IND vs SA T20 WC 24 Final Match Highlights - हार्दिक, विराट, बुमराह और अर्शदीप ने भारत को विश्व चैंपियन बनाया
By ESPNcricinfo स्टाफ़यह मेरा आख़िरी टी20 मैच था - कोहली
कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया। उसके बाद उन्होंने कहा कि यह मैरा आख़िरी टी20 मैच और टी20 विश्व कप है। इसका मतलब है कि विराट ने अपना आख़िरी टी20 मैच खेल लिया है। एक चैंपियन के तौर पर वह टी20 विश्व कप को अलविदा कह रहे हैं।
लाइव ब्लॉग में इस मैच से बस इतना ही। पोस्ट मैच से जुड़ी सारी जानकारियां लाइव कॉमेंट्री के पेज पर मिलेंगी।
2
10
2
6
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
हार्दिक के आखों में आंसू है, वह रो रहे हैं। विराट-रोहित की आंखे नम हैं। आज 17 सालों का सूखा ख़त्म हुआ है। हर खिलाड़ी के इमोसंस साफ़ दिख रहे हैं। लेकिन कहानी 11 के 11 खिलाड़ियों ने लिखी है। रन नहीं बन रहे थे, तो कोहली ने क्लास दिखाया। विकेट की ज़रूरत थी तो बुमराह-अर्शदीप कप्तान को कहा, गेंद मुझे दीजिए। आख़िरी ओवर में हार्दिक ने कहा - मुझे बू नहीं करना था.... खैर कोई बात नहीं....
5
5
1
1
पिछले तीन ओवरों में मैच ने एक अलग ही करवट ली है। आख़िरी ओवर में 16 चाहिए। हार्दिक के पास गेंद है।
W
•
1
1
1
1
•
•
1
W
•
1
•
•
1
2
1
•
7
11
1
1
बुमराह के स्पैल का आख़िरी ओवर
पारी के 17वें ओवर में बुमराह को उनके स्पेल का आख़िरी ओवर देना एक रिस्की फ़ैसला था। अब अगले दो ओवर हार्दिक और अर्शदीप को करना होगा, यह रोहित अच्छी तरह से समझ रहे होंगे। पहली तीन गेंदों में सिर्फ़ रन देने के बाद बुमराह ने यानसन की गिल्लियों उड़ा दी। अब मैच एक बेहद रोमांचक स्थिति में है।
2
12
3
2
हार्दिक ने मैच में ट्विस्ट लाने का प्रयास किया है
हार्दिक ने ख़तकनाक क्लासन को पवेलियन पहुंचा दिया है। मैच अभी भी साउथ अफ़्रीका के पक्ष में है लेकिन यहां से भारत के पास वापसी करने का दरवाज़ा खुल चुका है। क्या इस मैच में अभी भी कोई ट्विस्ट बाक़ी है? क्या मिलर इस मैच को फ़िनिश कर पाएंगे या मामला आख़िरी ओवर तक जाएगा
1
3
क्लासन का क्लास
अक्षर को 15वां ओवर देना भारत को काफ़ी भारी पड़ गया है। क्लासन ने उन्हें टारगेट किया और 24 रन बटोरे। इस मैच में अब वापसी करना भारत के लिए काफ़ी कठिन होगा।
4
1w
1w
•
6
6
2
1
2
आपको पता है न? अश्विन किसकी बात कर रहे हैं
1
अर्शदीप का काउंटर अटैक
क्विंटन डिकॉक ख़तरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह अपनी सूझ-बूझ से भारत को इस मैच में दूर कर रहे हैं। 13वें ओवर में रोहित ने एक साहसी फ़ैसला लिया। अर्शदीप को उनके स्पेल का तीसरा ओवर फेंकने को कहा गया और यह काम कर गया। दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर काउंटर अटैक किया और डिकॉक को पवेलियन भेज दिया। अब इस मैच में मामला 50-50 का है।
1
4
W
•
1
2
1
1
1
10 ओवर तक की कहानी
पहले चार ओवर भारत के नाम थे। जहां उन्हें 2 विकेट मिले और उन्होंने सिर्फ़ 22 रन दिए थे। लेकिन उसके बाद स्टब्स और डिकॉक के बीच बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि अक्षर ने इस साझेदारी को तोड़ कर मैच को बराबरी पर ला दिया है। अब अगले चार-पांच ओवर इस मैच का परिणाम तय कर सकती है।
शुरुआती झटकों के बाद डिकॉक और स्टब्स के बीच अच्छी साझेदारी
शुरुआती झटकों के दबाव से अपनी टीम को बाहर निकालते हुए स्टब्स और डिकॉक के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। दूसरे और तीसरे ओवर में लगातार दो झटकों के बाद अफ़्रीकी टीम मुश्किल में थे लेकिन पावरप्ले के अंत तक वह 42 के स्कोर पर पहुंच रहे हैं। भारतीय गेंदबाज़ों को जल्द ही इस साझेदारी को तोड़ना होगा।
बुमराह और अर्शदीप की धारदार गेंदबाज़ी
दूसरे ओवर में बुमराह ने विकेट निकाला और तीसरे में अर्शदीप ने मारक्रम को पवेलियन भेज साउथ अफ़्रीका की शुरुआत को ख़राब करने का पूरा प्रयास किया है। अर्शदीप लगातार गेंदों को अंदर लाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिली वह सीधे निकल गई और मारक्रम के बल्ले को चूमते हुए कीपर के पास गई। हालांकि भारत भी इसी तरह की स्थिति में थे, यह भी याद रखा जाना चाहिए।
1
•
W
1
•
1
1
जसप्रीत बुमराह ने की शानदार शुुरुआत
अपने पहले ही ओवर में बुमराह ने रेज़ा हेंड्रिक्स को बोल्ड करते हुए, साउथ अफ़्रीका को यह कह दिया है कि आज आपका काम आसान नहीं होने वाला है। मिडि ऑफ़ पर गिरने के बाद गेंद बाहर की तरफ़ निकल रही थी और रेज़ा हेंड्रक्स को कुछ पता न चला और वह बोल्ड हो गए। अब भारत को यहां से सबसे पहले पावरप्ले में बनने वाले रनों को रोकना होगा।
•
1lb
W
4
•
•
1
टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर
विराट कोहली की 59 गेंद में 76 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। यह टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की यह पारी एक तरह से विराट कोहली के इर्द गिर्द घूमती रही है। पहली 26 गेंद में 23 रन बिना बाउंड्री लगाए कोहली क्रीज पर खड़े थे। कोहली ने गेंद दर गेंद अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर 76 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
2
कोहली भी लौट गए हैं पवेलियन।
1
1
1
कोहली का संघर्षपूर्ण अर्धशतक
कोहली का संघर्षपूर्ण अर्धशतक। कोहली का यह अर्धशतक एक बेहद संघर्षपूर्ण पारी रही है। वह ओपनिंग पर आए थे और 40 गेंद में 44 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने अर्धशतक लगाया लेकिन अब तीन ओवर बचे थे जहां जहां पर कोहली पर ही टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। कोहली का क्रीज पर खड़े रहना ही टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
1
पिछले दो ओवरों की कहानी
6
1
1w
W
1
•
1
6
1
•
1
1
1
2
1
ओह, अक्षर हुए रन आउट
एक गलत समय पर अक्षर पटेल हुए रन आउट। कोहली एक तरफ एंड को संभाले हुए थे, जहां पर अक्षर रिस्क ले रहे थे। कोहली के पैड पर लगी थी गेंद और शॉर्ट फाइन की ओर गई थी गेंद। कोहली गेंद को देख रहे थे और अक्षर रन लेने को देख रहे थे लेकिन एक जादुई थ्रो थी यह डिकॉक की नॉन स्ट्राइकर एंड पर जहां वह डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए हैं।
कोहली-अक्षर की बेहतरीन साझेदारी
पहले दस ओवरों में जिस तरह से साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी कही है उससे लगा था कि भारतीय टीम के लिए अब यहां से आगे बढ़ना जायज है। हालांकि रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाई है और उनका साथ अक्षर पटेल ने एक बेहतरीन तरीके से दिया है। अक्षर यहां पर अगर इसी तरह से आक्रमण करते रहे तो यहां पर भारतीय टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है।
3
भारत के 10 ओवर की कहानी
10 ओवरों की कहानी अभी तक यह रही है कि दोनों ही टीम आक्रामक क्रिकेट की ओर देख रही हैं। रोहित पहले आउट हुए और उसी ओवर में ऋषभ पंत भी आउट हो गए, यह केशव महाराज का ओवर था जहां पर एक ही ओवर में दो विकेट आ गए थे। लेकिन भारत भी कहां पीछे रहने वाला था उन्होंन बांए और दांए हाथ के संतुलन को बनाए रखा और पं तके आउट होते ही अक्षर को क्रीज पर भेज दिया। अक्षर 20 गेंद में 26 और कोहली 29 गेंद में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
1
1
कोहली के प्रदर्शन पर द्रविड़
आप जानते हैं विराट के बारे में, जब आप रिस्क क्रिकेट खेलते हो तो कभी आप सफल होते हैं और कभी नहीं। आज भी ऐसा मुझे लगा कि उन्होंने छह गेंद खेलते हुए टैंपो सेट किया लेकिन वह अनलक्की रहे कि गेंद अधिक सीम कर रही थी। लेकिन मुझे इरादे के साथ खेलना पसंद है। मुझे पसंद आया है जैसे वह खेले। वह टीम के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करते हैं। और आप जानते हैं किसी कारण से मैं जिंक्स नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि एक बड़ी पारी आने वाली है। मुझे यह एटीटयूड पसंद है और वह मैदान पर अपना सबकुछ दे रहे हैं।
1
सूर्यकुमार आउट
डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए हैं सूर्यकुमार यादव। यही प्लान भी था कि साउथ अफ्रीका की टीम हवा के खिलाफ सूर्यकुमार को गेंदबाजी कर रही थी जहां पर डीप स्क्वायर लेग पर फिल्डर तैनात था और उन्होंने आसानी से कैच ले लिया है।
केशव महाराज के सामने रोहित और ऋषभ आउट
महाराज की गेंद पर स्वीप करने का प्रयास और स्क्वायर लेग पर कैच दे दिया है रोहित शर्मा ने। भारत के ओपनों ने इस मैच में बहुत अच्छी शुरुआत की थी। रोहित जरूर आउट हुए लेकिन विराट कोहली ने इस पारी में बेहद ही अच्छी शुरुआत की है जहां लग रहा है कि वह इस पारी को बहुत आगे तक ले जाएंगे। ऐडन मारक्रम ने एक अच्छी पहल करते हुए केशव महाराज को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने एक ही ओवर में रोहित और पंत को आउट कर दिया है।
कोहली बेमिसाल
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम।
रोहित ने कहा कि यह सतह काफ़ी अच्छी नज़र आ रही है इसलिए वह पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगे। रोहित ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को पता है कि यह एक महत्वपूर्ण मैच है लेकिन खिलाड़ी अपनी भूमिका समझते हैं और वह अपने ऊपर अन्य चीज़ों को हावी नहीं होने दे रहे हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नही है।
मारक्रम ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करते। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहली बार फ़ाइनल में है और वे इसे एक सुनहरे अवसर के तौर पर देख रहे हैं। साउथ अफ़्रीका की टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी
आज कितने विकेट ले पाएंगे यह गेंदबाज़
क्या कोहली कर पाएंगे आज कमाल?
2
कुलदीप की क़ाबिलियत
1
किसके हाथ लगेगा W?
धमाल फ़िल्म की तरह ही यहां भी 'W' की लड़ाई है। क्या लगता है यह डब्ल्यू कौन खोज निकालेगा?
1
भारतीय खिलाड़ियों के कोच ने क्या संदेश दिए हैं?
आज पूरा देश भारत की जीत की दुआएं मांग रहा है। हर कोई अपने अपने स्तर पर अपनी अपनी तरह से भारत को जीत की शुभकामनाएं दे रहा है। इसी बीच जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों के कोच ने उन्हें क्या संदेश दिए हैं।
1
क्या आपने भी कोई टोटका किया है?
भाई, भारत फ़ाइनल में है तो ज़ाहिर है भारतीय प्रशंसकों का दिल एक बार फिर धक-धक कर रहा होगा। यह टोटकों का दिन है और विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि ESPNcricinfo के प्रेज़ेंटर सैयद हुसैन ने तो शनिवार के दिन को देखते हुए चना भी ग्रहण कर लिया है। आपने आज भारत की जीत के लिए कौन सा टोटका किया है?
क्या यह भारतीय गेंदबाज़ी लाइन अप परफ़ेक्ट है?
कोच राहुल द्रविड़ से जानते हैं कि उनका भारतीय टीम की गेंदबाज़ी लाइन अप को लेकर क्या मानना है? और साथ ही वह इस पूरे विश्व कप अभियान में रोहित शर्मा की भूमिका को किस तरह से देखते हैं?
1
पिच का हाल जान लेते हैं
1
किस गेंदबाज़ है भारतीय बल्लेबाज़ों को सबसे ज़्यादा ख़तरा?
आप भी इस पोल का हिस्सा बनिए साथ ही अपने विचार भी साझा कीजिए
2 वर्षों से चल रही थी भारत की टी20 विश्व कप की तैयारी
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि मौजूदा टी20 विश्व कप योजना को लेकर भारतीय टीम की योजना पिछले दो वर्षों से चल रही थी। ख़ुद राहुल द्रविड़ से जानते हैं कि उन्होंने, भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर कैसे भारतीय टीम की रणनीति तैयार की?
2
फ़ाइनल में पहुंचने के बावजूद साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ियों ने नहीं मनाया जश्न?
जानते हैं कि आख़िर शम्सी ऐसा क्यों कह रहे हैं कि साउथ अफ़्रीका यहां सिर्फ़ फ़ाइनल खेलने नहीं आई है
1
पहली बार अजेय टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप
भले ही विजेता कोई बने लेकिन इतना तय है कि यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा जब टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे कोई टीम वर्ल्ड कप जीतेगी। भारत का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था जबकि साउथ अफ़्रीका लगातार आठ मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंची है। बरहराल हम संजय मांजरेकर और दीप दासगुप्ता से जानते हैं कि आज ट्रॉफ़ी का बड़ा दावेदार कौन है?
2
1
बारबेडोस में कैसा है मौसम ?
स्वागत है आप सभी का ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग में। एक बार फिर भारत ट्रॉफ़ी के क़रीब है और इस बार सामने है पहली बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ़्रीका। क्या इस बार भारतीय टीम एक अलग कहानी लिखेगी या साउथ अफ़्रीका के नाम होगी वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी? इस सवाल का जवाब तो हमें कुछ घंटों बाद मिलेगा लेकिन फ़िलहाल आपको मौसम का हाल बताते हैं। बीती रात ब्रिजटाउन में बारिश हुई और सुबह में मौसम पूरी तरह से तो साफ़ नहीं था लेकिन बारिश का नामोनिशान देखने को नहीं मिला है। बारबेडोस में मौजूद हमारे सहयोगी मैट रोलर बता रहे हैं कि इस समय
मौसम साफ़ है।