मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)

भारत vs नीदरलैंड्स, 45वां मैच at बेंगलुरु, विश्व कप 2023, Nov 12 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
45वां मैच (D/N), बेंगलुरु, November 12, 2023, आईसीसी विश्व कप
(47.5/50 ov, T:411) 250

भारत की 160 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
128* (94)
shreyas-iyer
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shreyas-iyer
नई
नीदरलैंड्स
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। शुभ रात्रि।

रोहित शर्मा: ईमानदारी से कहूं तो हमने इस टूर्नामेंट में कभी भी ज़्यादा आगे का नहीं सोचा है। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में आप ज़्यादा आगे की नहीं सोच सकते। अगर सब सही रहा तो आपको 11 मैच खेलने होते हैं, इसी कारण से एक समय पर एक मैच के बारे में सोचना ज़्यादा सही है। हमने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह कमाल का रहा है। हर मैच में हमारेे कई खिलाड़ी सामने आए हैं और जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें यहां का कंडीशन पता है लेकिन कभी भी अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ खेलना आसान नहीं होता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल बनाने के लिए अच्छे परिणाम की आवश्यकता होती है। हालांकि हमारी कोशिश रही है कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को लाइट रखा जाए। साथ ही हमारे खिलाड़ियों के बीच काफ़ी बढ़िया रिश्ता भी है। आज कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की। हम छठे गेंदबाज़ को लेकर सोच रहे थे। आज हम एक बोलिंग यूनिट के रूप में काफ़ी कुछ ट्राय कर रहे थे। जब वाइड यॉर्कर की ज़रूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज़ वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे। यह हमारे आगे की तैयारी के लिए थी।

स्कॉट एडवर्ड्स : हमने इस टूर्नामेंट में दो अच्छा मैच खेला और उसमें हमें जीत भी मिली। हमें पहले ही पता था कि यह टूर्नामेंट कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिला है। आज के मैच में उन्होंने बल्ले के साथ काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट उन्हें हराना कहीं से भी आसान नहीं है।

श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही शतक बनाना था लेकिन वहां मैं अपना विकेट फेंक कर चला गया था। यह कहीं से भी आसान टास्क नहीं था। हालांकि पिछली कुछ मैचों में मुझे रन मिले थे और उससे मुझे आत्मिविश्वास मिला था। आज का विकेट थोड़ा ट्रिकी था लेकिन मैंने पहले विकेट पर समय बिताया और फिर जब सेट हो गया तो अपना शॉट खेला।

राहुल द्रविड़: हमें छह दिन का ब्रेक मिला था। इसका हमें काफ़ी फ़ायदा मिला। हमें सेमीफ़ाइनल से पहले इसी तरह के मैच की ज़रूरत थी। हमारा मिडिल ऑर्डर बहुत शानदार रहा है। यह अलग बात है कि हमारा टॉप ऑर्डर बहुत रन बना रहा है लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करना कहीं से भी आसान नहीं है। वहां पर गेंद सॉफ़्ट हो जाता है और स्पिनरों को मदद मिलती है।

9.33: लगातार नौ जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल खेलने वाली है। आज के प्रदर्शन से टीम काफ़ी ख़ुश होगी। पहले बल्लेबाज़ी में सभी बल्लेबाज़ों ने रन बनाया और फिर जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो नीदरलैंड्स् को कहीं से भी कोई मौक़ा नहीं दिया गया। हालांकि आज रोहित और विराट का गेंदबाज़ी के लिए आाना और विकेट भी लेना, थोड़ा मज़ेदार था।

47.5
W
रोहित, एन अनिल तेजा को, आउट

रोहित को भी विकेट मिल गया है भारत को विश्व कप 2023 में मिली लगातार नौवीं जीत, फ्लाइटेड गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और गई सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास

एन अनिल तेजा c शमी b रोहित 54 (39b 1x4 6x6 65m) SR: 138.46
47.4
6
रोहित, एन अनिल तेजा को, छह रन

राउंड द विकेट, चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर उड़ा कर मारा गया डीप मिड विकेट की दिशा में, सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, तेजा का पचासा पूरा

47.3
रोहित, एन अनिल तेजा को, कोई रन नहीं

रिवर्स स्वीप करने का प्रयास फुल गेंद को लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़

47.2
1
रोहित, मीकरेन को, 1 रन

लेंथ गेंद को कट किया गया डीप प्वाइंट की दिशा में

47.1
रोहित, मीकरेन को, कोई रन नहीं

ऑफ़ ब्रेक गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया गया

रोहित खुद गेंदबाज़ी करने आए हैं, आपको पता है न कि उनके नाम दो हैट्रिक भी है आईपीएल में

ओवर समाप्त 477 रन • 1 विकेट
नीदरलैंड्स: 243/9CRR: 5.17 RRR: 56.00 • 18b में 168 रन की ज़रूरत
एन अनिल तेजा48 (36b 1x4 5x6)
पॉल वैन मीकरेन2 (2b)
जसप्रीत बुमराह 9-1-33-2
रवींद्र जाडेजा 9-0-49-2
46.6
बुमराह, एन अनिल तेजा को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया

46.5
4
बुमराह, एन अनिल तेजा को, चार रन

पैरों पर फुल गेंद, डीप मिड विकेट की दिशा में ड्राइव किया गया, डीप स्क्वेयर लेग से कुलदीप बाईं तरफ़ भागे, डाइव किया लेकिन गेंद को नहीं रोक पाए

46.4
1
बुमराह, मीकरेन को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा में गाइड किया गया

46.3
1
बुमराह, एन अनिल तेजा को, 1 रन

हल्के हाथों से ड्राइव किया गया लेंथ गेंद को

46.2
1
बुमराह, मीकरेन को, 1 रन

बल्लेबाज़ आउट होने से बच गए लेकिन कैसे बचे यह समझ में नहीं आया, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की गेंद रोकने का प्रयास, लेकिन बल्ले पर लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई

46.1
W
बुमराह, दत्त को, आउट

ऑफ़ कटर गेंद को लांग ऑन के बाहर भेजना चाहते थे आर्यन भाई साहब लेकिन ख़ुद मैदान के बाहर जा रहे हैं, बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर लगी, बूम-बूम को मिली दूसरी सफलता

आर्यन दत्त b बुमराह 5 (11b 0x4 0x6 9m) SR: 45.45
ओवर समाप्त 469 रन
नीदरलैंड्स: 236/8CRR: 5.13 RRR: 43.75 • 24b में 175 रन की ज़रूरत
एन अनिल तेजा43 (33b 5x6)
आर्यन दत्त5 (10b)
रवींद्र जाडेजा 9-0-49-2
जसप्रीत बुमराह 8-1-26-1
45.6
जाडेजा, एन अनिल तेजा को, कोई रन नहीं

इस बार लेंथ गेंद को कट करने का प्रय़ास लेकिन सीधे शॉर्ट थर्ड के फ़ील्डर के पास गई गेंद

45.5
जाडेजा, एन अनिल तेजा को, कोई रन नहीं

रिवर्स स्कूप का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

45.4
6
जाडेजा, एन अनिल तेजा को, छह रन

लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के उंगलियों को छूकर गेंद सीमा रेखा के बाहर, सीधे बल्ले से हवाई शॉट, सीमा रेखा पर कूद लगा कर गेंद को रोकने का प्रयास था

45.3
1
जाडेजा, दत्त को, 1 रन

ड्राइव किया गया फुलर लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में

45.2
जाडेजा, दत्त को, कोई रन नहीं

बाहर स्पिन हुई गेंद, विथ द स्पिन लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

45.1
2
जाडेजा, दत्त को, 2 रन

ऑर्म बॉल को एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया बैकफ़ुट से, डीप कवर के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा

ओवर समाप्त 451 रन
नीदरलैंड्स: 227/8CRR: 5.04 RRR: 36.80 • 30b में 184 रन की ज़रूरत
एन अनिल तेजा37 (30b 4x6)
आर्यन दत्त2 (7b)
जसप्रीत बुमराह 8-1-26-1
रवींद्र जाडेजा 8-0-40-2
44.6
बुमराह, एन अनिल तेजा को, कोई रन नहीं

धीमी यॉर्कर लेंथ गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया गया, रोकने का प्रयास था

44.5
1
बुमराह, दत्त को, 1 रन

इस बार फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास जाएगी गेंद, पैरों पर फुलर लेंथ गेंद, फ्लिक किया गया

44.4
बुमराह, दत्त को, कोई रन नहीं

फिर से यॉर्कर लेंथ गेंद, ऑन साइड में हल्के हाथों से खेला गया

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतनीदरलैंड्स
100%50%100%भारत पारीनीदरलैंड्स पारी

ओवर 48 • नीदरलैंड्स 250/10

एन अनिल तेजा c शमी b रोहित 54 (39b 1x4 6x6 65m) SR: 138.46
W
भारत की 160 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नीदरलैंड्स पारी
<1 / 3>