर्चा हो रही है कि हम परिस्थिति को समझें और फिर उसके हिसाब से निर्णय लें और पिच के बारे में अधिक ना सोचें। मेरे पास गेंदबाज़ी के छह विकल्प हैं और बल्लेबाज़ी के भी आठ विकल्प हैं। लेकिन इस टीम को बनाते समय यही सोच थी कि हमारी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में गहराई हो। उन्होंने (कोहली) काफ़ी वर्षों से ऐसा प्रदर्शन किया है। विराट और अय्यर के बीच साझेदारी हुई और फिर बीच में अहम साझेदारियां हुईं। भले ही यह रन कम लगें लेकिन जैसा कि अंत में हार्दिक ने कुछ बड़े शॉट्स खेले वह अहम था। सभी खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया है और हम यही सोचेंगे कि हमें आगे क्या करना है। हां, हमारी नज़र दूसरे सेमीफ़ाइनल पर तो होगी ही लेकिन हम अपने रिलैक्स भी करेंगे क्योंकि यह एक हाई प्रेशर वाला टूर्नामेंट है।
3

स्मिथ : विकेट पूरे मैच में एक ही जैसा खेला

स्टीव स्मिथ : स्पिनर ने अच्छा प्रदर्शन किया, वे मैच को डीप लेकर गए। शुरुआत में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन कमोबेश विकेट पूरे मैच में एक जैसा ही खेली। शुरुआत में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था। स्पिनरों के लिए मदद थी लेकिन पिच पर दोहरी गति भी थी। हमने अहम मौक़े पर विकेट गंवा दिए। अगर हमने 280 के ऊपर स्कोर बनााया होता तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी। जिस तरह से हमने एकजुटता से क्रिकेट खेली, गेंदबाज़ी आक्रमण अनुभवी नहीं था लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जिस तरह से हमारे बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी को वो देखना सुखद थी।
1

विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच

विराट कोहली : मेरी यह पारी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में खेली गई पारी की तरह ही था। यह परिस्थितियों को समझने और स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था, क्योंकि इस पिच पर साझेदारी अहम होती है। सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है, और फिर मैं अपनी पारी खेलता हूं। ( इस पारी में क्या पसंद आया) मेरी टाइमिंग, क्रीज़ पर मेरा संयम, और सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं हड़बड़ी में नहीं था। मैंने जो सिंगल्स लिए, वही मेरे लिए सबसे संतोषजनक हिस्सा था। यह खेल पूरी तरह दबाव से जुड़ा हुआ है। अगर आप मैच में गहराई तक जाते हैं, तो आमतौर पर विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है। अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना ज़रूरी है। भले ही रन रेट छह प्रति ओवर हो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। [क्या आप वनडे में अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं?] मुझे नहीं पता। यह आप लोगों पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह आंकते हैं। मैंने कभी इन चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया। जब आप उन मील के पत्थरों के बारे में नहीं सोचते, तो वे खु़द ही हासिल हो जाते हैं। अगर मैं तीन अंकों तक पहुँचता हूँ, तो अच्छा है, लेकिन जीत सबसे ज़रूरी है। मेरे लिए अब ये चीज़ें मायने नहीं रखतीं।
2

हार्दिक आउट

हार्दिक पंड्या भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा कर आउट हो गए लेकिन यह जीत भारत के पाले में आ चुका है। राहुल के विजयी छक्के ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचा दिया है।
1 रोहित शर्मा बतौर कप्तान ICC वनडे इवेंट में सिर्फ़ एक ही मैच हारे हैं और वो मैच वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल ही था।
3
1
1

हार्दिक ने फ़ूंकी भारतीय खेमे में जान

ऐडम ज़ैम्पा को लगातार दो छक्के जड़कर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद पर भी विराम लगा दिया है।
1
1
1
6
6
1

हार्दिक और राहुल भारत की जीत की आस

45वां ओवर करने आए तनवीर संघा ने पहली चार गेंदों पर हार्दिक को एक भी रन नहीं लेने दिया लेकिन जैसे ही हार्दिक ने छक्का जड़ा दुबई दर्शकों के शोर से गूंज उठा।
6
2
1

कोहली आउट लेकिन राहुल मौजूद

विराट कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और भारत को जीत दिलाकर वापस नहीं लौट पाए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया है। अब इस अधूरे काम को पूरा करने की ज़िम्मेदारी केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पर है। हालांकि लक्ष्य ज़्यादा दूर नहीं है लेकिन अनिश्चितता के इस खेल में कुछ भी दावे से नहीें कहा जा सकता।
कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बड़ा प्रहार करने गए थे लेकिन वह लॉन्ग ऑन को क्लियर नहीं कर पाए।
कोहली के विकेट वाला ओवर
1
6
1
W
1

भारत के 200 रन पूरे

अक्षर के आउट होने के बाद विराट कोहली और के एल राहुल के बीच भी साझेदारी पनप रही है और अब अंतिम 10 ओवर का खेल बचे होने की स्थिति में भारत लक्ष्य से 65 रन दूर है और हार्दिक पंड्या और रवींद्र जाडेजा का विकेट भी अभी बाक़ी है। अब देखना है कि भारत यहां से अपनी चेज़ को कैसी दिशा देता है।

1

अक्षर आउट, मुक़ाबले में रोमांच बरक़रार

अक्षर पटेल लेंथ गेंद को पुल करने गए लेकिन गेंद अक्षर के अनुमान से नीची रही और सीधा स्टंप से जा टकराई। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस मुक़ाबले में बरक़रार है।
1
1
1
W
2
1

स्मिथ ने रिव्यू लिया लेकिन कोहली सुरक्षित

भारतीय पारी के 32वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर कोहली के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर की अपील हुई थी लेकिन अंपायर ने नकार दिया था। हालांकि काफ़ी चर्चा के बाद स्टीव स्मिथ ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले से ज़ाहिर हुआ कि गेंद पहले बल्ले पर लगकर गई थी। कोहली और अक्षर पटेल के बीच साझेदारी भी पनपती हुई नज़र आ रही है।
5 यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एक वनडे पारी में पांच स्पिनर का इस्तेमाल किया है। इससे पहले उन्होंने 2024 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच स्पिनर का इ्स्तेमाल किया था।

कोहली को जीवनदान लेकिन अय्यर आउट

कोहली को जीवनदान मिला लेकिन श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं। पर्याप्त रूम नहीं था लेकिन फिर भी अय्यर कट करने गए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई।
इससे पिछले ही ओवर में कोहली को जीवनदान मिला था जब कोहली ने कवर की तरफ़ खेला था और मैक्सवेल ने शॉर्ट कवर के दायीं ओर गोता लगाया था लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई।
कोहली का साथ देने के लिए अब अक्षर आए हैं, हालांकि भारत को अभी भी आधा सफ़र तय करना है।
7 विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सातवां अर्धशतक लगाया है जो कि इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक अर्धशतक हैं
1

कोहली के अर्धशतक से भारत मज़बूत

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और उनकी इस पारी की बदौलत भारत इस समय एक मज़बूत स्थिति में है। श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक की ओर बढ़ चले हैं।

कोहली और अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान कर दी है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और दोनों ही बल्लेबाज़ संभलकर बल्लेबाज़ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को वापसी के लिए जल्द ही ब्रेकथ्रू की तलाश है।

कोहली और अय्यर के बीच पनपी साझेदारी

रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी पनप चुकी है। यहां से भारत को यही उम्मीद होगी कि दोनों खिलाड़ी भारत को एक अच्छी स्थिति में लेकर जाएं।

सबसे तेज़ 2 हज़ार रनों की साझेदारी

3 रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी तीसरी सबसे तेज़ 2 हज़ार रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है
सबसे तेज़ 2 हज़ार रनों की साझेदारी
  • बाबर आज़म और इमाम-उल-हक़, 27 पारियां
  • हाशिम अमला और एबी डी विलियर्स, 27 पारियां
  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल, 33 पारियां
  • गौतम गंभीर और विराट कोहली, 34 पारियां
  • जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय, 34 पारियां

कॉनली ने किया रोहित को चलता

कूपर कॉनली ने पहले ही ओवर में रोहित का कैच छोड़ा था लेकिन उन्होंने ही रोहित का महत्वपूर्ण विकेट चटका लिया है। रोहित स्वीप खेलने गए थे लेकिन गेंद पैड से जा टकराई, हालांकि रोहित ने विराट कोहली से चर्चा के बाद रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप से बीचों-बीच जाकर टकराती और रोहित को पवेलियन की राह देखनी पड़ी।
रोहित के विकेट वाला ओवर
1
W

गिल आउट, रो-को पर ज़िम्मेदारी

शुभमन गिल बाहर जाती बैकऑफ़ लेंथ गेंद को थर्ड की ओर गाइड करने के क्रम में लेट हो गए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई। यहां से भारतीय पारी को संभालने का दारोमदार अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर है।

रोहित को मिला दोहरा जीवनदान

दूसरे ओवर में कॉनली ने रोहित का कैच छोड़ा और फिर तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने भारतीय कप्तान का कैच छोड़ दिया। हालांकि यह एक मुश्किल कैच था। रोहित कवर्स के ऊपर से खेलने गए थे लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ था और लाबुशेन मिडऑफ़ से बायीं ओर लंबी दौड़ लगाई और अंत में गोता भी लगाया, गेंद तक पहुंच भी गए लेकिन गोता लगाने के क्रम में शरीर के साथ संतुलन नहीं बैठा पाए और गेंद दोनों हथेली पर लगकर छिटक गई।
1

रोहित की आक्रामक शुरुआत, कॉनली ने कैच छोड़ा

रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की है। हालांकि दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनली ने रोहित का कैच छोड़ दिया। रोहित तब 13 के निजी स्कोर पर थे।
4
3
6
1
1

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का सबसे सफल चेज़

261 ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे सफल चेज़ 2011 में किया था। तब भारत ने पांच विकेट के नुक़सान पर इस लक्ष्य को हासिल किया था।
1

क्या यह स्कोर चेज़ हो पाएगा?

आकाश चोपड़ा ने ब्रॉडकास्टर पर कहा कि पिच पर हल्की स्पाइक मौजूद है लेकिन कुल मिलाकर पिच अभी भी बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है। अगर भारतीय बल्लेबाज़ अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाज़ी करते हैं तो ICC टूर्नामेंट में यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे सफल चेज़ साबित हो सकता है।

भारत को 265 का लक्ष्य

मोहम्मद शमी के तिहरे झटकों और वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जाडेजा के दोहरे झटकों की बदौलत भारत को 265 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाया लेकिन उसने एक ऐसा स्कोर बना लिया है जिससे यह चेज़ काफ़ी दिलचस्प हो गई है। और इसका श्रेय स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों को जाता है।

शमी ने दिया तिहरा झटका

शमी ने एलिस को पवेलियन भेज दिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक अच्छा स्कोर बना लिया है, ऐसे में यह चेज़ देखना काफ़ी दिलचस्प होगा।
3 शमी ने आज कुल तीन विकेट झटके हैं, जिसमें एलिस के अलावा स्टीव स्मिथ और कूपर कॉनली का विकेट शामिल है
2

अय्यर ने किया कैरी को रन आउट

कैरी ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर शॉर्ट गेंद को खेला था। ऐडम ज़ैम्पा ने उन्हें दूसरा रन लेने से मना किया लेकिन कैरी नहीं माने और डीप से आगे की ओर दौड़ते हुए आ रहे श्रेयस अय्यर की डायरेक्ट हिट ने कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
1
1
1

वरुण ने दिलाई सफलता, कैरी अब भी मौजूद

वरुण चक्रवर्ती ने बेन ड्वारश्विस का विकेट चटकाकर भारत को एक और सफलता दिलाई है, हालांकि कैरी अभी भी मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया 250 के स्कोर तक पहुंचने से सिर्फ़ 11 रन ही दूर है।

कैरी का अर्धशतक

एलेक्स कैरी ने 48 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए हैं और कैरी की यह पारी ऑस्ट्रेलिया के लिहाज़ से काफ़ी अहम है।
12 कैरी के वनडे करियर का यह 12वां अर्धशतक है
1

1

अक्षर ने किया मैक्सवेल का शिकार

ग्लेन मैक्सवेल ने अक्षर पटेल की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से स्वीप करते हुए छक्का जड़ दिया था लेकिन अगली ही गेंद पर मैक्सवेल बोल्ड हो गए। भारतीय टीम इस मुक़ाबले में अब वापसी की राह पकड़ चुकी है। हालांकि एलेक्स कैरी अभी भी मौजूद हैं।
मैक्सवेल के विकेट वाला ओवर
6
W
1

शमी ने दिलाया ब्रेकथ्रू, स्मिथ पवेलियन में

स्टीव स्मिथ का विकेट गिर गया है। जगह बनाकर प्रहार करने निकले स्मिथ को मोहम्मद शमी की लो फ़ुल टॉस ने बोल्ड कर दिया है।
इससे पिछले ही ओवर में कोहली को जीवनदान मिला था जब शॉर्ट कवर पर खड़े मैक्सवेल ने अपनी दायीं ओर गोता लगाया था लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई थी और अब कोहली का साथ देने के लिए अक्षर पटेल आए हैं।
1

स्मिथ और कैरी की अर्धशतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया मज़बूत

50 पांचवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और यहां से ऑस्ट्रेलिया टीम एक अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी है। अभी ग्लेन मैक्सवेल का भी आना बाक़ी है।

ऑस्ट्रेलिया 200 के क़रीब

दुबई का मैदान अधिक रनों के लिए नहीं जाना जाता है और ऑस्ट्रेलिया 200 के क़रीब भी बढ़ चला है। स्मिथ का साथ देने आए नए बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने आक्रामक रुख़ के साथ बल्लेबाज़ी शुरू की है। अब देखना है कि यहां से भारतीय गेंदबाज़ी किस रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं।
पिछले दो ओवर में कैरी ने पहले वरुण को छक्का जड़ा और फिर कुलदीप की दो गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजा
1
6
1
4
1w
4

जाडेजा ने दिया एक और झटका

रवींद्र जाडेजा ने एक और झटका दिया है। जाडेजा ने जॉस इंग्लिस का विकेट चटका दिया है। लेंथ गेंद को इंग्लिस ने कवर पर खड़े सीधा विराट कोहली की ओर खेल दिया और कोहली ने आगे की ओर एक लो कैच लपक लिया। इंग्लिस ने ही इंग्लैंड के ख़िलाफॉ रिकॉर्ड चेज़ में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लिस के विकेट वाली गेंद से ठीक पहले जाडेजा की रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के साथ चर्चा हुई थी।
जाडेजा के दोहरे झटके वाले ओवर
1
1
6
1
2
W
4
W
1
1
1
2 विराट कोहली ने वनडे में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है, इंग्लिस का कैच उनके वनडे करियर का 160वां कैच था। वनडे में सर्वाधिक 218 कैच महेला जयावर्दना ने लिए हैं
1
2

स्मिथ का अर्धशतक

स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
35 वनडे में स्मिथ का यह 35 वां अर्धशतक है

जाडेजा ने दिलाया ब्रेकथ्रू, लाबुशेन पवेलियन में

रवींद्र जाडेजा ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की साझेदारी को तोड़ दिया है। अंदर आती गुड लेंथ गेंद पर लाबुशेन बीट हो गए और लेग बिफ़ोर की अपील पर अंपायर ने आउट क़रार दिया। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ चर्चा भी की लेकिन अंत में रिव्यू नहीं लेने का फ़ैसला किया गया।
4
W
1
1
1
2
1
2
2

शमी से एक और कैच छूटा

मोहम्मद शमी से अपने फ़ॉलो थ्रू में एक और कैच छूट गया है। 22वें ओवर की चौथी गेंद पर 36 के स्कोर पर खेल रहे स्टीव स्मिथ ने शमी की बायीं ओर मारा था और गेंद इस बार शमी से दूर भी नहीं थी, हाथ की लाइन में ही थी लेकिन शमी समय रहते अपनी मुट्ठी बंद नहीं कर पाए। इससे पहले शमी से पहले ही ओवर में हेड का फ़ॉलोथ्रू में कैच छूटा था।
ऑस्ट्रेलिया को मिल रहा भाग्य का साथ
ऑस्ट्रेलिया को आज शुरुआत से ही भाग्य का साथ मिल रहा है। हेड और स्मिथ के दो कैच छूटने के अलावा स्मिथ के बल्लेबाज़ी के दौरान एक गेंद ऑफ़ स्टंप को भी टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरे।

ऑस्ट्रेलिया 100 पार, लाबुशेन और स्मिथ में पनपी साझेदारी

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच साझेदारी पनप चुकी है और ऑस्ट्रेलियाई पारी 100 के पार पहुंच चुकी है। लाबुशेन शुरुआत में संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद को लाबुशेन ने मिडविकेट के ऊपर स्वीप कर छक्का बटोर लिया। बीच में जाडेजा भी गेंदबाज़ी के दौरान अपने हाथ को चोटिल कर बैठे थे, हालांकि वह एक बार फिर मैदान में आ चुके हैं।

2 2002 से यह केवल दूसरी बार है जब भारत ने एक पूर्ण 50 ओवर के मैच में पावरप्ले के दौरान तीन अलग-अलग स्पिनर का इस्तेमाल किया है। अन्य मैच भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही 2003 में खेला था।
1

बेल-बेल बचे स्मिथ !

भारतीय पारी का 14वां ओवर काफ़ी इवेंटफ़ुल रहा। अगर पांचवीं गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर वरुण चक्रवर्ती ने गेंद को फ़ील्ड कर लिया होता तो रन आउट का मौक़ा बन सकता था। हालांकि अंतिम गेंद पर गेंद स्टंप से तो टकरा गई लेकिन बेल्स नहीं गिरे। हिंदी कॉमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा के मुंह से अचानक यह निकल पड़ा - बेल-बेल बचे स्मिथ!
अक्षर पटेल की गेंद को स्टीव स्मिथ ड्राइव करने गए थे और गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया, पैड से टकराई और ऑफ़ स्टंप के निचले हिस्से पर जा लगी। इस घटना के बाद रोहित ने मुस्कुराते हुए अपना सिर पकड़ लिया।

वरुण ने हेड को भेजा पवेलियन

पिछले मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को पवेलियन भेज दिया है। वरुण ने ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद डाली और हेड ने गेंद को हवा में खेला था लेकिन एलिवेशन नहीं दिला पाए और शुभमन गिल ने लॉन्ग ऑफ़ पर बायीं ओर दौड़ लगाते हुए कैच लपक लिया।
हेड के विकेट वाला ओवर
1
W
1
2
1
1
2

पावरप्ले में कुलदीप का इस्तेमाल

शमी के महंगे ओवर के बाद कप्तान रोहित ने अगला ओवर कुलदीप को दिया और हार्दिक का छोर बदल दिया गया है। लेकिन क्या यह बदलाव ताज़ा स्थिति को बदल पाने में सक्षम होगा?
2 यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब वनडे में कुलदीप यादव इतनी जल्दी गेंदबाज़ी के लिए आए हैं। इससे पहले भी वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही 2017 (21 ओवर का मैच)में छठा ओवर करने आए थे।
1

हेड ने अपनाया आक्रामक रुख़

ट्रैविस हेड जीवनदान मिलने के बाद लय में आते प्रतीत हो रहे हैं। हार्दिक पंड्या के ओवर में पारी के चौथे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: चौका और छक्का जड़कर हेड ने हाथ खोलने की कोशिश की है। हालांकि इसी ओवर में अग़र जाडेजा का डायरेक्ट थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर लग जाता तो हेड को पवेलियन लौटना पड़ता।
शमी के ओवर में हेड ने जड़ा हैट्रिक चौका
1w
1w
4
6
1
2
4
4
4
3 हेड को अब तक तीन बार भाग्य का सहारा मिल चुका है। शमी द्वारा कैच छूटने के बाद हेड रन आउट होने से बचे और फिर अंदरूनी किनारा स्टंप्स पर लगने से बचा।
2 कॉनली चैंपियंस ट्रॉफ़ी में डक पर आउट होने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं। उनसे पहले शेन वॉट्सन चार बार इस टूर्नामेंट में डक पर आउट हो चुके हैं।
1

लय में शमी

भले ही पहले ओवर में शमी से हेड का कैच छूट गया लेकिन तीसरे ओवर में शमी ने कूपर कॉनली को परेशान कर दिया। कॉनली लगातार बल्ले के किनारे पर बीट होते रहे जिसके बाद अंतिम दो गेंदों के लिए दो स्लिप भी लगाई गई। हालांकि इसके बाद भी कॉनली के बल्ले ने किनारे पर बीट होना नहीं छोड़ा।
अंतिम गेंद पर कॉनली के ख़िलाफ़ कॉट बिहाइंड की अपील हुई और अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था और केएल राहुल ने क्लियर कैच भी लपका था और इसी के साथ मोहम्मद शमी ने दिलाई पहली सफलता।
हेड का साथ देने के लिए स्मिथ आए हैं
कॉनली के विकेट वाला ओवर
1w
2
2

शमी से हेड का कैच छूटा

पहले ओवर की पहली ही वैध गेंद पर मोहम्मद शमी से ट्रैविस हेड का कैच छूट गया। लेंथ गेंद पड़कर अंदर की ओर आई थी और हेड का बल्ला पहले ही बंद हो चुका था, जिसके चलते लीडिंग एज लगा और गेंद शमी की दाहिने ओर गई और कमर और कंधे के बीच की ऊंचाई पर गेंद थी। शमी ने हाथ लगाया लेकिन गेंद छिटक गई।
1w
1

1
1

टॉस : ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाज़ी

रोहित ने उछाला सिक्का और स्मिथ ने कहा हेड्स। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।
स्मिथ ने कहा कि पिच सख़्त नज़र आ रही है और उनकी कोशिश रहेगी बोर्ड पर अधिक से अधिक रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हैं। मैथ्यू शॉर्ट आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं। शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा खेल रहे हैं।
रोहित ने कहा कि वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों करने के लिए तैयार थे। रोहित ने कहा कि भ्रम की स्थिति में टॉस हारना ही अच्छा होता है। रोहित ने कहा कि यहां चार-पांच सतह हैं और अधिक तरह का बर्ताव करते हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है, इसका मतलब है कि वरुण चक्रवर्ती आज भी अंतिम एकादश में शामिल हैं।
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया : कूपर कॉनली, ट्रैविस हेड,स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस,एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल,बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा,तनवीर संघा
11 रोहित ने आज लगातार 11वां टॉस हारा है, जबकि पुरुष वनडे में यह भारत की लगातार 14वीं टॉस हार है

पिच रिपोर्ट

सेमीफ़ाइनल के लिए नई पिच तैयार की गई है। पहले के मुक़ाबले में हल्की घास मौजूद है। हालांकि पिच सख़्त नज़र आ रही है। इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना मुफ़ीद रहेगा। आकाश चोपड़ा ने ब्रॉडकास्टर पर बताया कि टॉस उतना महत्वूपर्ण नहीं होगा लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करने पर मैच जीतने के लिए 270-280 का स्कोर बनाना होगा।

टॉस आज महत्वपूर्ण नहीं होगा : उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने ब्रॉडकास्ट पर कहा, "यह पिच पिछली पिच की तुलना में थोड़ी बेहतर है। यह उतना सूखा हुआ नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि टॉस आज के मैच में उतना महत्वपूर्ण नहीं होगा। जो भी टीम अच्छी क्रिकेट खेलेगी, उसे जीत मिलेगी।"

रोहित : दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, यह हमारे लिए भी नया है

भारत ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच एक ही मैदान यानी दुबई में ही खेले हैं जबकि अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में भारत के मुक़ाबले अधिक यात्रा करनी पड़ी है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि दुबई की परिस्थितियों का भारतीय टीम को अतिरिक्त लाभ नहीं मिल रहा है।
ख़ुद रोहित ने भी माना दुबई में वरुण चक्रवर्ती को मैदान में उतारने का लालच तो रहेगा ही।

1

कैसे वरुण बने भारत के लिए अच्छा सिरदर्द?

भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने अंतिम ग्रुप मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौक़ा दिया और उन्होंने पंजा निकालते हुए भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दुबई की पिच वरुण को काफ़ी रास आई और ऐसे में मैच के बाद ख़ुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वरुण के इस प्रदर्शन ने अगले मैच से पहले उनके और टीम मैनेजमेंट का अच्छा सिरदर्द दिया है
आज भारतीय कप्तान टॉस के लिए जब आएंगे तब यह देखना भी अहम होगा कि आज भारत का कॉम्बिनेशन कैसा होता है। क्या भारत आज भी चार स्पिनर्स के साथ जाएगा? या फिर अंतिम एकादश में हर्षित राणा की वापसी होगी? या फिर अर्शदीप सिंह को मौक़ा दिया जाएगा? यह सबकुछ फ़िलहाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन आपकी सभी शंकाओं और सवालों को दूर करने के लिए सैयद हुसैन द्वारा लिखित मैच प्रीव्यू हाज़िर है
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
ऑस्ट्रेलियाभारत
100%50%100%ऑस्ट्रेलिया पारीभारत पारी

ओवर 49 • भारत 267/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी