मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
28वां मैच (D/N), कोलकाता, October 28, 2023, आईसीसी विश्व कप

नीदरलैंड्स की 87 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, नीदरलैंड्स
4/23
paul-van-meekeren
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, नीदरलैंड्स
paul-van-meekeren
रिपोर्ट

थ्री-प्वॉइंट रिपोर्ट : एडवर्ड्स की बल्लेबाज़ी, वैन मीकरेन की घातक गेंदबाज़ी से नीदरलैंड्स ने किया दूसरा उलटफेर

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने अच्छ प्रदर्शन किया लेकिन उनके बल्लेबाज़ केवल 142 के स्कोर पर सिमट गए

Paul van Meekeren got Shakib Al Hasan with a delivery that reared up from a length, Bangladesh vs Netherlands, Men's World Cup 2023, Kolkata, October 28, 2023

पॉल वैन मीकरेन के चार विकेटों में शाकिब अल हसन का नाम शामिल था  •  Associated Press

बांग्लादेश को कोलकाता में खेलते देखने के लिए हज़ारों की तादाद में उनके समर्थक आए थे, लेकिन नीदरलैंड्स ने एक परिपक्व परफ़ॉर्मेंस के साथ उन्हें 87 रन से हराया। एक कठिन पिच पर उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 50 ओवर खेले और 229 का स्कोर बनाया। इसके बाद उनके सभी गेंदबाज़ों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को केवल 42.2 ओवर में 142 पर ऑल आउट कर दिया।

कौन रहे मैच के मुख्य नायक?

नीदरलैंड्स को ख़राब शुरुआत मिली थी और वह चार रन पर अपने दोनों ओपनर गंवा चुके थे। वहां से अनुभवी वेस्ली बरेसी (41 गेंदों पर 41 रन) और कप्तान स्‍कॉट एडवर्ड्स (89 गेंदों पर 68 रन) ने उपयोगी पारियां खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हालांकि प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब पॉल वैन मीकरेन को उनके 4/23 के स्पेल के लिए दिया गया। ख़ास कर उन्होंने अपने लगातार ओवरों में शाकिब अल हसन और मुशफ़िकुर रहीम को सस्ते में आउट करते हुए बांग्लादेश को मैच से बाहर कर दिया।

क्या था मैच का टर्निंग प्वॉइंट?

जब एडवर्ड्स मैदान पर आए थे, तब बरेसी और कॉलिन ऐकरमैन काफ़ी जल्दी पवेलियन लौटे थे, स्कोर था चार विकेट पर 63 रन। ऐसे में मुस्तफ़िज़ुर रहमान की लगातार गेंदों पर एडवर्ड्स ने अपना पहला रन बनाने से पहले दो बार बाहरी किनारा लगाया। गली पर लिटन दास और कीपर रहीम गेंद को नहीं पकड़ पाए। वहीं से सूझबूझ के साथ एडवर्ड्स ने अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक ले जाने की नींव रखी, अन्यथा बांग्लादेश के लिए 150 के अंदर का लक्ष्य रह सकता था।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

बांग्लादेश के लिए अब सेमीफ़ाइनल का रास्ता लगभग असंभव के बराबर है, जबकि उम्मीदों के विपरीत नीदरलैंड्स अब चार अंकों के साथ तीन और टीमों के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर खड़ा है, हालांकि उनका नेट रन रेट सबसे ख़राब है।

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर हैं और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं @debayansen

Language
Hindi
जीत की संभावना
नीदरलैंड्स 100%
नीदरलैंड्सबांग्लादेश
100%50%100%नीदरलैंड्स पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 43 • बांग्लादेश 142/10

तसकीन अहमद c डलीडे b मीकरेन 11 (35b 1x4 0x6 49m) SR: 31.42
W
नीदरलैंड्स की 87 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>