बांग्लादेश ए पर पारी की हार का ख़तरा
पहली पारी में इंडिया ए की तरफ़ से लगे पांच अर्धशतक और एक शतक
मोहम्मद इसाम
08-Dec-2022
जयंत ने खेली 83 रन की पारी • Associated Press
बांग्लादेश ए 252 और 49/2 (शादमन 22*, मोमिनुल 4*, सौरभ 1-10), इंडिया ए 562/9 पारी घोषित (ईश्वरन 157, जयंत 83, मुस्फ़िक 3-129) से 261 रन पीछे
सिलेट में चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन 49 रन पर दो विकेट खोकर बांग्लादेश ए पारी की हार के ख़तरे से जूझ रही है। बांग्लादेश ए की टीम अब भी इंडिया ए के पहली पारी के 562 रन के विशाल स्कोर के सामने 261 रनों से पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं। इससे पहले बांग्लादेश ए ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे।
दिन का खेल शुरू होने पर मुस्फ़िक हसन ने विपक्षी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को 157 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ईश्वरन ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़े। इसके बाद जयंत यादव और सौरभ कुमार ने सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। सौरभ ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 55 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्हें हसन मुराद ने आउट किया।
इसके बाद जयंत ने उमेश यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। जब जयंत और उमेश आउट हुए तो नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज़ों नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने खूंटा गाड़ लिया। सैनी ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना पहला प्रथम श्रेणी अर्धशतक पूरा किया और मुकेश (23) के साथ 10वें विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की साझेदारी की। इंडिया ए ने अपनी पारी 562 रन पर घोषित की। इंडिया ए की पारी के दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगे।
बांग्लादेश ए के लिए स्पिनर मुराद और युवा तेज़ गेंदबाज़ मुस्फ़िक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सुमोन ख़ान को दो विकेट से संतोष करना पड़ा।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ए की टीम को ज़ाकिर हसन के रूप में पहला झटका लगा जब उमेश ने उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। महमुदुल हसन जॉय की ख़राब फ़ॉर्म जारी रही और वह भी 12 रन बनाकर सौरभ का शिकार हुए।
दिन का खेल ख़त्म होने पर शादमन इस्लाम 22 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि चार रन बनाकर मोमिनुल हक़ उनका साथ दे रहे हैं। चौथे दिन ज़िम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज़ मोमिनुल पर होगी, जो ख़ुद ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं