बांग्लादेश के बाद ज़िम्बाब्वे की नज़र भारत के ख़िलाफ़ उलटफेर करने पर
केएल राहुल और दीपक चाहर के पास अपनी मैच फ़िटनेस साबित करने का बढ़िया मौक़ा
ज़िम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज़ में मात दी • Associated Press
बड़ी तस्वीर
पिछली बार जब भारत ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था, भारतीय टीम के पास ऐसा कप्तान था जिसने टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी। वह एक मज़बूत भारतीय टीम नहीं थी और इस बार भी भारत अपनी सबसे मज़बूत टीम के साथ ज़िम्बाब्वे नहीं गया है। और तो और इस भारतीय टीम ने हालिया समय में सात कप्तानों का इस्तेमाल किया है।
हालिया फ़ॉर्म
ज़िम्बाब्वे हार, जीत, जीत, हार, हार (पिछले पांच मुक़ाबले, हालिया मैच सबसे पहले)
भारत जीत, जीत, जीत, जीत, हार
इन पर रहेगी नज़र
राहुल के अलावा टीम प्रबंधन की नज़र दीपक चाहर पर भी होगी। एक समय पर टी20 मैचों में भारत के प्रमुख गेंदबाज़ दीपक लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। चोटिल होने के बाद वह टी20 विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ में पीछे हो गए हैं। यह साफ़ नज़र आया एशिया कप के चयन के दौरान, जहां उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों में रखा गया है। प्रारूप भले ही अलग हो, यह मैच दीपक के लिए टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी साबित करने का बढ़िया मौक़ा है।
टीम न्यूज़
अपने पिछले वनडे मुक़ाबले में राहुल ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी की थी लेकिन टी20 विश्व कप में वह ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं। क्या टीम प्रबंधन उनके साथ शुरुआत करते हुए उन्हें मैच प्रैक्टिस देगा या फिर वह मध्य क्रम में खेलना जारी रखेंगे? शिखर धवन और शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज़ में वनडे सीरीज़ में ओपन किया था और वह सलामी साझेदारी को यहां पर बरक़रार रख सकते हैं। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में दीपक हुड्डा एकादश में तो ज़रूर होंगे, साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे में पदार्पण करने का अवसर मिल सकता है।
पिच और परिस्थितियां
बांग्लादेश के विरुद्ध तीनों मैचों में हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी। हालांकि शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद ज़रूर मिलेगी। 27 डिग्री के उच्चतम तापमान के साथ गुरुवार को मौसम के साफ़ रहने की उम्मीद है।
मज़ेदार आंकड़े
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।