रेटिंग्स : अंतिम लीग मैच में श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने बटोरे बराबर अंक
भारत के कुल नौ खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की
निखिल शर्मा
12-Nov-2023
राहुल और अय्यर की साझेदारी ने एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी • Associated Press
विश्व कप में भारत ने अपना अंतिम लीग मैच भी जीत लिया। नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच में जीत हासिल कर भारत ने टूर्नामेंट लगातार नौ मैच जीत लिए हैं। अब भारत को ट्रॉफ़ी अपने नाम करने के लिए टूर्नामेंट में लगातार 11 मैच जीतने होंगे। देखते हैं चिन्नवसामी में तमाम खिलाड़ियों ने अंकों के लिहाज़ से कैसा प्रदर्शन किया।
क्या सही क्या ग़लत?
इस मैच में भारत के लिए सकारात्मक तो यही रहा है कि एमएस धोनी की विश्व विजेता 2011 टीम के बाद पहली बार 2023 विश्व कप में हमने बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करते देखा है। उन्होंने केवल गेंदबाज़ी ही नहीं कि बल्कि विकेट भी लिए हैं।
एकतरफ़ा मैच में ग़लती की गुंजाइश कम ही रहती है और यह मुक़ाबला भी भारत के लिए कुछ ऐसा ही रहा। अब यहां से भारत को सिर्फ़ इस प्रदर्शन को जारी रखने की ज़रूरत है। श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा नौ गेंदबाज़ आज भारत के लिए सामने आए। ग़लत क्या हुआ, कुछ भी नहीं क्योंकि विश्व कप का मामला है और मौक़ा दीपावली का था।
रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वाधिक)
रोहित शर्मा, 9 - रोहित ने भारत की एक तेज़ शुरुआत दी थी। उन्होंने 54 गेंदों में 61 रन बनाए। वह इस विश्व कप में भारत को तेज़ शुरुआत दिलाने में क़ामयाब रहे हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। ख़ास बात यह रही कि सालों बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी की और उनको वनडे विश्व कप में विकेट मिल गया।
शुभमन गिल, 8 - शुभमन गिल जिस तरह से बेंगलुरु के मैदान पर खेल रहे थे लग रहा था कि वह शतक तक पहुंच जाएंगे लेकिन एक बाउंसर गेंद पर पुल करने के प्रयास में वह आउट हो गए। यह मिस टाइम भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन बेंगलुरु के छोटे मैदान पर फ़ाइन लेग पर यह कैच मिस टाइम ही कहा जा सकता है।
विराट कोहली, 9 - विराट कोहली इस मैच में भी अर्धशतक लगा गए हैं। इससे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने वनडे करियर में पांचवां विकेट ले लिया है। इसको कोहली का घरेलू मैदान कहने में कोई हर्ज नहीं होगा। बल्लेबाज़ी में वह जिस तरह के शॉट खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वह 50वां शतक पूरा कर सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
श्रेयस अय्यर, 10 - श्रेयस अय्यर जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे थे लग रहा था कि वह आज कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। वह जहां पर शॉट खेलना चाह रहे थे वहां पर बॉल जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह हर गेंद पर शॉट खेल सकते हैं। उन्होंने नाबाद 128 रनों की पारी खेली और दिखाया कि कैसे बल्लेबाज़ी की जा सकती है।
के एल राहुल, 10 - के एल राहुल भी आज कुछ ऐसे ही बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। 64 गेंद में उनके 102 रन यही साबित भी कर गए हैं। विकेट के पीछे उनकी फुर्ती तो सभी को पता है लेकिन आज उनकी बल्लेबाज़ी के बारे में बात होनी चाहिए।
सूर्यकुमार यादव, कोई अंक नहीं - सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक गेंद खेली और दो रन बनाए। हालांकि दो ओवर भी किए ओर 17 रन दिए लेकिन यह अक्सर देखने को नहीं मिलता है।
रवींद्र जाडेजा, 7 - जाडेजा के लिए यह मैच भी शानदार रहा। बेंगलुरु में टर्निंग विकेट मिले और विकेट बिना चले जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। उन्होंने दो विकेट लिए और यह बेहतरीन विकेट भी थे।
मोहम्मद शमी, 6- मोहम्मद शमी इस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। उन्होंने छह ओवर किए लेकिन विकेट एक भी नहीं।
जसप्रीत बुमराह, 8 - जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक विकेट आज उन्होंने लेकर दिखाया है। वह भी उनके सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बास डलीडे का, जहां पर वह एक यॉर्कर पर वह मिस कर गए थे। इसके बाद दूसरा विकेट लेना उनके लिए आसान ही बात थी।
कुलदीप यादव, 9 - अब तक कुलदीप बेहतरीन गेंदबाज़ी विश्व कप में करते आए हैं। एकरमैन को जिस तरह से उन्होंने पगबाधा किया वह शानदार था, इसके बाद निचले क्रम पर लोगन वैन बीक को आउट भी उन्होंने ही किया।
मोहम्मद सिराज, 7 - सिराज ने अपनी लाइन और लेंथ पर लगातार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट इस मैच में भी निकाल लिए हैं, लेकिन उनके ये विकेट बेहद अहम थे। साइब्रैंड एंगलब्रेख्त का ख़ासतौर पर क्योंकि वह अच्छे से रन बना रहे थे।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26