मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
परिणाम
फ़ाइनल (D/N), दुबई, March 09, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
पिछलाअगला

भारत की 4 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

प्रीव्यू

भारत की नज़र लगातार दूसरे ICC ख़िताब को जीतने पर

25 साल बाद भारत और न्यूज़ीलैंड ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में आमने-सामने

Rohit Sharma and Virat Kohli do the high-fives after the game, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 2, 2025

दुबई के मैदान पर टॉस फिर से एक अहम भूमिका निभा सकती है  •  AFP/Getty Images

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

फ़ाइनल मैच, चैंपियंस ट्रॉफ़ी, दुबई
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे
रविवार की रात फ़ैसला हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी का नया बादशाह कौन होगा - क्या 12 साल में दूसरी बार भारत बनेगा चैंपियन ? या फिर 25 साल बाद न्यूज़ीलैंड एक बार फिर बनेगा विजेता। संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूज़ीलैंड ने भारत को मात देकर ही अपना पहला ICC ख़िताब जीता था। हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही WTC फ़ाइनल में हराकर उन्होंने अपना दूसरा ICC ख़िताब जीता था।
भारत ने फ़ाइनल का सफ़र जहां अपराजित रहते हुए तय किया है तो न्यूज़ीलैंड को इसी मैदान पर पिछले रविवार भारत के ही हाथों एकमात्र हार मिली थी। सेमीफ़ाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूज़ीलैंड ने लाहौर में साउथ अफ़्रीका को मात देकर फ़ाइनल का सफ़र तय किया है।

ICC टूर्नामेंट में टक्कर ज़ोरदार

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 12 बार ICC वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मज़ेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी बिल्कुल बराबर है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुक़ाबले में पांच बार बाज़ी भारत ने मारी है, तो न्यूज़ीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।
2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूज़ीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफ़ाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की करें तो इन दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भारत को हराकर न्यूज़ीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था। तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को दी थी मात।

दुबई की पिच है भारत की ताक़त ?

हर तरफ़ से ये कहा जा रहा है कि दुबई की परिस्थितियां और एक ही जगह सारे मैच खेलने का एडवांटेज भारत को मिल रहा है। इतना ही नहीं दुबई में तो आज तक भारत को कभी वनडे में हार नहीं मिली है। भारत ने यहां अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 9 में जीत मिली है तो एक मैच टाई रहा था।
इसमें कोई शक़ नहीं है कि दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा है। लेकिन ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि न्यूज़ीलैंड के पास भी इन पिचों के मुताबिक़ शानदार स्पिन आक्रमण है। पिछले रविवार को भारत के ख़िलाफ़ भी उन्होंने इसी मैदान पर खेला था - लिहाज़ा उस मैच में की गई ग़लतियों से वह सबक़ लेकर उतरेंगे।
उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फ़िलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बख़ूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। अब तक ये देखा गया है कि यहां टॉस कोई ख़ास महत्व नहीं रखता, वैसे भी रोहित शर्मा ने ICC वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल के बाद से एक भी टॉस नहीं जीता है। इस प्रतियोगिता में भी भारत पहले खेलते हुए और चेज़ करते हुए - दोनों ही तरह से मैच जीतता आ रहा है।

संभावित भारत XI

दुबई की पिचों पर स्पिनरों की चौकड़ी का नया टेंपलेट सेट करने वाली टीम इंडिया एक बार फिर उसी कॉम्बिनेशन के साथ नज़र आ सकता है। टीम में किसी तरह की फ़िटनेस की कोई समस्या नहीं है लिहाज़ा अंतिम एकादश में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

संभावित न्यूज़ीलैंड XI

न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हेनरी की चोट चिंता का सबब है, हेनरी ने इसी मैदान पर भारत के ख़िलाफ़ पिछले रविवार को पांच विकेट झटके थे। लेकिन सेमीफ़ाइनल में फ़ील्डिंग के दौरान हेनरी को कंधे में चोट आ गई थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे थे। अगर हेनरी फ़िट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह ऑलराउंडर नेथन स्मिथ या तेज़ गेंदबाज़ जेकब डफ़ी को मौक़ा मिल सकता है।
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी/नेथन स्मिथ/जेकब डफ़ी, विलियम ओ'रुर्क

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
न्यूज़ीलैंडभारत
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीभारत पारी

ओवर 49 • भारत 254/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी