अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद शतक से इंडिया ए को मिली बढ़त
श्रीकर भरत और चेतेश्वर पुजारा ने भी जड़े अर्धशतक
मोहम्मद इसाम
07-Dec-2022
अभिमन्यु ईश्वरन ने लगाया शानदार शतक • Bangladesh Cricket Board
इंडिया ए 324 पर 5 (ईश्वरन 144*, भरत 77, सुमोन 2-67) बांग्लादेश ए 252 (शहादत 80, जाकेर 62, मुकेश 6-40) से 72 रन आगे
इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने सिलेट में चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में बांग्लादेश ए के विरुद्ध अपना दूसरा शतक जड़ा। वह 144 रन बनाकर नाबाद रहे और मेहमान टीम ने बांग्लादेश ए के 252 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 324 रन बना दिए।
11 पर शून्य के स्कोर से दिन की शुरुआत कर रही इंडिया ए के दिन के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। नए खिलाड़ी मुस्फ़िक हसन ने उन्हें आउट किया। हालांकि ईश्वरन को दूसरे छोर पर अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का साथ मिला और दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 119 रन जोड़े। पुजारा ने तीन घंटे क्रीज़ पर बिताते हुए सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
पार्ट टाइम गेंदबाज़ मोमिनुल हक़ ने पुजारा को दूसरे सेशन में आउट किया। यश ढुल (17) और सरफ़राज़ ख़ान भी जल्द ही चलते बने। श्रीकर भरत और ईश्वरन ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाई। विकेटकीपर भरत ने 132 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। सुमोन ख़ान ने दिन के अंतिम घंटे में भरत को आउट किया लेकिन ईश्वरन दूसरे छोर पर टिके रहे।
मेज़बान टीम के लिए सुमोन और मुस्फ़िक ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
पहले दिन मुकेश कुमार के छह विकेटों के बाद बांग्लादेश ए 252 रनों पर सिमट गई। शहादत हुसैन ने सर्वाधिक 80 जबकि जाकेर अली ने 62 रन बनाए थे।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।